20 March 2023

1 April Rules Change - all india news

1 April Rules Change : अप्रैल से देशभर मे नया नियम होगा लागू बहुत बडा बदलाव

E4you.in

1 April New Rules : अप्रैल महीने से नये बदलाव को सरकार द्वारा लागू करने की तैयारी मे है, ऐसे मे ज्यादातर नियमो मे सरकार बदलाव करेगे तो कुछ नियमो को सरकार द्वारा नए सिरे से लागू करने की तैयारी मे है, आप चाहे जिस किसी भी राज्यो के नागरिक है, आपको इन सभी बदलावो को ध्यान देना चाहिए और जारी किए गए नियमो के बारे मे आपको ठीक ढंग से बता होना बहुत ही जरुरी है। 31 मार्च से पहले कुछ अन्य कार्य भी है, जिन्हे समय रहते जल्द से जल्द निपटा लेना ज्यादा जरुरी है।

1 april new rules change

नई वित्त वर्ष में कई नियमों में बदलाव किया जाता है,  हर महीने की शुरुआत की तरह ही अप्रैल में भी कई नए नियम (New Rules From1 April 2023) लागू होने जा रहे हैं, ऐसे मे इनमे मुख्य बदलाव बिजली बिल, बैंकिंग सेक्टर, वाहन सेक्टर, जमीन जायदात, अगले महीने होने वाले बदलाव में गैस सिलेंडर के दाम (Gas cylinder prices), बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays),आधार-पैन लिंक (Aadhaar-PAN link) सहित कई चीजें शामिल हैं इसका सीधा असर आम जनता को पडेगा तथा अन्य बहुत से बडे बदलाव को श्रेणी मे रखा गया है। जिनके बारे मे नीचे बिन्दुवार बताया गया है।

April Rules Update

  • अप्रैल महीने मे गैस सिलेण्डर के नए रेट को लागू कर दिया जाएगा।
  • पेट्रोल डीजल की नई रेट लिस्ट मे भी कुछ बदलाव होगे।
  • अप्रैल 2023 में कुल 15 दिन बैंक बंद (Bank Closed) रहने वाले हैं।
  • 31 मार्च से पहले अगर आपने पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक (Pan Aadhaar link) नहीं काराया तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।
  • एक अप्रैल 2023 से सिर्फ छह डिजिट वाले हॉलमार्क ज्वैलरी की बिक पाएंगे.
  • ब्रोकर्स के सिस्टम में टेक्निकल ग्लिच पर SEBI ने एक्शन लिया है. 1 अप्रैल से API आधारित लॉगिंग एंड मॉनिटरिंग मैकेनिज्म लागू होगा.
  • एक अप्रैल से बनेंगी केवल BS6-II गाड़ियां।
  • एक अप्रैल के बाद महिंद्रा की मराजो, अल्टुरस जी4 और केयूवी100 कारों को भी शोरूम से हटा दिया जायेगा.