20 February 2023

शिक्षक भर्ती वर्ग 1 2 3 के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी नोटिफिकेशन देखें - Madhya Pradesh TET 2023

 कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा - 2023 एवं मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक), माध्यमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन वादन, नृत्य) तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक) एवं प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन वादन) के लिए पात्रता परीक्षा - 2023 हेतु नियमपुस्तिका जारी की गई थी, जिसमें विभागों द्वारा मूल्यांकन पद्धति के अंतर्गत ऋणात्मक मूल्यांकन का प्रावधान किया गया था ।


लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश, भोपाल के पत्र क्रं. यू.सी.आर. /252 / सी / 2023 / 296, दिनांक 13.02.2023 एवं आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश, भोपाल के पत्र क्रं. शि. स्था. 3 / 882/2023 / 3712, दिनांक 16.02.2023 के अनुसार उक्त परीक्षाओं के अंतर्गत सभी पदों की पात्रता परीक्षा की नियमपुस्तिका में उल्लेखित ऋणात्मक मूल्यांकन को विलोपित किया गया है ।


अतः विभागों से प्राप्त पत्रों के अनुक्रम में उक्त परीक्षाओं की नियमपुस्तिका में उल्लेखित ऋणात्मक मूल्यांकन से संबंधित समस्त कंडिकाएँ विलोपित मान्य होंगी।