03 January 2023

MP उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा - Mp Tet Varg 2 Vacancy 2023 Online Form Date and Exam Date

मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि: 12/01/2023
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारम्भ तिथि: 12/01/2023


  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि: 27/01/2023
  • आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि: 01/02/2023

उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा 01 मार्च 2023, बुधवार से प्रारम्भ

उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा 2023 ऑनलाईन आवेदन कियोस्क के माध्यम से आनलाईन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपी आनलाईन का पोर्टल शुल्क रुपये 60/- देय होगा ।

इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20/- रु. देय होगा ।

नोट:- म.प्र.शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र क्रं. एफ 1-179/2018/20-1 भोपाल, दिनांक 03.01.2020 के अनुसार शिक्षा विभाग स्तर पर

विभागीय कार्यवाही हेतु “विभागीय शुल्क (ब)” बोर्ड द्वारा प्राप्त किया जाकर इस राशि को स्कूल शिक्षा विभाग को स्थानांरित किया जावेगा |

आनलाईन परीक्षा पद्धति समय सारणी  अभ्यर्थियों के लिये रिपोटिंग  महत्वपूर्ण निर्देश पढने का समय  उत्तर अंकित का समय  परीक्षा दिनांक परीक्षा की  एवं दिन
आनलाईन परीक्षा पद्धति समय सारणी  अभ्यर्थियों के लिये रिपोटिंग  महत्वपूर्ण निर्देश पढने का समय  उत्तर अंकित का समय  परीक्षा दिनांक परीक्षा की  एवं दिन