भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल के दरवाजे पर उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 के उम्मीदवार धरना देकर बैठ गए हैं। सभी उम्मीदवार नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे हैं जो 1 सप्ताह पहले मिल जाने चाहिए थे। समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शनकारियों से मिलने के लिए कोई आधिकारिक पहल नहीं की गई थी। 

मध्यप्रदेश में 8500 चयनित शिक्षक नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं

मोहम्मद फैजल एवं उनके साथी अभ्यर्थियों ने भोपाल समाचार डॉट कॉम को ईमेल के माध्यम से बताया कि, शिक्षक भर्ती 2018 के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन द्वारा (स्कूल विभाग एवं जनजाति विभाग) की उच्च माध्यमिक- 2750 पद एवं माध्यमिक 6539 रिक्त पदों के अनुसार द्वितीय संयुक्त काउंसलिंग चयन प्रक्रिया सितम्बर 2022 में आयोजित की गई थी। चयनित शिक्षकों की अंतिम चयन सूची एवं शाला चयन की प्रक्रिया उच्च माध्यमिक शिक्षक-दिसंबर 2022 में एवं माध्यमिक शिक्षक- जनवरी 2023 में पूर्ण करा लिया गया था। परन्तु विभाग ने अभी तक नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया है। 

पहले कहा था कि मार्च के फर्स्ट वीक में नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे

हम सभी चयनित शिक्षकों के द्वारा पूर्व में 23 जनवरी, 05 फरवरी एवं 15 फरवरी 2023 को लोक शिक्षण संचालनालय और स्कूल शिक्षा मंत्री आवास भोपाल पहुंचकर नियुक्ति आदेश जारी करवाने का आग्रह किया जा चुका है, तो हमें विभाग के अधिकारियों द्वारा मार्च के प्रथम सप्ताह में नियुक्ति आदेश जारी करने की आश्वासन दिया गया था, परन्तु आज 13 मार्च हो गये लेकिन विभाग द्वारा नियुक्ति आदेश जारी नहीं किये गये। 

अब कह रहे हैं- ऊपर से आदेश नहीं आया है

अब विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन ऊपर से अनुमति नहीं मिली है। जैसे ही शासन द्वारा अनुमति मिलती है तो नियुक्ति आदेश जारी कर दिया जायेगा। विभाग एवं शासन की मंशा और सुस्त रैवये को लेकर हम लोगो के बीच असमंजस की स्तिथि बनी हुई है और हम सभी चयनित शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। जिसको लेकर हम सभी चयनित शिक्षक 13 मार्च 2023 से शांतिपूर्ण तरीके से लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) भोपाल के सामने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने के लिए मजबूर है जब तक विभाग हमारे नियुक्ति आदेश जारी नहीं करता है, तब तक सभी चयनित अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे।