रीवा सतना सीधी सिंगरौली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ सहायिका की भर्ती निकाली गई है जिसकी जानकारी बिंदुवार निम्नलिखित है
- आंगनबाड़ी में प्रकाशित पदों की संख्या ऊपर इमेज में दी गई है।
- रीवा संभाग के जिलों में संचालित महिला एवं बाल विकास परियोजनाओं में आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं / आगनबाड़ी सहायिकाओं / मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पूर्णत: अस्थाई (मानसेवी) एवं मानदेय आधारित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु पात्र महिलाओं के जिलेवार निम्नानुसार आवेदन पत्र आमंत्रित किये गाएं है।
- आंगनबाड़ी केन्द्रवार / ग्रामवार / वार्डवार वास्तविक रिक्त पद की जानकारी एवं नियम, निर्देश शर्ते आवेदन पत्र का प्रारूप, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
महिला आवेदक अपने पूर्णत: भरे आवेदन-पत्र मय आवश्यक सहपत्रों सहित संबंधित जिले की बाल विकास परियोजना कार्यालय में विज्ञप्ति प्रकाशित दिनांक से 10 दिवस में शायं 05:00 बजे तक कार्यालय दिवस में निर्धारित प्रारूप में जमा कराकर प्राप्ति अभिस्वीकृति प्राप्त कर सकते है।
. जिलेवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं / आगनबाड़ी सहायिकाओं / मिनी आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवश्यक नियम / निर्देश आदि की जानकारी विभागीय वेबसाईड / ऑनलाईन पोर्टल, जिला कार्यालय एवं संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालयों में उपलब्ध है
. संभागीय संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास रीवा संभाग रीवा के पते पर प्रेषित आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा। रिक्त पदों एवं अन्य किसी विस्तृत जानकारी के संबंध में संबंधित जिला कार्यालय के दूरभाष पर जो विज्ञप्ति के अंतिम कालमों में अंकित है पर संपर्क किया जा सकता है।
•जिलेवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं / आंगनबाड़ी सहायिकाओं / मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि होना . संभव है। परियोजना अन्तर्गत अंतिम रूप से वास्तविक रिक्त पदों की संख्या एवं स्थान की जानकारी संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित की जायेगी