30 January 2023

Ssc Mts Job Profile / Ssc एमटीएस का क्या काम होता है

एसएससी एमटीएस में कौन सी नौकरी मिलती है?

SSC MTS का फुल फॉर्म, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (कर्मचारी चयन आयोग) मल्टी-टास्किंग स्टाफ है. यह कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा है

एसएससी एमटीएस के अंतर्गत कौन सी नौकरियां आती हैं?

  • चौकीदार (चौकीदार)
  • माली (माली)
  • द्वारपाल।
  • ऑपरेटर।
  • चपरासी (फराश)
  • जमादार।

एसएससी एमटीएस में शामिल होने सभी उम्मीदवारों को चपरासी, चौकीदार, सफाई और माली आदि पदों पर कार्य करना होता है। SSC MTS उन सभी छात्रों के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है, जो सरकारी नौकरी पाने की तलाश में है। 

एमटीएस की नौकरी में क्या करना पड़ता है?

SSC MTS के अन्दर Peon (चपरासी), Daftary (दफ़तरी), Jamadar (जमादार), Junior generator Operator (जूनियर जनरेटर ऑपरेटर), Chowkidar (चौकीदार), सफाई वाला और माली की नौकरी मिलती है. शाम के बाद महिलाओं के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं ! ऊपर बताये गए प्रोफाइल के तहत SSC MTS वाले को ये सब काम करना पड़ेगा.

एमटीएस में सैलरी कितनी होती है?

एसएससी एमटीएस का बेसिक सैलरी 18000/- रुपये है और ग्रेड पे 1800/- रुपये तथा अन्य भत्ते को मिलाकर कुल सैलरी 25-30 हजार तक जाती है लेकिन उसमें सरकर के द्वारा पेंशन तथा बीमा हेतु कटौतियां भी की जाती हैं।

एमटीएस में कितनी उम्र चाहिए?

SSC MTS परीक्षा अब कुल 270 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 (SSC MTS Recruitment 2023 in Hindi) का पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

एमटीएस में क्या योग्यता होनी चाहिए?

SSC MTS 2023 Notification: शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10 वीं पास) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

यदि कोई उम्मीदवार आवेदन पत्र की प्राप्ति की अंतिम तिथि से पहले अर्हक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करता है, तो उसे आवेदन करने की अनुमति नहीं है।

एमटीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करें? / SSC MTS की तैयारी कैसे करे – SSC MTS ki taiyari kaise kare

एमटीएस परीक्षा में रीजनिंग से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है, इसलिए आप रीजनिंग के प्रश्नों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाये।

गणित विषय पर ज्यादा ध्यान दे गणित के सवालों को हल करे।

पेपर की तैयारी हेतु अच्छी बुक्स का प्रयोग करे यदि उचित समझे तो कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते है।


SSC MTS

Today's Latest Posts by: e4you-portal