Mp कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली पटवारी भर्ती के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि गुरुवार 19 जनवरी तक थी, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण लाखों अभ्यर्थी फार्म नहीं भर सके। अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद चयन मंडल बोर्ड ने तारीख बढ़ाकर 23 जनवरी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू की गई थी। अभी तक 7 लाख से अधिक आवेदन भरे जा चुके है।
जानकारी के मुताबिक पटवारी के 6 हजार 755 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। पहले जारी नोटिफिकेशन में 2 हजार 736 पदों पर पटवारी की भर्ती निकाली थी। बाद में
पद बढ़ा दिए गए थे। परीक्षा 15 मार्च 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। यह परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा, सागर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तक है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी गई है। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों 500 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा।