समूह-2 उप समूह- 3 स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2022
DOWNLOAD PDF
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल
"चयन भवन", मेन रोड नं. 1. चिनार पार्क ईस्ट भोपाल 462011 +91-755-2578801-02-03-04, Fax: +91-755-2550498,
website: www.peb.mp.gov.in, E-Complain Id : Complain.peb@mp.gov.in
समूह-2 उप समूह- 3 स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2022 परीक्षा संचालन एवं भर्ती नियम पुस्तिका ऑनलाईन आवेदन-पत्र आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि : 21-11-2022 आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारम्भ तिथि: 21-11-2022 परीक्षा दिनांक व दिन सीधी भर्ती / संविदा पदो हेतु रू.500/- प्रति प्रश्न पत्र रू. 250/- प्रति प्रश्न पत्र कोई शुल्क नहीं ऑनलाईन आवेदन कियोस्क के माध्यम से आनलाईन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपीआनलाईन का पोर्टल शुल्क रूपये 60/- देय होगा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिये ( केवल म.प्र. के मूल निवासियों के लिये ) सीधी भर्ती - बैकलॉग परीक्षा शुल्क अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिये आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 05-12-2022 आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि : 10-12-2022 10-02-2023 से प्रारम्भ
। इसके अतिरिक्त रस्टिर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20/- रू. देय होगा ।
आनलाईन परीक्षा पद्धति समय सारणी
परीक्षा दिनांक एवं दिन 10-02-2023 से प्रारम्भ परीक्षा की पाली प्रथम द्वितीय अभ्यर्थियों के लिये रिपोटिंग समय प्रात: 7:00 से 8:00 बजे तक दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक | महत्वपूर्ण निर्देश पढने का समय 08:50 से 09:00 बजे तक (10 मिनट) 02:20 से 02:30 बजे तक (10 मिनट) उत्तर अंकित का समय प्रातः 09:00 से 12:00 बजे तक (3:00 घंटे) दोपहर 02:30 से 05:30 बजे तक (3:00 घंटे)
टिप्पणी :
1. अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है ।
3. 2. मण्डलद्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेस, तथा पासपोर्ट में से कोई एक को चयनित कर सकता है। यु.आई.डी.ए.आई. (UIDAI) के द्वारा सत्यापित (Verify) होने पर ही ई आधार मान्य होगा । मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा। अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड / ई-आधार कार्ड /
आधार कार्ड की छायाप्रति / आधार नंबर / आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य हैं ।
4. परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है । अत: जिन अभ्यर्थियों का आधार नम्बर लॉक है वह परीक्षा दिनांक को परीक्षा केन्द्र पर उपस्थिति के पूर्व आधार अनलॉक करवाना सुनिश्चित करें ।
5. परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोटिंग समय तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके पश्चात विलम्ब से आने वाले अभ्यथियों को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी ।
6. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक डिवाईस यथा मोबाईल फोन, केल्कुलेटर, लॉग टेबल्स, एवं नकल पर्चा आदि का उपयोग पूर्णत: वर्जित है।
7. ऑनलाईन आवेदन पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाईन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अत: आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी। 8. परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 1
9. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी । 10. आवेदन-पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण मण्डल द्वारा नहीं किया जाकर नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान संबंधित विभाग द्वारा किया जाता है । अत : कम्प्युटर आधारित online परीक्षा में उम्मीदवारों की पात्रता (Eligibility) (पूर्णत प्रावधिक (Provisional) होगी |
11. उपरोक्त सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा ।
12. मध्यप्रदेश के विशेष आदिम जनजाति समुदाय जैसे बैगा, सहारिया / सहरिया एवं भारिया अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को अकार्यपालिक पदों के लिये अपने आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र संलग्न करते हुये हार्डकॉपी में निर्धारित (नियम पुस्तिका के प्रारूप-3 में) आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक मण्डल को न भेजते हुये सीधे संबंधित विभाग को पृथक-पृथक आवेदन प्रेषित करना होगा । मण्डल को प्रेषित आवेदन पत्र अमान्य माना जायेगा ।
13. विभाग के पद कार्यपालिक होने की स्थिति में भर्ती हेतु आदिम जनजाति, (बैगा, सहारिया / सहरिया एवं भारिया) के अभ्यर्थियों को परीक्षा से छूट का प्रावधान नहीं होगा वे अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन करें। (ऐसी स्थित में नियम पुस्तिका की बैगा, सहारिया एवं भारिया से संबंधित सभी कण्डिकायें विलोपित मान्य होगी । )
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 2
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र. चयन भवन, मेन रोड नं. 1, चिनार पार्क (ईस्ट), भोपाल - 462011 फोन नं. 0755-2578801, 02 फैक्स : 0755-2550498 website: www.peb.mp.gov.in, E-Complain Id : Complain.peb@mp.gov.in
समूह-2 उप समूह-3 स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2022 आयोजन के नियम एवं निर्देश विषय-सूची विवरण स.क्रं. अध्याय 1. 2. 3. 4 6 7 8 1 2 3 4 प्रारूप- 1 प्रारूप- 2 प्रारूप-3 समूह - 2 उप समूह - 3 स्वच्छता निरीक्षक, केमिस्ट एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा - 2022 विभागवार रिक्त पदों का विवरण तथा आरक्षण तालिका कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र. की परीक्षा संचालन संबंधी नियमावली परीक्षा का पाठ्यक्रम आनलाईन आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी का फोटो, हस्ताक्षर एवं स्वयं की हस्तलिपी पत्रक यात्रा देयक प्राप्ति के लिये स्वयं के बैंक खाता विवरण पत्रक मध्यप्रदेश के आदिम जनजाति समुदाय जैसे:- बैगा, सहारिया एवं भारिया जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन पत्र पृष्ठ क्र. 4-21 22-47 48-64 65 66 67 68
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 3
अध्याय 01 सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल भोपाल, दिनांक 4 अक्टूबर 2013
क्रमांक सी 3-10/2013/1/3 : : भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के परंतु द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए, मध्यप्रदेश के राज्यपाल, एतद्द्वारा, राज्य शासन के विभिन्न विभागों/संस्थाओं से संबंधित उन पदों पर, जिन्हें कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर रखा गया है, संयुक्त चयन परीक्षा के माध्यम से, भर्ती के लिए तथा मानदण्ड नियत करने के लिए निम्नलिखित नियम बनाते हैं, अर्थात् :
नियम
1. संक्षिप्त नाम तथा प्रारंभ -
(1.) इन नियमों का संक्षिप्त नाम “मध्यप्रदेश कनिष्ठ सेवा (संयुक्त अर्हता) परीक्षा नियम, 2013" है।
( 2 ) ये नियम मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशन की तारीख से प्रवृत्त होंगे।
2. परिभाषाऐं - इन नियमों में जब तक संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न
हो -
(क) “नियुक्ति प्राधिकारी “ से अभिप्रेत है वह प्राधिकारी जो कि संबंधित पद पर नियुक्ति करने के लिए सक्षम है;
(ख) “न्यूनतम अर्ह अंक" से अभिप्रेत है मध्यप्रदेश कनिष्ठ सेवा (संयुक्त अर्हता) परीक्षा में अर्ह होने के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक;
(ग) “सरकार" से अभिप्रेत है मध्यप्रदेश सरकार;
(घ) “राज्यपाल” से अभिप्रेत है मध्यप्रदेश के राज्यपाल;
(ड.) “संस्था” से अभिप्रेत है शासकीय विभागों द्वारा विनियमित विभिन्न
निगम/मण्डल/आयोग/बोर्ड/संस्थाऐं;
(च) "कनिष्ठ सेवा (संयुक्त अर्हता) परीक्षा" से अभिप्रेत है उन सभी पदों पर भरती के लिए, जिन्हें कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर रखा गया है, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र. द्वारा संचालित परीक्षा;
(छ) "सफल अभ्यर्थियों की सूची" से अभिप्रेत है मध्यप्रदेश कनिष्ठ सेवा (संयुक्त अर्हता) परीक्षा में न्यूनतम अर्ह अंक तक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की अवरोही क्रम में सूची;
(ज) "अन्य पिछड़े वर्गों" से अभिप्रेत है राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर यथा संशोधित अधिसूचना क्रमांक एफ-85/पच्चीस/484 दिनांक 26 दिसंबर, 1984 में यथाविनिर्दिष्ट नागरिकों के अन्य पिछड़े वर्ग;
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 4
(झ) "शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति" से अभिप्रेत है नि:शक्त व्यक्ति (समान अवसर अधिकार संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम, 1995 के उपबंधों के अधीन आने वाले व्यक्ति;
(ञ) "पद" से अभिप्रेत है राज्य के विभिन्न विभागों/संस्थाओं के वे समस्त पद जो कि लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर हैं;
(ट) "भर्ती वर्ष" से अभिप्रेत है संबंधित वर्ष की 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक की कालावधि;
(ठ) "अनुसूचित जाति" से अभिप्रेत है कोई जाति, मूलवंश या जनजाति अथवा ऐसी जाति, मूलवंश या जनजाति का भाग या उसमें का यूथ जिसे भारत के संविधान के अनुच्छेद 341 के अधीन मध्यप्रदेश राज्य के संबंध में अनुसूचित जातियों के रूप में विनिर्दिष्ट किया गया है;
(ड.) "अनुसूचित जनजाति" से अभिप्रेत है कोई जनजाति या जनजाति समुदाय अथवा ऐसी जनजाति या जनजाति समुदाय का भाग या उसमें का यूथ जिसे भारत के संविधान के अनुच्छेद 342 के अधीन मध्यप्रदेश राज्य के संबंध में अनुसूचित जनजातियों के रूप में विनिर्दिष्ट किया गया है;
(ढ) "राज्य" से अभिप्रेत है मध्यप्रदेश राज्य;
(ण) "उपक्रम" से अभिप्रेत हैं राज्य के मण्डलों, निगमों, आयोगों, स्वायत्तशासी निकायों, सोसाइटियों, सहकारी बैंकों के रूप में घोषित उपक्रम;
(त) "मण्डल” से अभिप्रेत है कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र. ;
3. लागू होना :- (1) ये नियम राज्य के सभी विभागों / संस्थाओं को लागू
होंगे।
(2) सरकारी विभागों, विभागाध्यक्षों तथा संस्थाओं के कार्यालयों से संबंधित सभी पदों को भरने के लिए चयन, मण्डल द्वारा, उसके द्वारा नियत मानदंडों के अनुसार किया जाएगा। सभी विभागों/संस्थाओं को ऐसे चयन, उनके स्वयं के स्तर पर या किसी अन्य अभिकरण के माध्यम से संचालित करवाया जाना प्रतिबंधित रहेगा।
( 3 ) इन नियमों में अभिव्यक्त उपबंधों का मध्यप्रदेश सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्त) नियम, 1961 पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं होगा।
4. विभागीय भरती नियमों को मान्यता प्रदान किया जाना वे समस्त उपबंध जो इन नियमों में जोड़े गए हैं, और जो वर्तमान में विभागीय भर्ती नियमों में समायोजित नहीं किए गए हैं, संशोधित किए जाएंगें और सभी विभागों द्वारा अपने विभागीय भर्ती नियमों में सम्मिलित किए जाएंगें और तब तक जब तक कि विभागीय भर्ती नियम संशोधित नहीं हो जाते इन नियमों के उपबंध संशोधित समझे जाएंगे। -
- 5. अर्हकारी अंक (1) मण्डल द्वारा संचालित परीक्षा में, केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के नाम सफल अभ्यर्थियों की सूची में सम्मिलित किए जाएंगे जिन्होनें समूहवार निर्धारित कुल अंकों में से न्यूनतम अंक प्राप्त किए हों। इस प्रयोजन हेतु अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा निःशक्तजन अभ्यर्थियों के
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 5
लिए 10 प्रतिशत तक अंकों की छूट देते हुए 40 प्रतिशत न्यूनतम अर्हता अंक होंगे। सा.प्र.वि. के आदेश क्रमांक सी-3-8/2016/1/3 भोपाल, दिनांक 22 सितम्बर, 2022 के अनुसार राज्य शासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम अर्हक अकों में 10% की छूट प्रदान की गई है, किंतु उम्मीदवारों का चयन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये बनाई गई सूची में से 'मेरिट' के आधार पर किया जावेगा।
(2) इन नियमो के अधीन संचालित परीक्षा के परिणामों में, अर्हकारी सूची में केवल पात्र अभ्यर्थियों को ही रखा जाएगा परंतु पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति का कोई अधिकार नहीं होगा जब तक कि .
(क) कोई विभाग/उपक्रम रिक्त पद के लिए से कोई मांग नहीं करता है ;
अभ्यर्थी का नाम मांगकर्ता विभाग / उपक्रम को भेज नहीं दिया जाता
है;
(ग) अभ्यर्थी ने नियुक्ति के लिए मण्डलद्वारा निर्धारित समस्त पात्रता को पूर्ण न कर लिया हो; और
(घ) विभाग ने अभ्यर्थी के पक्ष में नियुक्ति आदेश जारी न कर दिया हो ।
6. विस्तार -
(1) राज्य के सभी विभाग / उपक्रम उनकी रिक्तियों को मण्डलद्वारा अंतिम रूप प्रदान की गई सफल अभ्यर्थियों की सूची में से भरेंगे जिसमें यथा उल्लिखित भविष्य में सृजित किए जाने वाले पद भी सम्मिलित हैं।
(2) बोर्ड, पात्र अभ्यर्थियों के नाम, यदि उनके द्वारा ऐसी मांग की जाए तो सभी विभागों/संस्थाओ/निगमों/मण्डलों/आयोग/स्वायत्तशासी निकायों/सोसाइटियों/सहकारी बैंकों को भी अग्रेषित करेगा।
सेवा समूह - सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल के संशोधन परिपत्र क्रमांक 74, भोपाल दिनांक 16 फरवरी 2015 के अनुसार कंडिका 7 सेवा समूह में संशोधन किया गया है। विभिन्न पदों के लिए सेवा समूह, जिसके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी, नीचे दी गई तालिका में दिए गए अनुसार होंगे, अर्थात् -
तालिका स. क्र. 1. सेवा समूह समूह-2 उप समूह - 3 पद का संवर्ग/पदनाम समूह - 2 उप समूह - 3 स्वच्छता निरिक्षक, केमिस्ट एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा - 2022 श्रेणी तृतीय श्रेणी
7.
8. परीक्षा का आयोजन ऊपर कण्डिका 7 में उल्लिखित सेवा समूह - 2 उप समूह - 3 के लिए परीक्षा विभिन्न विभागों के लिए मण्डलद्वारा अंतिम रूप प्रदान किए गए पाठ्यक्रम के आधार पर प्रत्येक संवर्ग / पद के लिए आयोजित की जाएगी।
संयुक्त अर्हता परीक्षा योजना नीचे तालिका में दिए गए अनुसार होगी अर्थात् -
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 6
स.क्र. (1) 1. समूह (2) समूह - 2 उप समूह - 3 प्रश्न पत्र की कुल अंक कुल संख्या (3) तालिका ऑनलाईन परीक्षा पद्धति के लिये 01 (4) 200 प्रश्न पत्र का विवरण (5) (अ) सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य विज्ञान, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान (ब) संबंधित विषय आधारित प्रश्न अंक (6) 100 100
09. पात्रता की शर्तें यथा शैक्षणिक / तकनीकी/व्यावसायिक अर्हताएं :
9.1 अभ्यर्थी को उसके द्वारा अपना आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि को मांगकर्ता विभाग के विभागीय भरती नियमों के उपबंधों के अनुसार शैक्षणिक / तकनीकी/व्यावसायिक अर्हता धारण करना अनिवार्य होगा, इस प्रकार की योग्यता का उल्लेख मांगकर्ता विभाग द्वारा मण्डलको भेजे गए मांग पत्र में अनिवार्य रूप से करना होगा। पदों के विभिन्न समूहों की परीक्षा के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक अर्हता अनिवार्य होंगी, अर्थात् -
समूह-2 उप समूह-3 हेतु
अभ्यर्थियों ने विभागों के संबंधित भर्ती नियमों के अधीन यथा वांछित विषय में स्नातक
(क)
9.2 उपाधि उत्तीर्ण की हो । ( विभागो द्वारा निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हतायें ) । अभ्यर्थियों को आवेदित पद के लिए प्राथमिकता अंकित करनी होगी। यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा में अर्ह हो जाता है तथा मण्डल द्वारा उसकी अभ्यर्थियों की अनुशंसा की जाती है तथा यदि वह नियुक्ति के लिए निर्धारित मानदण्डों को पूर्ति नहीं करता है और उसे नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया जाता है तो ऐसी दशा में उसकी अभ्यर्थिता नामंजूर हो जाएगी और वह अन्य पद के लिए अहस्तांतरणीय होगी तथा इसका पूर्ण दायित्व संबंधित अभ्यर्थी का होगा न कि मण्डल का।
- 9.3 आयु सीमा उन समस्त पदों के लिए जिनके कि लिए मण्डल संयुक्त कनिष्ठ सेवा अर्हता परीक्षा आयोजित कर रहा है, न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष होगी। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़े वर्गो, विभागों/निगमों/मण्डलों/आयोगों/स्वायत्तशासी निकायों/होमगार्ड में कार्यरत शासकीय सेवकों तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 45 वर्ष होगी। अधिकतम आयु सीमा के सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी संशोधन लागू समझे जाएंगे। आयु सीमा की गणना भरती के चालू वर्ष की 1 जनवरी की स्थिति में की जाएगी :
नोट:- सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांक एफ 07-46-2021/आ.प्र./ एक भोपाल दिनांक 18 सितम्बर 2022 के अनुसार राज्य शासन की सेवाओं में सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों पर भर्ती हेतु कोविड-19 के कारण विगत तीन वर्षो से भर्ती परीक्षाऐं नियमित आयोजित नहीं की जा सकी है, अत: अभ्यर्थियों के हितो को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा दिसम्बर-23 तक अभ्यर्थियों की उपरोक्तानुसार अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्षो की छूट भरे जाने वाले पदों के संबंध में जारी प्रथम विज्ञापन में प्रदान किया गया है ।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 7
अधिकतम आयु सीमा गृह (पुलिस), आबकारी तथा जेल विभाग के कार्यपालक पदों के लिए लागू नहीं होगी। ऐसे विभागों के कार्यपालक पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा उनके भरती नियमों में विहित किए गए अनुसार लागू होगी :
परंतु यह और कि अधिकतम आयु सीमा में छूट जो कि शारीरिक रूप से विकलांग/भूतपूर्व सैनिक को प्रदान की जानी है, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों/दिशा निर्देशों के अनुसार होगी:
परंतु यह भी कि सभी प्रकार की छूट सम्मिलित करते हुए किसी भी स्थिति में किसी भी प्रवर्ग के लिए इस परीक्षा हेतु अधिकतम आयु सीमा 48 वर्ष (संविदाकर्मी को छोड कर ) से अधिक नहीं होगी।
9.4(1)
मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी आवेदकों के लिए आयु सीमा :
(1)
अभ्यर्थी की आयु की गणना 01 जनवरी 2022 से निर्धारित की जावेगी ।
(ii) सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन के पत्र क्रं. सी-3-11/12/1/3, दिनांक 03.11.2012 एवं पत्र क्र./ सी. 3-11/2012/3 भोपाल दिनांक 13 जनवरी 2016 में संशोधित आदेश क्र; सी 3-8/2016/3- एक भोपाल दिनांक 12 मई 2017 एवं सी 3-8/2016/1/3 भोपाल दिनांक 04 जूलाई 2019 के अनुसार निम्न संवर्गों के अंतर्गत आने वाले अभ्यार्थियों की आयु सीमा की गणना निम्नानुसार है :
क्र. 1 नोट:भर्ती का तरीका खुली प्रतियोगिता से सीधी भर्ती के भरे जाने वाले पदो के लिए अनु.जा., अनु. जनजा. अन्य पिछड़ा वर्ग, शासकीय / निगम/मण्डल/स्वशसी संस्था के कर्मचारियों / नगर सैनिक/ नि:शक्तजन/महिलाओ (अनारक्षित/आरक्षित) आदि के लिए सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर के तृतीय/ चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए न्यूनतम/ अधिकतम आयु सीमा (वर्ष में ) 18 से 40 18 से 45 ( अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट )
होगा ।
9.4(2) सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांक एफ 07-46-2021 /आ.प्र./एक भोपाल दिनांक 18 सितम्बर 2022 के अनुसार राज्य शासन की सेवाओं में सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों पर भर्ती हेतु कोविड-19 के कारण विगत तीन वर्षो से भर्ती परीक्षाऐं नियमित आयोजित नहीं की जा सकी है, अत: अभ्यर्थियों के हितो को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा दिसम्बर23 तक अभ्यर्थियों की उपरोक्तानुसार अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्षों की छूट भरे जाने वाले पदों के संबंध में जारी प्रथम विज्ञापन में प्रदान किया गया है ।
मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी आवेदकों को प्रोत्साहन स्वरूप दी जाने वाली छूटें :
9.5
(i) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति ( पूराना नाम आदिम जाति, हरिजन) एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पुरस्कृत दंपत्तियों के संवर्ग सहभागी को सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापन क्रं. सी3-10-85-3-1, दिनांक 29.06.1985 के संदर्भ में अधिकतम आयु सीमा में पाँच वर्ष की छूट दी जावेगी।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 8
(ii) विक्रम पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ियों को सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापन क्रं. सी-3-18- 85-3-1, दि. 03.09.1985 के संदर्भ में अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जावेगी।
(iii) किसी स्थिति में अधिकतम आयु 48 वर्ष (संविदाकर्मी को छोड कर ) से अधिक नहीं होगी।
9.6
मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी आवेदकों की आयु सीमा के संबंध में अन्य विवरण :
ऐसे उम्मीदवार, को जो कि छटनी किया गया शासकीय कर्मचारी हो, अपनी आयु में से उसके द्वारा पहले की गई सम्पूर्ण अस्थायी सेवा से अधिक से अधिक सात वर्ष की अवधि भले ही वह एक से अधिक बार की गई सेवाओं का योग हो, कम करने की अनुमति दी जायेगी, बशर्ते कि इसके परिणाम स्वरूप निकलने वाली आयु अधिकतम आयु सीमा से 3 वर्ष से अधिक न हो ।
स्पष्टीकरण :- शब्द "छटनी" किये गये शासकीय कर्मचारी से तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से है, जो अस्थायी
इस राज्य अथवा संघटक इकाई में से किसी भी इकाई की सरकारी सेवा में कम से कम छ: माह तक निरन्तर रहा हो तथा रोजगार कार्यालय में अपना पंजीयन कराने या सरकारी सेवा में नियोजन हेतु अन्यथा आवेदन करने की तारीख से अधिक से अधिक तीन वर्ष पूर्व कर्मचारियों की संख्या में कमी किये जाने के कारण सेवामुक्त किया गया था।
(ii) ऐसे उम्मीदवार को, जो भूतपूर्व सैनिक हो अपनी आयु में से उसके द्वारा पहले की गई समस्त सेवा की अवधि कम करने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते कि इसके परिणामस्वरूप जो आयु निकले वह अधिकतम आयु सीमा से तीन वर्ष से अधिक न हो।
स्परष्टीकरण :- शब्द “भूतपूर्व सैनिक" से तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से है, जो निम्नलिखित प्रवर्गों में से किसी एक प्रवर्ग में रहा हो तथा भारत सरकार के अधीन कम से कम छः माह की अवधि तक निरन्तर सेवा करता रहा हो तथा जिसका किसी भी रोजगार कार्यालय में अपना पंजीयन कराने या सरकारी सेवा में नियुक्ति के लिए अन्यथा आवेदन पत्र देने की तारीख से अधिक से अधिक तीन वर्ष पूर्व मितव्ययिता यूनिट (इकाई) की सिफारिषो के फलस्वरूप या कर्मचारियों की संख्या में सामान्य रूप से कमी किये जाने के कारण छटनी की गई हो अथवा जो आवश्यक कर्मचारियों की संख्या से अधिक (सरप्लस) घोषित किया गया हो :
(1) ऐसे भूतपूर्व सैनिक, जिन्हें समय पूर्व निवृत्ति - रियायतों (मस्टरिंग आउट कन्सेशन) के अधीन सेवा मुक्त किया गया हो,
(2) ऐसे भूतपूर्व सैनिक, जिन्हें दुबारा भर्ती किया गया हो, और
(क) नियुक्ति की अल्पकालीन अवधि पूर्ण हो जाने पर
(ख)
भर्ती संबंधी शर्तें पूरी होने पर सेवा मुक्त कर दिया गया हो,
( 3 ) मद्रास सिविल युनिट (इकाई) के भूतपूर्व कर्मचारी
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 9
(4) ऐसे अधिकारी (सैनिक तथा असैनिक) जिन्हें अनुबन्ध पूरा होने पर सेवामुक्त किया गया हो, जिसमें अल्पावधि सेवा में नियमित कमीशन प्राप्त अधिकारी भी शामिल हैं।
(5) ऐसे अधिकारी, जिन्हें अवकाश रिक्तियों पर छः माह से अधिक समय तक निरन्तर कार्य करने के बाद सेवा मुक्त किया गया हो ।
(6) ऐसे भूतपूर्व सैनिक, जो असमर्थ होने के कारण सेवा से अलग कर दिये गये हों।
(7) ऐसे भूतपूर्व सैनिक, जिन्हें इस आधार पर सेवा मुक्त किया गया हो कि अब वे सक्षम सैनिक न बन सकेंगे ।
(8) ऐसे भूतपूर्व सैनिक, जिन्हें गोली लग जाने, घाव आदि हो जाने के कारण चिकित्सीय आधार पर सेवा से अलग कर दिया गया हो,
वास्तविक विस्थापित स्वर्णकारों के अर्थात् उन स्वर्णकारों के मामले में भी जिनके पास श्रम विभाग के ज्ञापन क्रं. 3345-4005-सोलह, तारीख 6 मई 1963 के अनुसार पहचान पत्र हो, अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक की शिथिल की जा सकेगी।
ऐसा व्यक्ति जो 1.1.1963 के बाद रा. छ. सेना में पूर्णकालिक केडट अनुदेशक के रूप में भरती किया गया हो, अपनी प्रारंभिक वांछित सेवावधि की समाप्ति पर राष्ट्रीय छात्र सेना से निर्मुक्त होने पर अपनी वास्तविक आयु में से राष्ट्रीय छात्र सेना में की गई सेवा की अवधि घटा सकेगा, परंतु इसके परिणाम स्वरूप जो आयु निकले वह किसी विशिष्ट पद के लिए विहित अधिकतम आयु सीमा से तीन वर्ष से अधिक न हो।
टीप : (1) उपर्युक्त उल्लेखित आयु संबंधी रियायतों के अंतर्गत जिन उम्मीदवारों को चयन के योग्य माना गया हो वे यदि आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के बाद, चयन के लिए उपस्थित होने के पूर्व या पश्चात सेवा से त्याग-पत्र दे दें, तो वे नियुक्ति के पात्र नहीं होंगे तथापि यदि आवेदन पत्र भेजने के बाद उनकी सेवा अथवा पद से छंटनी हो जावे तो वे नियुक्ति के पात्र बने रहेंगे। अन्य किसी भी मामले में इन आयु सीमाओं में छूट नहीं दी जावेगी। विभागीय उम्मीदवारों को चयन के लिए उपस्थित होने के लिये नियुक्ति प्राधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त करनी होगी ।
(2) यदि कोई आवेदक प्रोत्साहन स्वरूप दी जाने वाली छूटों में से निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में छूट के लाभ के लिये एक से अधिक आधार रखता है, तो उसे अधिकतम लाभ वाले किसी एक आधार के लिये निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में ही छूट का लाभ प्राप्त होगा। यह छूट निर्धारित अधिकतम आयु सीमा के अतिरिक्त होगी। सभी प्रकार की छूट को शामिल करते हुए किसी भी स्थिति में किसी भी प्रवर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा इस परीक्षा हेतु 48 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
(ब) मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञाप क्रं. 524/575/2015/आप्र/एक भोपाल, दिनांक 25 जून 2015 के आधार पर भूतपूर्व सैनिक (राज्य की सिविल सेवाओं तथा
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 10
पदों, तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी में रिक्तियों का आरक्षण) नियम, 1985 के नियम-5 में निम्नानुसार प्रावधान है :
आयु-सीमा के संबंध में विशेषा उपबंध- राज्य की सिविल सेवाओं तथा पदों, तृतीय श्रेणी तथा चतुर्थ श्रेणी में किसी रिक्त स्थान पर चाहे वहर इन नियमों के अधीन आरक्षित हो या अनारक्षित हो, नियुक्ति के लिये प्रत्येक ऐसे भूतपूर्व सैनिक को जो संघ के सशस्त्र बलों में लगातार कम से कम छह मास तक सेवा में रहा हो, उसकी वास्तविक आयु में से ऐसी सेवा की कालावधि घटाने के लिये अनुज्ञात किया जाएगा यदि इसके परिणामस्वरूप आयु उस पद या सेवा के लिये, जिसके लिये वह नियुक्ति चाहता है, चिहित अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष से अधिक न हो, तो उसके में यह समझा जाएगा कि वह आयु सीमा से संबंधित शर्त को पूरा करता है । 66
सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल के संशोधन परिपत्र क्रमांक 74, भोपाल दिनांक 16 फरवरी 2015 के अनुसार कंडिका 10 में उपनियम-03 के पश्चात् निम्नलिखित उपनियम अंत: स्थापित किया गया है, जो निम्नानुसार है -
(क) विभिन्न विभागों के पदों एवं उनकी योग्यता आदि भिन्न-भिन्न रहती है, विषायवार परीक्षा आयोजन करने के कार्य को सुगम बनाने की दृटि से, कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र. संलग्न परिशिष्ट (कंडिका - 07 सेवा समूह) में अंकित समूहों में वर्णित उप समूहों के अनुसार परीक्षा आयोजित कर सकेगा, इसे साथ-साथ वर्णित पदों की वांछित योग्यता / अनुभव को विभागों की आवश्यकता को देखते हुए यदि किसी समूह के पद को अन्य समूह में रखते हुए परीक्षा आयोजित करता है वह कार्य भी कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र. कर सकेगा।
10 . अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया जाना
(1) मण्डल एक विज्ञापन जारी करके प्रत्येक समूह या पद के लिए प्रतिवर्ष संयुक्त परीक्षा आयोजित करेगा जिसमें आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख का उल्लेख किया जाएगा, अभ्यर्थी अपने आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाईन पद्धिति से प्रस्तुत करेंगे।
(2) संबंधित विभाग के नियत अंतिम तारीख के पश्चात् प्राप्त आवेदन निरस्त माने जाएंगे तथा मण्डल विभाग अभ्यर्थियों को कोई लिखित जानकारी देने का उत्तरदायी नहीं होगा। (बैगा, सहारिया/सहरिया एवं भारिया अभ्यर्थियों हेतु)
(3) अभ्यर्थी एक से अधिक पद के लिए विकल्प दे सकेगा और वह अपनी प्राथमिकता उल्लेखित कर सकेगा और विभाग/कार्यालय और पद के लिए भी अपना अधिमान चिंहित कर सकेगा।
(4) अभ्यर्थी पृथक् रूप से एक से अधिक समूह की परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेगा यदि उसके पास ऊपर वर्णित पद के लिए समुचित अर्हता हो । विभिन्न पदों के लिए उसे पृथक् आवेदन फार्म जमा करना होगा और समूहवार चयन परीक्षा में पृथक-पृथक उपस्थिति होना होगा।
11. मण्डल द्वारा परीक्षा परिणामों की घोषणा और सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी करना
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 11
(1) बोर्ड, सफल अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर उनकी एक संयुक्त सूची जारी करेगा जिसमें अनुसूचित जातियों/अनुसूचित जनजातियों / अन्य पिछड़े वर्गों/इ.डब्लू.एस./महिलाओं/ शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों / भूतपूर्व सैनिकों को खुली श्रेणी में रखा जाएगा।
(2) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग का कोई उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर अनारक्षित (ओपन) सूची में स्थान प्राप्त कर लेता है तो उसकी अनारक्षित श्रेणी में गणना की जायेगी और ऐसे उम्मीदवार को उसकी संबंधित आरक्षित प्रवर्ग की संख्या में नहीं जोड़ा जावेगा।
(3) आरक्षित श्रेणी का कोई अभ्यर्थी अनारक्षित पदों के विरूद्ध समायोजित किया जाएगा यदि वह बिना किसी छूट के अनारक्षित अभ्यर्थी के समान अर्ह पाया जाता है। ऐसे अभ्यर्थी को आयु संबंधी छूट प्राप्त नहीं होगी।
(4) आरक्षण का लाभ देते हुए संयुक्त खुली सूची जारी करने के पश्चात् अनुसूचित जातियों/अनुसूचित जनजातियों/अन्य पिछड़े वर्गों के सफल अभ्यर्थियों की पृथक-पृथक सूची जारी की जाएगी जिसमें संबंधित आरक्षित श्रेणी के पात्र अभ्यर्थियों के नाम होरिजेन्टल आरक्षण के अनुसार भी सम्मिलित किए जाएंगे।
(5) यदि आरक्षित श्रेणी का कोई अभ्यर्थी अर्थात् महिला / भूतपूर्व सैनिक/ शारीरिक रूप से नि:शक्त अभ्यर्थी जो अपनी योग्यता के आधार पर अनारक्षित श्रेणी में स्थान प्राप्त कर लेता है तो उसकी गणना अनारक्षित / बिना वर्ग / ओपन श्रेणी में की जाएगी। इसके बाद प्रवर्गवार सूची में अनारक्षित/अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण, संबंधित प्रवर्ग के अभ्यर्थी को ही दिया जाएगा। अनुसूचित जातियों/जनजातियों/अन्य पिछड़े वर्गों/महिलाओं, शारीरिक रूप से नि:शक्त व्यक्ति और भूतपूर्व सैनिक संबंधित श्रेणी कम्पार्टमेंट में स्थान प्राप्त कर सकेंगे।
(6) समान अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की आपसी सहवरिष्ठता लिखित परीक्षा में अंकों के आधार पर निर्धारित की जावेगी। लिखित परीक्षा में भी अंक समान होने पर आयु के आधार पर आपसी सहवरिष्ठता निर्धारित की जावेगी। यह आवश्यक नहीं है कि अन्तिम CUT-OFF मार्क पर समान अंक प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों को चयन सूची में लाया जावे।
12. नियुक्ति के लिए मण्डल की अनुशंसाऐं -
(1) मण्डल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नामों की, नियम 11 के अनुसार मूल रिक्तियों के पदों के अनुसार, संबंधित विभागों में नियुक्ति के लिए अनुशंसा करेगा।
(2) संबंधित विभाग अर्हता से संबंधित अपेक्षित दस्तावेजों का परीक्षण करेगा और मण्डल द्वारा भेजे गए अभ्यर्थियों के नामों की औपचारिकताएं पूरी करेगा तथा नियुक्ति आदेश जारी करेगा । नियमानुसार मण्डल द्वारा अभ्यर्थियों के दस्तावेजो का परीक्षण अथवा सत्यापन नहीं किया जाता है ।
(3) चयनित अभ्यर्थी को एक विभाग आवंटित किया जाएगा जहाँ अभ्यर्थी को नियुक्ति आदेश में उल्लेखित अंतिम तारीख तक पदभार ग्रहण करना होगा। ऐसा न करने पर संबंधित परीक्षा में उसकी अभ्यर्थिता स्वतः ही रदद् हो जाएगी।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 12
13. सफल अभ्यर्थियों की अंतिम सूची की विधिमान्यता की अवधि
(1) मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रय सी-3-9/2016/1-3 भोपाल दिनांक 10/10/2016 की कण्डिका 3 एवं 4 के अनुसार परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी सूची के (तब तक विभागों से प्राप्त जानकारी के आधार पर उपलब्ध कुल पद संख्या ) 15 प्रतिशत की प्रतीक्षा सूची बनाई जावेगी । ऐसी भर्ती परीक्षा की प्रतिक्षा सूची परिणाम घोषित होने से एक वर्ष अथवा नवीन परीक्षा परिणाम घोषित होने तक (जो भी पहले हो) प्रभावी रहेगी ।
(2) मण्डल, अंतिम सूची की विधिमान्यता की समाप्ति के 6 मास पूर्व तक आगामी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर देगा
परन्तु सफल अभ्यर्थियों की, नयी अंतिम सूची जारी होने की तारीख तक, यदि मण्डल ने संबंधित विभागों को अभ्यर्थियों के नाम भेज दिए हैं तो विभाग अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी कर सकेगा और नयी सूची पूर्व की सूची को प्रतिकूल रूप से प्रभावित नहीं करेगी।
(3) मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्र. एफ 3-17/2014/1/3 भोपाल, दिनांक 18 दिसम्बर, 2014 के द्वारा मण्डल की परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों को समय सीमा में नियुक्ति आदेश प्रदाय किये जाने संबंधी निर्देश दिये गये है । जिसके अन्तर्गत मण्डल के माध्यम से चयन सूची जारी होने के दिनांक से अधिकतम तीन माह के भीतर चयनित उम्मीदवारों के नियुक्ति आदेश जारी करना सुनिश्चत किया गया है ।
शासकीय सेवा में नियुक्ति के लिए विभिन्न वर्गों को प्राथमिकता 14.
सामान्य प्रशासन विभाग, भोपाल द्वारा जारी आदेश क्रमांक सी 3-9/2019/1/3 भोपाल, दिनांक 22 फरवरी 2022 के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र दिनांक 14/04/1972 के निर्देश में विभिन्न वर्गो को शासकीय सेवा मे नियुक्ति के लिए प्राथमिता क्रम एवं इनके साथ ही ज्ञाप क्रमांक 172/2184/1/3/8 दिनांक 27 फरवरी, 1982 के द्वारा जनगणना 1981 अतिशेष एवं ज्ञाप क्रमांक एफ सी-3-31-90-49-3 दिनांक सितंम्बर, 1990 निर्वाचन अतिशेष कर्मचारियों की प्राथमिकता निम्नानुसार निर्धारित की गई है :
01 हाल के भारत-पाक संघर्ष में अपंग हुए सैनिकों को हाल के भारत-पाक संघर्ष में मृत सैनिकों के प्रत्येक सैनिक के परिवार के अधिक से अधिक 2 आश्रित व्यक्तियों को 02 03 04 05 06 07 08 भूतपूर्व सैनिको (Demobilised Defence forces Personnel Exservicemen – other ranks ) को निर्वाचन के अतिशेष कर्मचारी अतिशेष कर्मचारियों को जनगणना 1981 के अतिशेष कर्मचारी कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों को राष्ट्रीय छात्र (NCC) के उम्मीदवारों को जिनके पास "सी" एवं "डी" प्रमाण-पत्र ए-1 ए-2 ए-3 बी बी बी - 1 बी-2 सी-1
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 13
09 वर्मा एवं सिलोन से आये हुए भारतीय नागरिकों को -
सी-2
2. कंडिका 1 में उल्लेखित वर्गीक की सूची में राजस्व विभाग के अन्तर्गत कार्यरत सेक्शन राईटर्स को सम्मिलित किया जाता है ।
3. मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के असाधरण राजपत्र क्रमांक सी 3-10/2013/1/3 दिनांक 04 अक्टूबर 2013 से राज्य शासन अंतर्गत स्वीकृत सभी कनिष्ठ पदों पर चयन म.प्र. कनिष्ठ सेवा (संयुक्त अर्हता) परीक्षा नियम 2013 अंतर्गत म.प्र. कर्मचारी चयन बोर्ड, भोपाल द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाना नियत किया गया है ।
4. कंडिका 3 में उल्लेखित परीक्षा की अनिवार्यता को दृष्टिगत रखते हुये शासकीय सेवा में नियुक्ति के लिए विभिन्न वर्गो को प्राथमिकता दिए जाने के विषय में अब राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि -
4.1 कंडिका 1 में उल्लेखित वर्गों के पारस्परिक प्राथमिकता क्रम को समाप्त किया जाता है ।
4.2 कंडिका 1 एवं 2 में उल्लेखित वर्गों के उम्मीदवारों को म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित की जाती है ।
4.3 कंडिका 1 एवं 2 में उल्लेखित वर्गों के उम्मीदवारों को म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा में प्राप्त प्राप्तंक में 5 प्रतिशत अतिरिक्त अंक प्रदान किये जायेंगे ।
15. प्रमाण पत्रों का सत्यापन तथा नियुक्ति की प्रक्रिया -
(1) परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की अंतिम सूची के आधार पर विभाग, शैक्षणिक, तकनीकी और व्यावसायिक अर्हताओं की उपाधि / पत्रोपाधि/प्रमाणपत्रों का सत्यापन करेगा।
(2) सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार नियुक्ति के संबंध में आवश्यक कार्रवाई, अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों, चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करना सम्बन्धित विभाग का दायित्व होगा । नियमानुसार मण्डल द्वारा अभ्यर्थियों के दस्तावेजो का परीक्षण अथवा सत्यापन नहीं किया जाता है ।
( 3 ) संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों को आरक्षण के लाभ हेतु न्यूनतम पांच वर्ष की संविदा सेवा का प्रमाण पत्र |
(4) सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया ई.डब्लू.एस. का प्रमाण पत्र ।
16. आरक्षण
(1) मध्यप्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1994 ( क्रमांक 21 सन् 1994) उपबंधों एवं मध्यप्रदेश राजपत्र 530 दिनांक 24 दिसम्बर 2019 के अनुसार, अभ्यर्थियों के लिए निम्नलिखित लंबवत (वर्टीकल) आरक्षण लागू होगा अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अन्य पिछड़े वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 20 प्रतिशत 16 प्रतिशत 27 प्रतिशत 10 प्रतिशत
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2
उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022 Page 14
परन्तु जिला स्तर के पदों पर, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी जिलेवार आरक्षण रोस्टर लागू होगा। सम्पुर्ण एवं अधिक जानकारी हेतु सामान्य प्रशासन विभाग की Websitehttp://gad.mp.gov.in को देखे ।
(2) क्षैतिज आरक्षण
(क) मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) क्र 454 दिनांक 17 नवम्बर 2015 के अनुसार मध्यप्रदेश सिविल सेवा ( महिलाओं की नियुक्ति के लिए विशेष उपबंध) नियम, 1997 नियम 3 में उप नियम (1) के स्थान पर निम्नलिखित उप नियम स्थापित किया गया
किन्ही सेवा नियमों में, किसी बात के होते हुए भी, राज्य के अधीन सेवा में सीधी भर्ती के प्रक्रम पर समस्त पदों के ( वन विभाग को छोड़कर) तैंतीस ( 33 प्रतिशत) प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगे तथा उक्त आरक्षण समस्तर और प्रभागवार (होरिजेन्टल एण्ड कम्पार्टमेंटवाइज) होगा ।
(ख) सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल, के आदेश क्र. एफ 8/4/2001/आप्र/एक(पार्ट) भोपाल, दिनांक 03/07/2018 के अनुसार दिव्यांगजन को दिव्याजन अधिकार अधिनियम, 2016 की धारा 34 तथा मध्यप्रदेश दिव्यांगजन अधिकार नियम, 2017 के नियम 12 के तहत प्रत्येक सरकारी स्थापन में सीधी भर्ती के प्रक्रम में भरे जाने वाले द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणीकी लोक सेवाओं एवं पदों में दिव्यांगों के लिए 6 प्रतिशत आरक्षण निम्नानुसार किया गया है :
1. दृष्टिबाधित और कमदृष्टि,
बहरे और कम सुनने वाले,
1.5 प्रतिशत
(VH)
(LD)
(EH)
2.
(3) संविदा कर्मियों हेतु नियम
1.5 प्रतिशत
3. लोकोमीटर डिसेबिलिटी जिसमें सम्मिलित है, सेरेब्रल पाल्सी,
1.5 प्रतिशत
कुष्ठ रोग मुक्त, बौनापन, एसिड अटेक पीडित, मस्कुलर डिस्ट्राफी
4. ऑटिज्म, बौद्धिक दिव्यांगता स्पेसिफिक लर्निग डिसेबिलिटी और मानसिक बीमारी और बहुविकलांगता
(MD)
1.5 प्रतिशत
परन्तु यह आरक्षण संबंधित विभाग द्वारा नि:शक्त या शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए पहचाने और चिन्हित किए गए पदों के लिए दिया जाएगा।
(ग) मध्यप्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा ( तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी की रिक्तियों में आरक्षण) नियम, 1985 के अनुसार क्रमश: तृतीय श्रेणी, के लिए 10 प्रतिशत तथा चतुर्थ श्रेणी के लिए 20 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण प्राप्त होगा।
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के आदेश क्रमांक सी 5-2/2018/1/3 भोपाल, दिनांक 05 जून 2018 के अनुसार राज्य शासन के विभिन्न विभागों एवं राज्य रोजगार गारंटी परिषद, समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022 Page 15
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
राज्य/जिला स्वास्थ्य समिति एवं म.प्र. सर्वशिक्षा अभियान मिशन में संविदा पर नियुक्ति अधिकारियों/ कर्मचारियो को नियमित पदो पर नियुक्ति प्राप्त करने के अवसर प्रदान किए जाने हेतु निम्नानुसार दिश निर्देश जारी किए जाते है, संविदा अधिकारियों/कर्मचारियों का आशय है वर्तमान अथवा पूर्व में संविदा पर कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी :
3.1
प्रत्येक विभाग के भर्ती किए जाने वाले पदों में 20 प्रतिशत पद संविदा पर नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए आरक्षित रहेंगे, किन्तु इस नीति के अतंर्गत आरक्षण सुविधा का एक बार लाभ लेकर नियुक्ति प्राप्त कर लेने (joining) उपरांत पुन: लाभ की पात्रता नहीं होगी ।
3.2
इस आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्न संविदा सेवक पात्र होंगे :
3.3 सीधी भर्ती का रिक्त पद जिस श्रेणी का है उसी श्रेणी में आवेदक न्यूनतम 05 वर्ष तक संविदा पर नियुक्त रहा हो । 05 वर्ष की यह अवधि रिक्त पदों पर आवेदन करने के दिनांक को पूर्ण होना चाहिए | इस आशय का प्रमाण-पत्र उसे प्रस्तुत करना होगा । यह प्रमाण-पत्र यथा स्थिति जिला स्तर पर अथवा राज्य स्तर के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा।
3.4
सेवा-नियमों में प्रश्नाधीन नियमित पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक अर्हता तथा अन्य सुसंगत अनुभव जो वॉछित है, उन्हें वह पूर्ण करता हो ।
3.5 यदि किसी संविदा सेवक ने विभिन्न पदों पर कार्य किया है तो उसकी कुल संविदा सेवा 05 वर्ष की होना चाहिए । अगर उसने विभिन्न श्रेणी के पदो पर संविदापर कार्य किया है तो 05 वर्ष की उपरोक्त अवधि की गणना पूर्ण होने पर वह उस श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेगा जो इस 05 वर्ष में निम्नतम श्रेणी का था ।
3.6 अगर किसी शासकीय सेवक को संविदा के पद से किसी अवधि में हटा दिया गया हो तथा उसे पुनः उसी पद पर अथवा किसी अन्य पद पर संविदा पर नियुक्ति प्राप्त हो गई हो तो 05 वर्ष की संविदा सेवा की अवधि की गणना सेवा से पृथक रहने की अवधि को घटा कर की जाएगी ।
3.7 किसी भी विभाग में कार्यरत संविदा पर नियुक्ति सेवक अन्य किसी भी विभाग के द्वारा विज्ञप्त पद पर आवेदन कर सकेगा जिसके लिए वह अर्हता रखता हो यह आवश्यक नहीं है कि जिस विभाग में संविदा पर सेवक नियुक्त है उसी विभाग में उसे नियमित किए जाने के अवसर दिए जाएं।
3.8 राज्य शासन में नियमित नियुक्ति होने पर उन्हे पूर्व की संविदा सेवाओं का किसी भी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा ।
3.9 संविदा कर्मियों के लिए आरक्षित किए गए सीधी भर्ती के नियमित पदों पर पारदर्शी एवं प्रतिस्पर्धात्मक प्रक्रिया के माध्यम से चयन होगा । इस चयन प्रक्रिया में नियुक्तिकर्ता विभाग द्वारा न्यूनतम कटऑफ अंक निर्धारित किए जाएंगे ।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 16
3.10 संविदा सेवक एक अथवा उससे अधिक श्रेणी के संविदा पदों पर नियुक्त रहा हो सकता है । ऐसी स्थिति में जिस श्रेणी के नियमित पद पर वह नियुक्ति का आवेदन करता है उसके समकक्ष एवं उच्चतर श्रेणी के संविदा पर वह जितने वर्ष कार्यरत रहा उतने वर्ष की छूट उसे निर्धारित अधिकतम आयु-सीमा में मिलेगी । यह छूट सहित अधिकतम आयु आवेदन दिनांक अथवा पद की भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति में निर्धारित दिनांक को 55 वर्ष से अधिक नहीं होगी ।
3.11 नियुक्ति की प्रक्रिया में अनुसूचित जाति / जनजाति/ पिछड़ा वर्ग के आरक्षण नियमों का पालन होगा ।
3.12 विभागों का इस नीति के अनुरूप अपना प्रशासकीय सेटअप तथा भर्ती नियमों में यथोचित परिवर्तन करने होंगे । यहाँ आवश्यक हो वहाँ भर्ती में प्रतिबंध से आवश्यक छूट भी प्राप्त की जावेगी । किसी विभाग द्वारा संविदा अधिकारियो/कर्मचारियों के संबंध में यदि कोई सुविधा पूर्व से प्रदत्त की जा रही हो तो वह यथावत् रख सकेगा ।
(4) मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय के परिपत्र क्रमाक 0711/2019/आ.प्र./एक दिनांक 22 नवम्बर, 2019 द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(ई.डब्लू.एस.) के लिए सीधी भर्ती के प्रकरण पर उद्भूत होने वाली रिक्तियों 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है ।
(5) (क) समस्त प्रकार आरक्षित प्रवर्गों की गणना तथा अध्यपेक्षा के प्रारूप में ऐसे आरक्षित पदों के ब्यौरों का उल्लेख करने का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभाग पर होगा। मण्डल द्वारा पदों की संख्या की गणना नहीं की जाएगी यदि गणना में कोई त्रुटि पाई जाती है तो मण्डल इसके लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
(ख) शारीरिक रूप से विकलांग या नि:शक्त अभ्यर्थियों में नि:शक्तता की प्रतिशतता का सत्यापन चिकित्सीय बोर्ड द्वारा किया जाएगा और भूतपूर्व सैनिकों की दशा में निदेशक, सैनिक कल्याण बोर्ड मध्यप्रदेश द्वारा किया जाएगा और सत्यापन की प्रक्रिया विभाग/विभागाध्यक्ष/संस्था द्वारा ही की जाएगी बोर्ड द्वारा नहीं ।
(ग) उपरोक्त सभी प्रकार के आरक्षण के संबंध में आरक्षित प्रवर्गों को विभिन्न प्रकार की इट/शिथिलता इस निमित्त लागू अधिनियमों तथा नियमों के उपबंधों के अनुसार दी जाएगी।
(घ) परीक्षा का अंतिम परिणाम आने के पूर्व भर्ती में आरक्षण के संबंध में यदि म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कोई संशोधन किया जाता है तो नवीन संशोधन का पालन किया जाएगा एवं तदसमय लागू आरक्षण अनुसार परीक्षा परीणाम जारी किया जावेगा ।
3.13 सामान्य प्रशासन विभाग, भोपाल द्वारा जारी आदेश सी-5-2/2018/1-3 (पार्ट फाईल) भोपाल दिनांक 18/10/2022 के अनुसार उपरोक्त बिन्दु 16 (3) के परिपालन में संविदा हेतु आरक्षित 20 प्रतिशत पदों पर होरिजेन्टल आरक्षण लागू होता है अत: पर्याप्त
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 17
संख्या में संविदा कर्मियों की उपलब्धता न होने पर शेष पदों को रोस्टर अनुसार गैर संविदा के अभ्यर्थियों से भरा जावेगा ।
17. आवेदन शुल्क -
आवेदन शुल्क का विनिश्चय मण्डल की कार्यपालक समिति द्वारा किया जाएगा जिसमें परीक्षा शुल्क भी सम्मिलित होगा। शुल्क में छूट जो कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को लागू हैं, मध्यप्रदेश के उन मूल निवासियों को ही लागू होगी जिन्हें सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग का घोषित किया गया है :
परन्तु अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्गों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में सम्मिलित किया गया समझा जाएगा
परन्तु यह और कि ऐसे अभ्यर्थी जो अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं और क्रीमी लेयर मे आते हैं, आरक्षण के लाभ, आयु सीमा में छूट या इस प्रवर्ग के लिए किसी अन्य लाभ के लिए पात्र नहीं होंगे।
18 यात्रा भत्ता
(1) सामान्य प्रशासन विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार उनके यात्रा व्ययों की प्रतिपूर्ति की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थियों को, जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं तथा अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़े वर्गों के रूप में सरकार द्वारा अधिसूचित किए गए हैं एवं ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाणित किया गया हो, को परीक्षा केन्द्र में ही परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उनके यात्रा व्ययों की प्रतिपूर्ति की जाएगी। आवेदन की अंतिम तारीख के पश्चात् आरक्षित प्रवर्ग के अभ्यर्थियों की सूची यात्रा व्ययों का अनुमानित आधार पर निर्धारण करने के लिए संबंधित विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रा व्ययों के लिए हकदार होने की दृष्टि से अभ्यर्थी को सरकार के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र दस्तावेजी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करना होगा जो स्वप्रमाणित होगा और जिसकी एक प्रति संलग्न करेगा तभी अभ्यर्थी को यात्रा व्यय की प्रतिपूर्ति संबंधित विभाग द्वारा की जाएगी।
(2) मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग के आदेश क्रमांक एफ 1-2/2013/नियम/चार भोपाल दिनांक 29 जून 2015 के द्वारा परीक्षा एवं प्रशिक्षण के लिये आने वाले परीक्षार्थियों को यात्रा व्यय (विशेषत: आरक्षित श्रेणी के ) का भुगतान केवल ई-भुगतान पद्धति से ही किये जाने के निर्देश दिये गये है । सभी अभ्यर्थी संलग्न प्रारूप-2 में अपना बैंक खाता विवरण आवश्यक रूप से साथ लेकर आएं ।
19. परीक्षा केन्द्र -
परीक्षा केन्द्रो का निर्धारण मण्डल के माप दण्डों अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर किया गया जावेगा ।
20. निरर्हता -
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 18
(1) मण्डल अभ्यर्थी की केवल वह जन्मतिथि स्वीकार करेगा जो हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी या किसी अन्य समकक्ष प्रमाण पत्र पर उल्लेखित है जो वास्तविक जन्मतिथि का उल्लेख करता है। आवेदन पत्र में एक बार जन्म तिथि का उल्लेख हो जाने पर, किसी भी स्थिति में जन्म तिथि में परिवर्तन के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा और ऐसा आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। मण्डल ऐसे रद्द कर दिए गए आवेदन के लिए परीक्षा फीस लौटाने के दायित्वाधीन नहीं होगा।
(2) (क) कोई पुरूष अभ्यर्थी, जिसका विवाह केवल इस कारण पंजीकृत नहीं हो सका हो कि उसकी एक से अधिक जीवित पत्नियाँ हैं या जिसकी पत्नी जीवित है और वह पुनर्विवाह कर लेता है, ऐसी किसी भी सेवा में नियुक्ति के लिए तब तक पात्र नहीं होगा जब तक कि सरकार का यह समाधान न हो जाए कि ऐसा करने के लिए कोई विशेष कारण या औचित्य है और इसके लिए सरकार द्वारा ऐसे पुरुष अभ्यर्थी को इस नियम से छूट दी जा सकेगी।
(ख) कोई महिला अभ्यर्थी, जिसका विवाह केवल इस कारण से पंजीकृत नहीं हो सका हो कि उसके पति की एक से अधिक जीवित पत्नियाँ हैं या उसकी एक पत्नी जीवित है और वह पुनर्विवाह कर लेती है ऐसी किसी भी सेवा में नियुक्ति के लिए तब तक पात्र नहीं होगी जब तक कि सरकार का यह समाधान न हो जाए कि ऐसा करने के लिए कोई विशेष कारण या औचित्य है और इसके लिए सरकार द्वारा ऐसी महिला अभ्यर्थी को इस नियम से छूट दी जा सकेगी।
(ग) कोई अभ्यर्थी सेवा में नियुक्ति के लिए पात्र होगा यदि समय-समय पर यथासंशोधित मध्यप्रदेश सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्तें) नियम, 1961 के नियम 6 के उपबंधों के अनुसार 26 जनवरी, 2001 के पश्चात् उसे कोई तीसरी संतान नहीं होती है।
21. अभ्यर्थी की मानसिक और शारीरिक स्थिति .
उम्मीदवार का मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिये और उसमें ऐसा कोई शारीरिक दोष नहीं होना चाहिए जिससे उसके द्वारा विशेष कर्तव्यों का निर्वहन प्रतिकूलत: प्रभावित हो सकता हो, यदि कोई उम्मीदवार जो ऐसा चिकित्सा परीक्षा के पश्चात् जो यथास्थिति, शासन या नियुक्ति प्राधिकारी विहित करें, इन अपेक्षाओं के अनुसार संतोषजनक न पाया जाए, नियुक्त नहीं किया जायेगा, केवल ऐसे उम्मीदवारों का चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा, जिनके संबंध में नियुक्ति के लिए विचार किये जाने की संभावना हो
22. आवेदनों का रद्द किया जाना
ऐसे आवेदन जो अपूर्ण हैं और जो विहित प्रारूप में नहीं हैं या जिनके साथ परीक्षा शुल्क नहीं है, रद्द कर दिए जाएंगे तथा मण्डल का विनिश्चय अंतिम होगा।
23. अभ्यर्थी द्वारा आरक्षण का दावा -
(1) आरक्षण का दावा कर रहा अभ्यर्थी, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया समुचित और विधिमान्य जाति प्रमाणपत्र प्रस्तुत करेगा।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 19
आरक्षण का दावा कर रहे अभ्यर्थी के पास मध्यप्रदेश के किसी जिले के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र होगा और वह मण्डल या नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा मांग किए जाने पर मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगा। यदि अभ्यर्थी ऐसा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में असफल रहता है तो ऐसी अभ्यर्थिता या चयन का दावा रद्द हो जाएगा। ऐसे रद्दकरण का दायित्व केवल अभ्यर्थी का होगा। (2)
(3) ऐसे भूतपूर्व सैनिकों को, जो आयु में शिथिलीकरण का दावा कर रहे हैं, उनके मंत्रालय या उस कार्यालय द्वारा जहां अंतिम उपस्थिति दर्ज की हो, जारी किया गया मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा जिसमें पदभार ग्रहण करने की तारीख तथा रक्षा सेवाओं से उसकी सेवानिवृत्ति की तारीख का उल्लेख हो, यदि उसे मितव्ययिता इकाई द्वारा अतिशेषा घोषित करने की अनुशंसा के आधार पर सेवोन्मुक्त किया गया है तो उसके रोजगार कार्यालय में पंजीयन की, यदि कोई हो, सत्यापित प्रति आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत की जाएगी।
24. अभ्यर्थिता रद्द करने के लिए आधार -
किसी अभ्यर्थी की, जो निम्नलिखित किन्हीं आधारों पर दोषी पाया जाता है, अभ्यर्थिता रद्द हो जाएगी, जिसने -
(क) आनलाईन (लिखित) परीक्षा में किसी भी रीति में इस प्रकार सहयोग अभिप्राप्त किया है जिससे उसकी अभ्यर्थिता प्रभावित हुई है; या
(ख)
प्रतिरूपण किया हो; या
किसी व्यक्ति से प्रतिरूपण का कार्य करवाया हो; या
अभिलेखों को कूटरचित किया हो या ऐसे अभिलेख प्रस्तुत किया गए हों जो रूपांतरित किए गए हों; या (घ)
(ड) ऐसे विवरण दिए हों, जिसमें ऐसी तात्विक जानकारी छिपाई गई हो, जो कि चयन के लिए आवश्यक हो; या
(च)
किसी अन्य अनियमित या अनुचित साधन के साथ परीक्षा में भाग लिया हो; या
परीक्षा कक्ष में किन्हीं अनुचित साधनों का उपयोग किया हो या उपयोग करने का प्रयास किया हो; या (छ)
(ज) परीक्षा कक्ष में परीक्षा के कार्य में लगे हुए अधीक्षक को कोई शारीरिक क्षति की धमकी दी हो या धमकी दिलवाई हो; या
(झ) प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी को दिए गए दिशा निर्देशों या आदेश और परीक्षा कक्ष में अधीक्षक या किसी अन्य कर्मचारी द्वारा दिए गए मौखिक निर्देश का उल्लंघन किया हो; या
(ञ) परीक्षा कक्ष में इस प्रकार दुरव्यव्हार किया हो जो आपराधिक अभियोजन के लिए उसे उत्तरदायी ठहराता हो ।
25. नागरिकता एवं स्थाई निवासी के संबंध में :
पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार
(1)
(क) भारत का नागरिक हो ।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 20
(ग)
नेपाल का नागरिक हो सकता है ।
(ग) यदि (ख) हो तो म.प्र. सिविल सेवा भर्ती नियम 1961 के लागू नियम के अन्तर्गत प्रमाण पत्र दिया जाना आवश्यक है ।
नोट:- किसी ऐसे उम्मीदवार को जिसके मामले में पात्रता का प्रमाण पत्र आवश्यक हो इस बात के अध्यधीन अंतिम रूप से नियुक्त किया जा सकेगा कि राज्य शासन द्वारा म.प्र. सिविल सेवा भर्ती नियम 1961 के अनुसार उसके पक्ष में आवश्यक प्रमाण पत्र अंतत: जारी कर दिया जाए। ऐसे अभ्यर्थी जो मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी नहीं हैं, सिर्फ अनारक्षित/ओपन के अंतर्गत रिक्त पदों हेतु ही अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे आवेदकों को आरक्षण अथवा आयु सीमा में छूट का कोई भी लाभ नहीं मिलेगा । (II)
26. मध्यप्रदेश शासन,सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, के पत्र क्र. सी 3-5-2015-3-एक भोपाल, दिनांक 31 जुलाई, 2015 के अनुसार मण्डल के माध्यम से आयोजित होने वाली परीक्षाओं हेतु न्यूनतम अर्हता के अतिरिक्त वांछनीय अनुभव व वांछनीय योग्यता या उसके आधार पर वरीयता दिये जाने का उल्लेख विभागों द्वारा नहीं किया जाए । इसके अतिरिक्त पदों का विवरण भेजते समय उक्त पदों हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाये ।
27. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की फीस प्रति पूर्ति
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की फीस प्रतिपूर्ति की राशि भुगतान संबंधित विभाग अपने बजट में नवीन मद सृजित कर कर्मचारी म.प्र. चयन मण्डल, भोपाल को फीस की प्रतिपूर्ति का भुगतान किए जाने का प्रावधान का प्रस्ताव विभागीय बजट में समाविष्ट करेंगे ।
28. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश क्रमांक सी-3-9/2016/1/3 भोपाल, दिनांक 10/10/2016 के की कण्डिका क्रमांक 2 के बिन्दु क्रमांक 5 के अनुसार भर्ती परीक्षा के पद संख्या एवं विभागों के नाम घटाये- बढाये जा सकेंगे ।
29. म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासनविभाग के परिपत्र दिनांक सी. 3-13/2019/3/एक दिनांक 12 दिसम्बर, 2019 के अनुसार वेतनमान के न्यूनतम का प्रथम वर्ष 70 प्रतिशत द्वितिय वर्ष 80 प्रतिशत एवं तृतिय वर्ष 90 प्रतिशत राशि के रूप में देय होगी। परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर वेतनमान में वेतन दिया जाना प्रारम्भ किया जाएगा ।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 21
स. क्र. 01 | निगम, सागर 02 03 06 प्राथमिकता क्रम हेतु विभाग का नाम, जिनमें पद रिक्त है कार्यालय नगर पालिका निगम, सिंगरौली (म.प्र.) 04 कार्यालय नगर पालिका निगम, इंदौर (म.प्र.) 05 कार्यालय नगर पालिका निगम, भोपाल (म.प्र.) कार्यालय नगर पालिका निगम रीवा (म.प्र.) कार्यालय नगर पालिका 07 निगम, सतना (म.प्र.) आयुक्त, नगर पालिका 08 | निगम, ग्वालियर (म.प्र.) कार्यालय नगर पालिका 09 निगम, कटनी (म.प्र.) 10 11 कार्यालय नगर पालिका निगम, खण्डवा (म.प्र.) कार्यालय नगर पालिका मध्यप्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, पर्यावरण परिसर, ई संचालक, संचालनालय आयुष, भोपाल आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं 12 नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, भोपाल पोस्ट कोड 01 02 03 04 05 06 07 08 09 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 अध्याय विभागवार रिक्त पदों का विवरण सीधी भर्ती एवं संविदा के रिक्त पदों का विवरण भर्ती का प्रकार सीधी भर्ती संविदा प्रकार बैकलॉग भर्ती का प्रकार सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती बैकलॉग के रिक्त पदों का विवरण भर्ती का श्रेणीवार उपलब्ध पद संख्या EWS अजा. अजजा 00 00 09 सीधी भर्ती सीधी भर्ती अना. 119 01 अना. 00 श्रेणीवार उपलब्ध पद संख्या EWS अजा. अजजा 30 00 पद केमिस्ट स्वच्छता निरीक्षक स्वच्छता निरीक्षक स्वच्छता निरीक्षक स्वच्छता निरीक्षक केमिस्ट स्वच्छता निरीक्षक केमिस्ट स्वच्छता निरीक्षक केमिस्ट स्वच्छता निरीक्षक केमिस्ट स्वच्छता निरीक्षक केमिस्ट स्वच्छता निरीक्षक प्रयोगशाला सहायक रसायनज्ञ लेब असिस्टेंट औषधि निरीक्षक सहायक औषधि विश्लेषक/औषधि विश्लेषक/विज्ञान - 02 49 00 सहायक सहायक लोक विश्लेषक / रसायनज्ञ ग्रेड-2 / सहायक रसायनज्ञ सहायक माईक्रोबॉयोलोजिस्ट अना. 01 01 02 01 12 02 11 01 02 01 00 01 01 02 05 01 13 10 42 00 03 01 86 00 00 00 00 अपिव कुल 01 10 श्रेणीवार उपलब्ध पद संख्या EWS अजजा 03 g 6 08 0 0 4 8 8 g 00 8 8 8 88 8 : 02 00 00 00 02 07 02 00 00 00 00 00 04 03 01 अपिव 00 93 00 19 अजा. 00 00 00 00 05 01 03 00 01 00 01 00 04 00 00 02 03 00 07 06 01 00 34 कुल 333 01 00 00 01 02 00 00 00 00 00 00 00 00 00 00 03 04 00 09 07 02 00 28 अपिव 00 02 00 01 08 01 06 00 01 00 02 01 05 00 02 05 05 00 11 09 02 01 62 कुल 01 03 02 03 30 04 22 01 04 01 03 02 19 01 04 17 21 01 44 35 09 02 229 पद की स्थिति कार्यपालिक/ अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक कार्यपालिक अकार्यपालिक तकनीकि अकार्यपालिक तकनीकि अकार्यपालिक तकनीकि
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 22
संचालनालय वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली, भोपाल संचालनालय पेंशन, 14 भविष्य निधि एवं बीमा, भोपाल संस्थागत वित्त 15 संचालनालय, म.प्र. भोपाल 13 16 18 कोष एवं लेखा, संचालक संचालनालय 17 मत्स्योद्योग प्रक्षेत्र भोपाल 19 आयुक्त, मध्यप्रदेश भोपाल एम.पी. स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, म.प्र. भोपाल 1. भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित भोपाल 2. इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित इन्दौर 3. उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित उज्जैन 4. ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित ग्वालियर 5. जबलपुर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित जबलपुर 6. बुंदेलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित सागर कार्यालय नगर पालिका निगम, जबलपुर (म.प्र.) 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 सीधी भर्ती संविदा भर्ती संविदा भर्ती (बैकलांग ) सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती बैकलांग सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती सीधी भर्ती पेज नम्बर Page-22 Page-23 महायोग सहायक प्रोग्रामर सहायक प्रोग्रामर सहायक प्रोग्रामर सहायक प्रोग्रामर सिस्टम मैनेजर मत्स्य निरिक्षक मत्स्य निरिक्षक वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक/विरिष्ठ तकनीशियन (गु.नि.) प्रयोगशाला सहायक वरिष्ठ सहायक (गु.नि.) डेयरी डाक असिस्टेंट कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक कनिष्ठ डेरी डाक सहायक वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक/विरिष्ठ तकनीशियन (गु.नि.) डेयरी डाक असिस्टेंट कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक/विरिष्ठ तकनीशियन (गु.नि.) डेयरी डाक असिस्टेंट कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक प्रयोगशाला सहायक वरिष्ठ सहायक (गु.नि.) अना. 86 34 120 प्रयोगशाला सहायक वरिष्ठ सहायक (गु.नि.) कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक केमिस्ट स्वच्छता निरीक्षक पेज योग EWS 19 11 30 अजा. 5 00 34 15 49 01 00 01 00 03 00 02 00 01 02 01 03 05 02 04 00 01 01 02 01 03 34 00 28 23 51 01 00 00 01 00 01 01 01 00 00 श्रेणीवार उपलब्ध पद संख्या अजजा 00 00 01 00 02 11 00 00 00 00 03 01 00 01 02 00 01 00 02 03 00 01 01 00 00 00 00 00 15 अपिव 62 32 94 00 00 00 00 02 09 01 02 01 01 00 01 01 02 01 00 00 01 00 00 23 कुल 229 115 344 01 00 01 00 04 02 00 01 02 01 03 01 01 04 00 01 01 01 01 01 01 01 32 01 01 01 01 08 09 09 05 07 03 08 03 07 14 03 08 03 02 02 05 02 06 115 अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक कार्यपालिक कार्यपालिक अकार्यपालिक आकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक अकार्यपालिक
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 23
भर्ती के पदों का वर्गवार विवरण
1. कार्यालय नगर पालिका निगम, सागर (म.प्र.)
कार्यालय नगर पालिका निगम, सागर ( म.प्र. ) पत्र क्रमांक 1076 दिनाक 16/12/2021 एवं 29/09/22 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 01 सीधी भर्ती - केमिस्ट - कुल 01 पद (अकार्यपालिक)
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग ओपन 01 00 00 00 00 01 निल महिला 00 00 00 00 भूतपूर्व सैनिक ओपन महिला 00 00 00 00 00 00 00 00 योग 01 00 00 00 00 01 दिव्यांग निरंक
वेतनमान - 28700-91300
शैक्षणिक योग्यता -
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञानं एक विषय के साथ बी.एस.सी उत्तीर्ण
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 02 सीधी भर्ती - स्वच्छता निरीक्षक कुल 03 पद (अकार्यपालिक)
सक्र. श्रेणी 1. अनारक्षित (UR) 2. ई.डब्लू.एस. 2. अनुसूचित जाति (SC) 3. अनुसूचित जनजाति (ST) 4. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग निल ओपन महिला 01 00 00 00 02 03 888888 00 00 00 00 00 00 भूतपूर्व सैनिक ओपन महिला 00 00 00 00 00 00 00 00 00 00 00 00 योग 01 00 00 00 02 03 दिव्यांग निरंक
वेतनमान - 28700- 91300
शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से बी. एस. सी. एवं स्वच्छता विषय में डिप्लोमा
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 24
2. कार्यालय नगर पालिका निगम, खण्डवा (म.प्र.)
कार्यालय नगर पालिका निगम, खण्डवा (म.प्र.) पत्र क्रमांक 344 दिनाक 22/01/2022 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 03 सीधी भर्ती - स्वच्छता निरीक्षक कुल- 02 पद (अकार्यपालिक)
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग ओपन 02 00 00 00 00 02 भूतपूर्व सैनिक महिला ओपन महिला 00 00 00 00 00 00 निल 888888 00 00 00 00 00 00 888888 00 00 00 00 योग 02 888888 00 00 00 00 02 दिव्यांग निरंक
वेतनमान - 28700- 91300 शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से बी. एस. सी. एवं स्वच्छता विषय में डिप्लोमा
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 25
3. कार्यालय नगर पालिका निगम, सिंगरौली, जिला - सिंगरौली (म.प्र.)
कार्यालय नगर पालिका निगम, सिंगरौली, जिला - सिंगरौली (म.प्र.) पत्र क्रमांक 4554 दिनाक 21/01/2022 एवं पत्र क्रमांक 5612 दिनाक 28/02/2022 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 04 सीधी भर्ती - स्वच्छता निरीक्षक कुल 03 पद (अकार्यपालिक)
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग निल भूतपूर्व सैनिक ओपन महिला ओपन महिला 00 01 00 00 01 01 03 88888 888888 00 00 00 00 00 888888 00 00 00 00 योग 01 00 00 01 01 03 दिव्यांग निरंक
वेतनमान - 28700-91300 शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से बी. एस. सी. एवं स्वच्छता विषय में डिप्लोमा
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 26
4. कार्यालय नगर पालिका निगम, इंदौर (म.प्र.)
कार्यालय नगर पालिका निगम, इन्दौर म.प्र. का पत्र क्रमांक 4632 दिनांक 22/01/2022 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 05 सीधी भर्ती - स्वच्छता निरीक्षक कुल 30 पद (अकार्यपालिक)
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग ओपन 09 02 04 02 05 22 निल भूतपूर्व सैनिक महिला ओपन महिला 03 01 01 00 03 08 888888 00 00 00 00 00 00 888888 00 00 योग 12 03 05 02 08 30 दिव्यांग दिव्यांगों की कुल 01 रिक्तियों में से 00 VH 01 EH 00 LD एवं 00 MD निशक्तजन के लिये आरक्षित है । जिस श्रेणी का निशक्तजन इन पदों लिये चयनित होगा उसे उसी श्रेणी हेतु मान्य किया जायेगा यह पद प्रत्येक श्रेणी की बिना वर्ग / ओपन रिक्तियों में समाहित है ।
वेतनमान - 5200-20200 + 2800 गेड पे शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से बी. एस. सी. एवं स्वच्छता विषय में डिप्लोमा
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 27
5. कार्यालय नगर पालिका निगम, भोपाल (म.प्र.)
कार्यालय नगर पालिका निगम, भोपाल (म.प्र.) पत्र क्रमांक 764 दिनाक 12/11/2021 एवं पत्र क्रमांक 33 दिनाक 22/01/2022 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 06 सीधी भर्ती केमिस्ट कुल- 04 पद (अकार्यपालिक)
सक्र. 1. 2. 2. 3. अनुसूचितजनजाति(ST) 4. अन्यपिछड़ावर्ग(OBC) अनारक्षित(UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचितजाति (SC) श्रेणी योग निल ओपन महिला ओपन 01 01 00 01 00 00 02 00 00 00 01 02 भूतपूर्वसैनिक महिला 00 00 00 00 00 00 888888 00 00 00 00 00 00 योग 02 898988 00 01 00 01 04 दिव्यांग निरंक
वेतनमान - 28700 - 91300
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान एक विषय के साथ बी.एस.सी. उत्तीर्ण
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 07 सीधी भर्ती - स्वच्छता निरीक्षक कुल 22 पद (अकार्यपालिक)
सक्र. श्रेणी 1. अनारक्षित (UR) 2. 2. ई.डब्लू.एस. अनुसूचितजाति (SC) 3. अनुसूचितजनजाति(ST) 4. अन्यपिछड़ावर्ग(OBC) योग ओपन 05 01 02 00 02 10 निल 01 01 00 08 भूतपूर्वसैनिक महिला ओपन महिला 04 02 00 00 4 5 6 888 6 8 885 3 00 00 00 03 00 01 योग 11 02 03 00 06 22 दिव्यांग दिव्यांगों की कुल 01 रिक्तियों में से 01 VH 00 EH 00LD एवं 00 MD निशक्तजन के लिये आरक्षित है । जिस श्रेणी का निशक्तजन इन पदों लिये चयनित होगा उसे उसी श्रेणी हेतु मान्य किया जायेगा यह प्द प्रत्येक श्रेणी की बिना वर्ग/ ओपन रिक्तियों में समाहित है ।
वेतनमान - 28700- 91300
शैक्षणिक योग्यतामान्यता प्राप्त संस्था से बी. एस. सी. एवं स्वच्छता विषय में डिप्लोमा
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 28
6. कार्यालय नगर पालिका निगम, रीवा (म.प्र.)
कार्यालय नगर पालिका निगम, रीवा (म.प्र.) पत्र क्रमांक 5593 / स्थापना / न.पा.नि. / 2021 दिनाक 20/11/2021 एवं पत्र क्रमांक 1112-1/ स्थापना / न.पा.नि. / 2022 दिनाक 28/02/2022 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड-08 सीधी भर्ती केमिस्ट कुल- 01 पद (अकार्यपालिक)
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचितजाति(SC) अनुसूचितजनजाति (ST) अन्यपिछड़ावर्ग(OBC) योग वेतनमान28700 - 91300 ओपन 01 00 00 00 00 01 भूतपूर्वसैनिक महिला ओपन महिला 00 00 00 00 00 00 00 00 00 00 00 00 00 00 00 00 00 00 निल योग 01 00 00 00 00 01 दिव्यांग निरंक
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान एक विषय के साथ बी. एस. सी. उत्तीर्ण
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 09 सीधी भर्ती- स्वच्छता निरीक्षक कुल- 04 पद (अकार्यपालिक)
सक्र. श्रेणी 1. अनारक्षित (UR) 2. ई.डब्लू.एस. 2. अनुसूचितजाति (SC) 3. अनुसूचितजनजाति(ST) 4. अन्यपिछड़ावर्ग(OBC) योग निल भूतपूर्वसैनिक 00 01 ओपन महिला ओपन महिला 02 00 01 04 888888 00 00 00 00 00 00 00 888888 00 00 00 00 00 योग 02 00 01 00 01 04 दिव्यांग निरंक
वेतनमान- शैक्षणिक
2870091300 योग्यतामान्यता प्राप्त संस्था से बी. एस. सी. एवं स्वच्छता विषय में डिप्लोमा
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 29
7. कार्यालय नगर पालिका निगम, सतना (म.प्र.)
कार्यालय नगर पालिका निगम, सतना (म.प्र.) पत्र क्रमांक 323/स्थापना/न.पा.नि./2021 दिनाक 07/09/2021 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 10 सीधी भर्ती- केमिस्ट कुल- 01 पद (अकार्यपालिक)
सक्र. अनारक्षित(UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचितजाति (SC) 1. 2. 2. 3. अनुसूचितजनजाति(ST) 4. अन्यपिछड़ावर्ग(OBC) योग श्रेणी निल ओपन महिला 01 00 00 00 00 01 888888 00 00 00 00 00 00 भूतपूर्वसैनिक ओपन महिला 00 00 00 00 00 00 888888 योग 01 00 00 00 00 01 दिव्यांग निरंक
वेतनमान - 28700 - 91300 शैक्षणिक योग्यतामान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान एक विषय के साथ बी.एस.सी. उत्तीर्ण
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 11 सीधी भर्ती- स्वच्छता निरीक्षक - कुल 03 पद (अकार्यपालिक)
सक्र. 1. 2. ई.डब्लू.एस. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) योग अनुसूचितजाति(SC) अनुसूचितजनजाति (ST) अन्यपिछड़ावर्ग(OBC) 02 03 00 88888 00 निल भूतपूर्वसैनिक ओपन महिला ओपन महिला 00 00 00 01 00 00 00 00 00 888888 888888 00 00 00 00 योग 00 00 01 00 02 03 दिव्यांग निरंक
वेतनमान - 28700- 91300
शैक्षणिकयोग्यता
मान्यता प्राप्त संस्था से बी. एस. सी. एवं स्वच्छता विषय में डिप्लोमा
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 30
8. कार्यालय आयुक्त, नगर पालिका निगम, ग्वालियर (म.प्र.)
कार्यालय आयुक्त, नगर पालिका निगम, ग्वालियर (म.प्र.) पत्र क्रमांक 38 दिनाक 21.01.2022 एवं पत्र क्रमांक 94 दिनाक 26.02.2022 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 12 सीधी भर्ती – केमिस्ट कुल-02 पद (अकार्यपालिक)
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग ओपन 01 00 5 88 85 8 888888 00 00 01 02 निल भूतपूर्व सैनिक महिला ओपन महिला 00 00 00 00 00 888888 00 00 00 00 888888 योग 01 00 00 00 01 02 दिव्यांग निरंक
वेतनमान - 28700- 91300
शैक्षणिक योग्यता -
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान एक विषय के साथ बी.एस.सी. उत्तीर्ण
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 13 सीधी भर्ती - स्वच्छता निरीक्षक कुल 19 पद (अकार्यपालिक)
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग ओपन 04 02 03 00 04 13 निल महिला 03 00 01 00 01 05 ओपन 01 00 00 भूतपूर्व सैनिक 01 महिला 00 00 19 00 योग 08 02 04 00 05 19 दिव्यांग निरंक
वेतनमान - 28700- 91300 शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से बी. एस. सी. एवं स्वच्छता विषय में डिप्लोमा
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 31
9. कार्यालय नगर पालिक निगम, कटनी (म.प्र.)
कार्यालय नगर पालिक निगम, कटनी (म.प्र.) पत्र क्रमांक 865, दिनाक 21/01/2022 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 14 सीधी भर्ती- केमिस्ट कुल- 01 पद ( अकार्यपालिक)
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. वेतनमान श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग निल ओपन महिला 01 00 00 00 00 01 888888 00 00 00 00 00 00 भूतपूर्व सैनिक महिला 00 ओपन 00 00 00 00 00 00 888888 00 00 योग 01 00 00 00 00 01 दिव्यांग निरंक
- 28700- 91300
शैक्षणिक योग्यता -
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान एक विषय के साथ बी.एस.सी. उत्तीर्ण
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 15 सीधी भर्ती - स्वच्छता निरीक्षक कुल- 04 पद (अकार्यपालिक)
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग वेतनमान - 28700-91300 शैक्षणिक योग्यता - निल ओपन महिला 02 00 00 00 02 04 888888 00 00 00 00 00 ओपन 00 00 00 00 00 भूतपूर्व सैनिक महिला 00 00 00 00 योग 02 00 00 00 02 04 मान्यता प्राप्त संस्था से बी. एस. सी. एवं स्वच्छता विषय में डिप्लोमा
दिव्यांग
निरंक
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 32
10. मध्यप्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, पर्यावरण परिसर, ई-5, अरेरा कॉलोनी, भोपाल (म.प्र.)
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, भोपाल (म.प्र.) पत्र क्रमांक 2715 दिनाक 12/07/2022 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 16 सीधी भर्ती - प्रयोगशाला सहायक कुल 17 पद (अकार्यपालिक)
निल भूतपूर्व सैनिक श्रेणी संविदा कर्मी हेतु महिला ओपन महिला ओपन महिला योग अनारक्षित (UR) 01 ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. ओपन 02 01 01 02 01 07 01 5555 01 01 01 05 00 00 00 00 01 01 01 5 88885 01 01 00 00 00 01 02 888888 00 00 00 00 01 01 05 02 02 03 05 17 दिव्यांग दिव्यांगों की कुल 01 रिक्तियों में से 00 VH 00EH 00 LD एवं 01 MD निशक्तजन के लिये आरक्षित है। जिस श्रेणी का निशक्तजन इन पदों लिये चयनित होगा उसे उसी श्रेणी हेतु मान्य किया जायेगा यह पद प्रत्येक श्रेणी की बिना वर्ग/ओपन रिक्तियों में समाहित है।
वेतनमान - 25300- 80000 शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.सी की उपाधि |
पोस्ट कोड- 17 सीधी भर्ती - रसायनज्ञ कुल- 21 पद
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. ओपन 04 01 02 02 02 11 महिला _ ठ ठ ठ ठ 84 01 01 01 01 00 04 निल भूतपूर्व सैनिक श्रेणी संविदा कर्मी हेतु ओपन महिला ओपन महिला 00 अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग 00 00 00 00 01 01 01 6 88886 00 00 01 01 00 00 01 01 03 (अकार्यपालिक) 888866 00 00 00 01 01 योग 07 02 03 04 05 21 दिव्यांग दिव्यांगों की कुल 02 रिक्तियों में से 01 VH 01 EH 00 LD एवं 01 MD निशक्तजन के लिये आरक्षित है । जिस श्रेणी का निशक्तजन इन पदों लिये चयनित होगा उसे उसी श्रेणी हेतु मान्य किया जायेगा यह पद प्रत्येक श्रेणी की बिना वर्ग/ ओपन रिक्तियों में समाहित है।
वेतनमान - 36200-114800
शैक्षणिक योग्यता -
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जीव विज्ञान/पर्यावरण विज्ञान/वनस्पति शास्त्र/रसायन शास्त्र विषय में स्नातक उपाधि ।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 33
11. संचालनालय, आयुष,
भोपाल (म.प्र.)
63 संचालक, संचालनालय, आयुष, आधार तल " डी " विंग, सतपुड़ा भवन, भोपाल (म.प्र.) पत्र क्रमांक एफ-01/22/डी. टी. एल. / 10 भोपाल दिनाक 14/01/2022 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 18 सीधी भर्ती - लेब असिस्टेंट कुल- 01 पद
(अकार्यपालिक) निल भूतपूर्व सैनिक श्रेणी योग महिला ओपन महिला अनारक्षित (UR) 01 00 ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) 00 अनुसूचित जनजाति (ST) 00 00 00 सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग ओपन 01 00 00 00 00 01 888888 00 00 00 00 888888 00 00 00 00 01 00 00 00 00 01 दिव्यांग निरंक
वेतनमान – 19500-62000 शैक्षणिक योग्यता - विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से केमेस्ट्री एवं बॉटनी विषय सहित बी.एस.सी. उपाधि ।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 34
12. आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन (म.प्र.)
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, ईदगाह हिल्स, भोपाल (म.प्र.) पत्र क्रमांक एक/स्था 2/41-7/2020/7077 भोपाल दिनाक 29/12/2021 एवं 2/41-7/2020/876 भोपाल दिनांक 11/02/2022 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 19 सीधी भर्ती - औषधि निरीक्षक - कुल 44 पद (कार्यपालिक)
निल भूतपूर्व सैनिक संविदा कर्मी हेतु श्रेणी ओपन अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. ओपन 06 02 03 04 05 20 महिला 03 01 02 S 02 03 11 01 00 01 01 01 04 महिला ओपन महिला 00 00 00 00 00 00 02 01 01 01 01 06 01 5 885 | 2 4 6 8 = 00 00 01 5 3 01 03 योग 13 04 07 09 44 दिव्यांग दिव्यांगों की कुल 05 रिक्तियों में से 00 VH 02 EH 03 LD एवं 00 MD निशक्तजन के लिये आरक्षित है । जिस श्रेणी का निशक्तजन इन पदों लिये चयनित होगा उसे उसी श्रेणी हेतु मान्य किया जायेगा यह पद प्रत्येक श्रेणी की बिना वर्ग/ओपन रिक्तियों में समाहित है।
वेतनमान - 36200- 114800 (मैट्रिक्स लेवल 9)
शैक्षणिक योग्यता -
विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से फार्मेसी या फार्मास्यूटिकल सांइस या क्लीनिकल फार्माकोलोजी में विशेषज्ञता के साथ मेडिसिन या माइक्रो बॉयोलोजी में डिग्री |
टीप:- ऐसे व्यक्ति को औषधि निरीक्षक नियुक्त नहीं किया जाएगा जिसका औषधि/कॉस्मेटिक विनिर्माण आयात या बिक्री में कोई वित्तीय हित हो ।
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, ईदगाह हिल्स, भोपाल (म.प्र.) पत्र क्रमांक एक/स्था 2/41-14/2020/6499 भोपाल दिनाक 08/12/2021 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड - 20 सीधी भर्ती - सहायक औषधि विश्लेषक/औषधि विश्लेषक / विज्ञान सहायक- कुल 54 पद
(अकार्यपालिक तकनिकी)
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग ओपन 04 01 02 03 04 14 निल 01 00 01 01 01 04 01 01 01 01 01 भूतपूर्व सैनिक संविदा कर्मी हेतु महिला ओपन महिला ओपन महिला 03 00 01 00 02 00 02 00 02 00 10 00 05 01 688858 00 00 00 01 02 योग 10 03 06 07 09 35 दिव्यांग दिव्यांगों की कुल 02 रिक्तियों में से 00 VH 01 EH 01 LD एवं 00 MD निशक्तजन के लिये आरक्षित है । जिस श्रेणी का निशक्तजन इन पदों लिये चयनित होगा उसे उसी श्रेणी हेतु मान्य किया जायेगा यह पद प्रत्येक श्रेणी की बिना वर्ग/ ओपन रिक्तियों में समाहित है।
स्नातक । वेतनमान - 28700- 91300 (मैट्रिक्स लेवल 7 ) शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र या बी.फार्मा के साथ द्वितीय श्रेणी में विज्ञान
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 35
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, ईदगाह हिल्स, भोपाल (म.प्र.) पत्र क्रमांक एक/स्था 2/41-14/2020/1663 भोपाल दिनाक 21/03/2022 एवं 2/41-14/2020/4792 भोपाल दिनाक 26/08/2022 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:
पोस्ट कोड - 21
आरक्षण तालिका
सीधी भर्ती – सहायक लोक विश्लेषक/रसायनज्ञ ग्रेड-2 / सहायक रसायनज्ञ- कुल 09 पद -
(अकार्यपालिक तकनिकी)
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग वेतनमान - 28700- 91300 (मैट्रिक्स लेवल 7) ओपन 01 01 01 01 01 05 निल महिला 01 00 00 01 00 02 भूतपूर्व सैनिक संविदा कर्मी हेतु ओपन महिला ओपन महिला 00 00 00 00 00 00 00 00 00 00 00 00 01 588886 00 00 00 00 01 00 03 00 01 00 01 00 02 01 02 01 09 योग दिव्यांग दिव्यांगों की कुल 01 रिक्तियों में से 00 VH 00 EH 01 LD एवं 00 MD निशक्तजन के लिये आरक्षित है । जिस श्रेणी का निशक्तजन इन पदों लिये चयनित होगा उसे उसी श्रेणी हेतु मान्य किया जायेगा यह पद प्रत्येक श्रेणी की बिना वर्ग/ ओपन रिक्तियों में समाहित है।
शैक्षणिक योग्यता -
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित द्वितीय श्रेणी में विज्ञान स्नातक।
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, ईदगाह हिल्स, भोपाल (म.प्र.) पत्र क्रमांक एक/स्था 2/41-14/2020/5258 भोपाल दिनाक 27/09/2021 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 22 सीधी भर्ती - सहायक माईक्रोबॉयोलोजिस्ट (खाद्य ) - कुल 02 पद
सक्र. 2. 3. 4. श्रेणी 1. अनारक्षित (UR) 2. ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग 00 00 निल ओपन महिला 01 00 01 02 888888 00 00 00 00 00 00 ओपन 00 00 00 00 00 00 भूतपूर्व सैनिक महिला 00 00 00 00 00 00 योग 01 00 00 00 01 02 (अकार्यपालिक तकनिकी) दिव्यांग निरंक
वेतनमान - 28700- 91300 (मैट्रिक्स लेवल 7 ) शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से माइक्रो बॉयोलॉजी विषय सहित द्वितीय श्रेणी में विज्ञान स्नातक (बी.एस.सी.) ।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 36
13. संचालनालय वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली, भोपाल (म.प्र.)
संचालक, संचालनालय वित्तीय प्रबंध सूचना प्रणाली, वल्लभ भवन कक्ष क्रमांक 218 एच भोपाल (म.प्र.) पत्र क्रमांक 143/वि.प्र.सू.प्र./स्था./ 2022 भोपाल दिनाक 22/09/2022 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 23 सीधी भर्ती - सहायक प्रोग्रामर कुल 01 पद (अकार्यपालिक)
निल भूतपूर्व सैनिक सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग ओपन 00 00 00 1866 00 01 01 महिला 888888 ओपन 00 00 00 00 00 00 महिला 00 00 00 00 योग 00 00 00 00 01 01 दिव्यांग निरंक
वेतनमान – 9300-34800 ग्रेड पे 3600 ( छटवां वेतमान में )
शैक्षणिक योग्यता -
प्रतिशत अंक या समतुल ग्रेड । कम्प्यूटर सांइस अथवा सूचना प्रौद्योगिकी में बी.ई./बी.टेक, कुल मिलाकर कम से कम 60
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 37
14. संचालनालय पेंशन, भविष्य निधि एवं बीमा, भोपाल (म.प्र.)
संचालक, संचालनालय पेंशन, भविष्य निधि एवं बीमा 26 किसान भवन मंडी बोर्ड परिसर अरेरा हिल्स भोपाल (म.प्र.) पत्र क्रमांक संपेभनिबी/छ:/स्था./2022/1400 भोपाल दिनाक 12/09/2022 एवं संपेभनिबी/छ:/स्था./2022/1484 भोपाल दिनाक 27/09/2022 एवं संपेभनिबी/छः/स्था./2022/1519भोपाल 03/10/22 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 24 संविदा भर्ती - सहायक प्रोग्रामर कुल 01 पद (अकार्यपालिक)
निल भूतपूर्व सैनिक महिला ओपन महिला 00 सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग ओपन 01 00 00 00 00 01 88888 00 00 00 00 00 00 00 00 00 00 00 888888 00 00 00 00 00 00 योग 01 688885 00 00 00 00 01 दिव्यांग निरंक
वेतनमान - 32
शैक्षणिक योग्यता -
मासिक संविदा मानदेय
कम्प्यूटर सांइस अथवा सूचना प्रौद्योगिकी में बी.ई./बी.टेक, कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल ग्रेड ।
पोस्ट कोड- 25 संविदा भर्ती (बैकलांग ) - सहायक प्रोग्रामर- कुल 01 पद (अकार्यपालिक)
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग 00 00 00 00 01 01 ओपन महिला 888888 00 00 00 00 00 00 वेतनमान - 32850/- मासिक संविदा मानदेय निल भूतपूर्व सैनिक दिव्यांग योग ओपन 00 00 00 00 00 00 महिला 00 00 00 00 00 00 9988883 00 00 00 00 01 निरंक
शैक्षणिक योग्यता -
कम्प्यूटर सांइस अथवा सूचना प्रौद्योगिकी में बी.ई./बी.टेक, कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल ग्रेड
अथवा
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 38
संस्थागत वित्त संचालनालय, मध्यप्रदेश, भोपाल
संस्थागत वित्त संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल, ग-खण्ड प्रथम तल विन्ध्याचल भवन भोपाल (म.प्र.) पत्र क्रमांक स्था./संविस/2022/3603 भोपाल दिनाक 27/09/2022 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 26 सीधी भर्ती - सहायक प्रोग्रामर कुल 01 पद (अकार्यपालिक) निल भूतपूर्व सैनिक सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग ओपन 01 00 00 00 00 01 महिला ओपन 00 00 00 00 00 00 888888 महिला 00 00 00 00 00 00 योग 01 00 00 00 00 01 दिव्यांग निरंक
वेतनमान - 36200-114800 (सातवे वेतनमान अनुसार)
शैक्षणिक योग्यता -
कम्प्यूटर सांइस अथवा सूचना प्रौद्योगिकी में बी.ई./बी. टेक, कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल ग्रेड ।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 39
15
कार्यालय, आयुक्त, कोष एवं लेखा, मध्यप्रदेश, भोपाल
आयुक्त, कोष एवं लेखा, म.प्र. खण्ड - अ पंचम तल, पर्यावास भवन, मध्यप्रदेश भोपाल, पत्र सी.भ./टी.सी.एस./स्था./2022/76 भोपाल दिनाक 23/09/2022 एवं क्रमांक सी.भ./टी.सी.एस./स्था./2022/34 भोपाल दिनाक 13/10/2022के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:क्रमांक
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 27 सीधी भर्ती – सिस्टम मैनेजर- कुल 08 पद (अकार्यपालिक)
निल भूतपूर्व सैनिक महिला ओपन महिला 00 सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग ओपन 00 01 02 00 03 06 01 00 01 02 888888 00 00 00 00 00 00 888888 00 00 00 00 योग 00 01 03 00 04 08 दिव्यांग निरंक
वेतनमान - 36200-114800 (सातवे वेतनमान अनुसार) शैक्षणिक योग्यता - कम्प्यूटर सांइस अथवा सूचना प्रौद्योगिकी में बी.ई./बी. टेक, कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल ग्रेड ।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 40
16
17 संचालक मत्स्योद्योग मध्यप्रदेश (म.प्र.)
संचालक संचालनालय मत्स्योद्योग प्रक्षेत्र, भदभदा रोड़ भोपाल (म.प्र.) पत्र क्रमांक 2385 /म/स्था-अराज/2022 दिनाक 17/10/2022 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:-
आरक्षणतालिका
पोस्ट कोड - 28 सीधी भर्ती मत्स्य निरीक्षक - कुल 09 पद (कार्यपालिक)
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचितजाति (SC) अनुसूचितजनजाति(ST) अन्यपिछड़ावर्ग(OBC) योग निल भूतपूर्वसैनिक ओपन महिला ओपन महिला 02 01 01 00 01 01 01 06 00 01 01 03 888888 00 00 00 00 00 00 योग 00 03 00 01 00 01 00 02 00 02 00 09 दिव्यांग निरंक
वेतनमान - 5200-20200+2800 ग्रेडपे
शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जीवविज्ञान/मत्स्य विज्ञान में स्नातक उपाधि । चयन उपरांत
विभागीय प्रशिक्षण ।
पोस्ट कोड - 29 सीधी भर्ती बैकलांग - मत्स्य निरीक्षक - कुल 09 पद (कार्यपालिक)
सक्र. श्रेणी 1. अनारक्षित(UR) 2. ई.डब्लू.एस. 2. अनुसूचितजाति (SC) 3. अनुसूचितजनजाति(ST) 4. अन्यपिछड़ावर्ग (OBC) योग ओपन 00 00 00 06 00 06 निल 888888 00 भूतपूर्वसैनिक महिला 00 00 00 00 00 00 00 00 03 00 03 महिला ओपन 00 00 00 00 00 00 योग 00 00 00 09 00 09 दिव्यांग निरंक
वेतनमान - 5200-20200+2800 ग्रेडपे
शैक्षणिक योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जीवविज्ञान / मत्स्य विज्ञान में स्नातक उपाधि चयन उपरांत विभागीय प्रशिक्षण |
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 41
एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, मध्यप्रदेश, भोपाल एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, मध्यप्रदेश, भोपाल (म.प्र.) पत्र क्रमांक 2840/प्रशा./आर.-90-1 (ए)/2022 भोपाल दिनाक 29/08/2022 एवं 3469 / प्रशा./ आर90(1)ए//एमपीसीडीएफ / 2022 भोपाल दिनांक 19/10/2022के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार हैःआरक्षण तालिका
01 भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, भोपाल
पोस्ट कोड- 30 सीधी भर्ती - वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक/वरिष्ठ तकनीशियन (गु.नि.) - कुल 05 पद
अकार्यपालिक )
(दिव्यांग सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग निल भूतपूर्व सैनिक ओपन महिला ओपन महिला 02 00 00 01 01 01 05 88888 00 00 वेतनमान - 32800-103600 ( लेवल- 8 ) 00 00 888888 00 888888 00 00 00 योग 02 00 01 01 01 05 निरंक
शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक।
पोस्ट कोड- 31 सीधी भर्ती - प्रयोगशाला सहायक/ वरिष्ठ सहायक (गु.नि.) - कुल 07 पद (अकार्यपालिक)
सक्र.
श्रेणी
अनारक्षित (UR)
महिला ओपन महिला
1.
ओपन
निल
ई.डब्लू.एस.
00
01
888888
अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST)
भूतपूर्व सैनिक
02
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
श्रेणी
दिव्यांग
888888 00 00 00 00 00 00
3.
02
योग
02
07
वेतनमान - 28700-91300 ( लेवल-7)
योग
निरंक
शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक। पोस्ट कोड- 32 सीधी भर्ती – डेयरी डाक असिस्टेंट - कुल 03 पद (अकार्यपालिक )
01
00
02
भूतपूर्व सैनिक ओपन महिला ओपन महिला
अनारक्षित (UR)
ई.डब्लू.एस.
अनुसूचित जाति (SC)
अनुसूचित जनजाति (ST)
00
00
88888
00
00
00
01
00
02
07
02
योग
2.
4.
सक्र.
1.
00
00
00
00
00
दिव्यांग
00
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
00
योग
01
00
निरंक
00
01
01
03
00
00
00
निल
2.
2.
4.
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
00
00
01
वेतनमान - 22100-70000 (लेवल- 5 ) - शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक उपाधि एवं कम्प्यूटर में डिप्लोमा ।
00
3.
00
01
03
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 42
2.
18
पोस्ट कोड- 33 सीधी भर्ती - कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक - कुल 07 पद (अकार्यपालिक )
निल दिव्यांग भूतपूर्व सैनिक महिला योग 00 00 00 00 00 00 सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग वेतनमान - 22100-70000 (लेवल- 5 ) ओपन 00 02 00 00 02 04 महिला ओपन 00 00 00 00 00 00 01 6888 88 00 00 00 02 03 01 02 00 00 04 07 निरंक
शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक ।
पोस्ट कोड- 34 सीधी भर्ती - कनिष्ठ डेयरी डाक सहायक- कुल 08 पद
( अकार्यपालिक )
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग निल भूतपूर्व सैनिक दिव्यांग योग 02 01 01 01 ओपन 01 01 01 01 02 06 महिला ओपन महिला 00 00 00 00 00 01 688 8 6 8 00 00 00 01 02 00 00 00 00 00 00 03 08 निरंक
वेतनमान – 19500-62000 (लेवल 4) शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक उपाधि एवं कम्प्यूटर में डिप्लोमा ।
02 इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, इन्दौर
पोस्ट कोड- 35 सीधी भर्ती - वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक/वरिष्ठ तकनीशियन (गु.नि.) - कुल 03 पद
(अकार्यपालिक )
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग 00 00 00 00 01 दिव्यांग निल ओपन महिला 01 888668 00 00 00 01 01 02 भूतपूर्व सैनिक ओपन 00 00 00 00 महिला 00 00 00 00 योग 01 00 00 01 01 03 निरंक
वेतनमान - 32800-103600 ( लेवल- 8 ) शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक |
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 43
पोस्ट कोड- 36 सीधी भर्ती - डेयरी डाक सहायक - कुल 07 पद (अकार्यपालिक )
निल भूतपूर्व सैनिक दिव्यांग ओपन महिला ओपन महिला योग 01 सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग 02 6884 6 85 86 8 01 01 00 00 04 00 01 00 01 03 00 00 00 00 00 00 888888 00 00 00 00 03 01 02 00 01 07 निरंक
वेतनमान - 22100- 70000 ( लेवल- 5 )
शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक उपाधि एवं कम्प्यूटर में डिप्लोमा।
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग ओपन 05 वेतनमान - 22100- 70000 ( लेवल- 5 ) 01 02 00 04 12 पोस्ट कोड- 37 सीधी भर्ती – कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक - कुल 14 पद (अकार्यपालिक ) निल भूतपूर्व सैनिक दिव्यांग योग 885 5 8 g 00 00 01 01 00 02 महिला ओपन महिला 00 00 00 00 00 888888 00 00 00 00 00 05 01 03 01 04 14 निरंक
शैक्षणिक योग्यता -
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक ।
03 उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, उज्जैन
पोस्ट कोड- 38 सीधी भर्ती - वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक/वरिष्ठ तकनीशियन (गु.नि.) - कुल 03 पद
(अकार्यपालिक )
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग 00 00 01 00 03 निल ओपन महिला ओपन 02 888888 00 00 00 00 00 दिव्यांग 888888 00 00 00 00 00 भूतपूर्व सैनिक महिला 888888 00 00 00 योग 6885 8 3 02 00 00 01 00 03 निरंक
वेतनमान - 32800-103600 (लेवल- 8 ) शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक |
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 44
पोस्ट कोड- 39 सीधी भर्ती - डेयरी डाक सहायक - कुल 08 पद (अकार्यपालिक
निल भूतपूर्व सैनिक महिला ओपन महिला योग 00 सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग ओपन 04 00 01 02 01 08 00 00 00 00 00 888888 00 00 00 00 00 00 888888 04 868 58 00 01 02 01 08 दिव्यांग निरंक
वेतनमान - 22100-70000 ( लेवल- 5 )
शैक्षणिक योग्यता -
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक उपाधि एवं कम्प्यूटर में डिप्लोमा।
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग ओपन 00 00 वेतनमान - 22100- 70000 ( लेवल- 5 ) 01 01 01 03 पोस्ट कोड- 40 सीधी भर्ती - कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक - कुल 03 पद (अकार्यपालिक ) निल भूतपूर्व सैनिक दिव्यांग योग ओपन महिला 00 00 महिला 888888 00 00 00 00 00 00 00 00 888888 00 00 00 00 00 ==8865 5 3 00 00 01 01 01 03 निरंक
शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक ।
04 ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, ग्वालियर
पोस्ट कोड- 41
सीधी भर्ती - प्रयोगशाला सहायक / वरिष्ठ सहायक (गु.नि.) - कुल 02 पद
(अकार्यपालिक )
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग 00 00 00 01 02 888888 निल ओपन महिला ओपन 01 888888 00 00 00 00 भूतपूर्व सैनिक 00 महिला 888888 00 00 00 00 योग 01 00 00 00 01 02 दिव्यांग निरंक
वेतनमान - 28700-91300 (लेवल-7) शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 45
05 जबलपुर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, जबलपुर पोस्ट कोड- 42 सीधी भर्ती - प्रयोगशाला सहायक /वरिष्ठ सहायक (गु.नि.) - कुल 02 पद (अकार्यपालिक ) दिव्यांग सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग वेतनमान - 28700- 91300 ( लेवल- 7 ) ओपन 01 00 00 00 02 भूतपूर्व सैनिक महिला ओपन महिला 00 00 00 निल 00 888888 888888 योग 16 88688 01 00 00 01 00 02 निरंक
शैक्षणिक योग्यता -
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक |
06 बुंदेलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, सागर
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग ओपन महिला 02 01 00 01 01 05 888888 00 00 पोस्ट कोड- 43 सीधी भर्ती - कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक - कुल 05 पद ( अकार्यपालिक ) निल भूतपूर्व सैनिक दिव्यांग योग ओपन महिला 00 02 01 00 01 01 05 00 00 00 888888 00 00 00 00 00 00 निरंक
वेतनमान - 22100-70000 (लेवल- 5 )
शैक्षणिक योग्यता -
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र सहित विज्ञान विषय में स्नातक ।
नोट:- एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, मध्यप्रदेश, भोपाल के सभी दुग्ध संघों में 20% संविदा कर्मियों के लिये पद आरक्षित रखे जाने का कोई प्रावधान नहीं है ।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 46
कार्यालय नगर पालिका निगम, जबलपुर (म.प्र.)
कार्यालय नगर पालिका निगम, जबलपुर (म.प्र.) पत्र क्रमांक स्था./2022/1015 जबलपुर, दिनाक 17/10/2022 के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:
आरक्षण तालिका
पोस्ट कोड- 44 सीधी भर्ती - केमिस्ट कुल 02 पद
सक्र. 1. 2. 2. 3. 4. श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग निल ओपन महिला 01 00 00 00 00 00 00 00 01 00 02 00 भूतपूर्व सैनिक ओपन 00 00 00 00 00 00 महिला 00 00 00 00 00 00 योग 01 00 00 00 01 02 दिव्यांग निरंक
वेतनमान - 28700- 91300
सक्र. शैक्षणिक योग्यता - 1. 2. 2. 3. 4. पोस्ट कोड - 45 श्रेणी अनारक्षित (UR) ई.डब्लू.एस. अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) योग वेतनमान - 28700- 91300 01 01 मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान एक विषय के साथ बी.एस.सी. उत्तीर्ण आरक्षण तालिका सीधी भर्ती - स्वच्छता निरीक्षक कुल 06 पद 00 निल भूतपूर्व सैनिक ओपन महिला ओपन महिला 00 00 02 01 6 6 8888 01 00 00 02 01 6 888 5 g 00 00 00 02 888888 00 00 00 00 Egg 885 8 योग 03 02 00 00 01 06 दिव्यांग निरंक
शैक्षणिक योग्यता –
मान्यता प्राप्त संस्था से बी. एस. सी. एवं स्वच्छता विषय में डिप्लोमा
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 47
19
अध्याय-3
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र. परीक्षा संचालन के नियम एवं निर्देश
खण्ड-अ
3.1
(i) इस परीक्षा हेतु केवल ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त किए जायेंगे, जिसमें से आवेदक द्वारा अपनी शैक्षणिक व अन्य अर्हता को ध्यान में रखते हुए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जायेगा। अभ्यर्थी शैक्षणिक अर्हताओं का भलीभाँति अध्ययन उपरान्त ही आवेदन पत्र भरें।
(ii) आवेदक को विभिन्न पदों हेतु एक ही आवेदन पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश क्रमांक सी-3-9/2016/1/3 भोपाल, दिनांक 10/10/2016 के की कण्डिका क्रमांक 2 के बिन्दु क्रमांक 5 के अनुसार भर्ती परीक्षा के पद संख्या एवं विभागों के नाम घटाये-बढाये जा सकेंगे ।
(iii) अभ्यर्थी अपनी प्राथमिकता उल्लेखित करते हुये एक से अधिक पद के लिए अपना विकल्प/अधिमान पदवार चिंहित कर सकेगा। आनलाईन आवेदन पत्र में दी गई जानकारी एवं विकल्पों के आधार पर ही परीक्षा व परिणाम संबंधी कार्यवाही की जावेगी।
(i) आवेदक के पास न्यूनतम शैक्षणिक अर्हतायें आवेदन पत्र भरने की तिथि को अनिवार्य रूप से पूर्ण होने चाहिये ।
3.2
(ii) आवेदन पत्र भरने की तिथि के पश्चात किसी भी दिनांक को अर्हतायें अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों को विज्ञापित पदों के लिये विचार क्षेत्र में होने की पात्रता नहीं होगी ।
(iii) आवेदक द्वारा गलत जानकारी दिये जाने की स्थिति में उनका आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकेगा ।
(iv) ऑनलाईन आवेदन-पत्र में भरी गई जानकारी का सत्यापन चयन के समय संबंधित विभाग/ संस्था या भर्ती परीक्षा में संबंधित विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान करने के पूर्व किया जायेगा।
(v) यदि बाद में यह पता चलता है कि आवेदक द्वारा गलत अथवा असत्य जानकारी अथवा किसी जानकारी को छुपाया है ऐसी स्थिति में किसी भी स्तर पर संस्था प्रमुख/संबंधित विभाग द्वारा परीक्षा में प्रवेश / चयन / नियुक्ति निरस्त की जा सकेगी ।
(vi) आवेदक द्वारा छद्म रूप से एक से अधिक आवेदन किये जाने एवं तदनुसार परीक्षा में बैठने पर अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता निरस्त की जावेगी ।
3.3 परीक्षा हाल में ले जाने हेतु आवश्यक सामग्री :
(i) (ii) (iii) मण्डल की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया प्रवेश-पत्र काला बॉलप्वाइंट पेन । ( उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर एवं अन्य लिखित कार्य हेतु ।) फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र - मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेस, अधिकारिक रूप से जारी एवं हस्ताक्षरित अंकसूची मय फोटोग्राफ, तथा पासपोर्ट में से कोई एक लाना अनिवार्य । ई आधार मान्य नहीं है।
3.4 परीक्षा में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाईस यथा Scientific Calculator, Mobile Phone,Bluetooth Device, Programmable Calculator, Watch Alarms, Listening
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 48
3.5
Devices, Paging Devices (Beepers ), Recording Devices, Protectors, Compasses, Scales and whitener इत्यादि पूर्णत: वर्जित है।
लिखित परीक्षा में नि:शक्तजन अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाएँ नियमानुसार लागू होने पर :
मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञाप क्रं. एफ-8-2/05/आ.प्र./ एक, दिनांक 08.09.2011 एवं पी ई बी के आदेश क्रमांक पी ई बी./प-1/712/2020 भोपाल, दिनांक 05/02/2020 के आधार पर लिखित परीक्षा में नि:शक्तजन के लिए निम्नानुसार सुविधा प्रदान की जावेगी ।
(अ) यह सुविधा निम्नलिखित अभ्यर्थियों को प्रदान की जावेगी :
1.
दृष्टिबाधित, ऊपरी हिस्से में (हाथ से) नि:शक्त तथा सेरिब्रल पल्सी से नि:शक्तजन परीक्षार्थी।
2. मानसिक रूप से संस्तभ (स्पैस्टिक) डाइसलेक्सिक और पर्सन्स विद डिसएबिलिटिज एक्ट 1995 में परिभाषित अशक्तता वाले परीक्षार्थी |
3. ऐसे परीक्षार्थी जो अचानक बीमार हो जाने की स्थिति में जब वह लिखने में असमर्थ हो, इस आशय का प्रमाण-पत्र ऐसे चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया हो, जो सहायक सर्जन रैंक से कम का न हो।
4.
दुर्घटना हो जाने पर जब परीक्षार्थी लिखने में असमर्थ हो और इस आशय का प्रमाण-पत्र ऐसे चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया हो, जो सहायक सर्जन से कम रैंक का न हो।
(ब)
प्रदान की जाने वाली सुविधाएँ:
उपरोक्त से संबंधित अभ्यर्थियों को सहायक अथवा प्रतिपूरक समय की सुविधा प्रदानकी जावेगी । किन्तु दृष्टिबाधित दिव्यांग अभ्यर्थियों को सहायक एवं पुतिपूरक समय दोनो की सुविधा प्रदान की जावेगी । सहायक अथवा प्रतिपूरक समय अथवा दोनो ( दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों हेतुकी सुविधा लेने हेतु अभ्यर्थी द्वारा सम्पूर्ण जानकारी मय दस्तावेजोंएवं शपथ पत्र सहित मण्डल कार्यालय को परीक्षा प्रारंभ होने की दिनांक से 10 दिवस पूर्व प्रस्तुत करनी होगी ताकि मण्डल स्तर पर निम्नानुसार लिखित अनुमति प्रदान की जा सके । अपरिहार्य कारणों से पूर्व में आवेदित लेखन सहायक उपस्थित न होने की दशा में अभ्यार्थी द्वारा केन्द्राध्यक्ष के सत्यापन उपरांत नियमानुसार निर्धारित शर्तों के अनुरूप योग्यताधारी अन्य लेखन सहायक की सुविधा हेतु अनुमति दी जा सकेगी।
(i) लेखन सहायक की नियुक्ति हेतु शर्तें :
लेखन सहायक एक ऐसा विद्यार्थी होना चाहिए, जो परीक्षार्थी द्वारा दी जा रही परीक्षा की शैक्षणिक अहर्ता/ प्रश्न पत्र के स्तर (जो भी कम हो) से एक स्तर नीचे का होना चाहिए । उदाहरण के लिए यदि परीक्षा की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक उपाधि है तो लेखन सहायक की योग्यता हायर सेकेन्ड्री होना चाहिए ।
(ii) प्रतिपूरक समय हेतु शर्तें :
यदि अभ्यर्थी प्रतिपूरक समय हेतु आवेदन करता है तो उसे निम्नानुसार प्रतिपूरक समय की पात्रता होगी :
3 घंटे की अवधि के प्रश्नपत्र के लिए
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह-3 भर्ती परीक्षा- 2022
60 मिनट
Page 49
2 घंटे 30 मिनिट की अवधि के प्रश्नपत्र के लिए 2 घंटे की अवधि के प्रश्नपत्र के लिए 1 घंटे 30 मिनिट की अवधि के प्रश्नपत्र के लिए 50 मिनट 40 मिनट 30 मिनट
(iii)
इसके अतिरिक्त प्रदाय की जाने वाली सुविधाएँ :
यथा संभव ऐसे अभ्यर्थियों का परीक्षा कक्ष भूतल पर निर्धारित किया जावेगा।
3.6 प्रवेश पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया :
3.7 ऑनलाईन आवेदन पत्र क्रमांक का प्रयोग कर आवेदक अपना प्रवेश पत्र मण्डल की वेबसाईट www.peb.mp.gov.in से मुद्रित कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी होने के उपरांत किसी तरह का त्रुटि सुधार नहीं किया जायेगा एवं किसी भी प्रकार की त्रुटि दृष्टिगोचर होने पर मण्डल ऑनलाईन आवेदन पत्र को रद्द / निरस्त / परिवर्तित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। परीक्षा प्रवेश पत्र ( Test Admit Card) :
(i) नियमानुसार मान्य ऑनलाईन आवेदन-पत्रों के प्रवेश पत्र (Test Admit Card-TAC) मण्डल की वेबसाईट www.peb.mp.gov.in पर दो भागों में उपलब्ध कराए जायेंगे। जिसमें प्रथम भाग में आवेदक, परीक्षा का नाम, रोल नंबर एवं परीक्षा केन्द्र का विवरण इत्यादि समाहित होगा।
(ii) अतिरिक्त रूप से इस भाग में आवेदक के आवेदन पत्र में भरे गये शरीर के स्थायी पहचान चिन्ह तथा फोटोयुक्त पहचान पत्र का विवरण तथा क्रमांक भी अंकित होगा। परीक्षा के दौरान ही वीक्षक के समक्ष अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर, बाये हाथ के अंगूठे का निशान तथा हस्तलिपि ( काले बाल पांईट पेन से) अंकित करना होगी।
(iv)
प्रवेश-पत्र पृथक से डाक द्वारा प्रेषित नहीं किए जायेंगे।
3.8 मूल्यांकन पद्धति :
वस्तुनिष्ठ प्रश्न का सही उत्तर अंकित करने पर 1 अंक दिया जायेगा। ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं किया जावेगा।
3.8 अ. त्रुटिपूर्ण प्रश्न, उसका निरस्तीकरण एवं बदले में दिया गया अंक :
परीक्षा उपरांत मंडल द्वारा अभ्यर्थियों से प्रश्न पत्र के विषय में आपत्तियाँ आहूत की जाती है तद्नुसार विषय विशषज्ञों से प्रश्नपत्र के आपत्तियुक्त प्रश्न का परीक्षण कराया जाता है। निम्नलिखित कारणों से प्रश्न निरस्त किए जा सकते है :
(i)
प्रश्न की संरचना गलत हो।
(ii) उत्तर के रूप में दिये गये विकल्पों में एक से अधिक विकल्प सही हों ।
(iii) कोई भी विकल्प सही न हो।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 50
(iv) यदि प्रश्न-पत्र के किसी प्रश्न के अंग्रेजी एवं हिन्दी अनुवाद में भिन्नता हो जिस कारण दोनों के भिन्न-भिन्न अर्थ निकलते हों और सही एक भी उत्तर प्राप्त न होता हो।
कोई अन्य मुद्रण त्रुटि हुई हो जिससे सही उत्तर प्राप्त न हो या एक से अधिक विकल्प सही हो। (v)
(vi)
अन्य कोई कारण, जिसे विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा उचित समझा जाये।
प्रश्न पत्र विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा की गई अनुशंसा अनुसार ऐसे निरस्त किए गए प्रश्नों के लिए सभी को इस प्रश्न-पत्र में उनके द्वारा अर्जित अंकों के अनुपात में मण्डल अंक प्रदान करता है। भले ही उसने निरस्त किए गए प्रश्नों को हल किया हो या नहीं। (vii)
उदाहरण 01 :- यदि किसी 100 प्रश्नों के प्रश्न पत्र में 2 प्रश्न निरस्त किए जाते हैं और मूल्यांकन के बाद यदि अभ्यर्थी 98 प्रश्नों में 90 अंक प्राप्त करता हैं, तो उसके अंकों की गणना निम्नानुसार होगी,
90 x 100
= 91.83
(100-2) उदाहरण 02 :- यदि किसी 150 प्रश्नों के प्रश्न पत्र में 2 प्रश्न निरस्त किए जाते हैं और मूल्यांकन के बाद यदि अभ्यर्थी 148 प्रश्नों में 140 अंक प्राप्त करता हैं, तो उसके अंकों की गणना निम्नानुसार होगी।
140x150
= 141.89
(150-2)
उदाहरण 03 :- यदि किसी 200 प्रश्नों के प्रश्न पत्र में 2 प्रश्न निरस्त किए जाते हैं और मूल्यांकन के बाद यदि अभ्यर्थी 198 प्रश्नों में 190 अंक प्राप्त करता हैं, तो उसके अंकों की गणना निम्नानुसार होगी।
190x200
= 191.91
(200-2)
नोट :- सभी गणना को दशमलव के दो अंकों तक की जायेगी ।
(आदेश क्र. मण्डल / 5-प-1/48/5279/2016 भोपाल दिनांक 29.08.2016 के अनुसार )
3.8 ब. परीक्षा में परीक्षा परिणाम नार्मोलाईजशन पद्धति :
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र. के आदेश क्र. मण्डल/प-1/11/22-2016/4839/2016 भोपाल, दिनांक 04.08.2016 के अनुसार मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षाऐं, जिसमें परीक्षा आयोजन एक से अधिक शिफ्टों में किया जाता है तो उन परीक्षाओं में परीक्षा परिणाम नार्मोलाईजेशन पद्धति से तैयार किया जावेगा । जिसका सूत्र निम्नानुसार है:"
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 51
Normalized Mark of thcandidate in thsession Migis given by:
M-MO Mts – Mig Mig -(Mig Miq) + M2
Mij is the actual marks obtained by the 7th candidate in th
Mis the average marks of the top 0.1% of the candidates considering all sessions
M is the sum of mean and standard deviation marks of the candidates in the paper considering all sessions
M4 is the average marks of the top 0.1% of the candidates in the ith session
Mi is the sum of the mean marks and standard deviation of the session
(नार्मोलाइजेशन पद्धति के बारे में जानने के लिए मण्डल की वेबसाईट देखे )
3.9 प्रश्न पत्र के प्रश्नों के संबंध में अभ्यावेदनः
(i) प्रश्नपत्र में किसी प्रकार की त्रुटिपूर्ण प्रश्नों / उत्तरों के संबंध में केवल परीक्षार्थी द्वारा अपनी आपत्तियाँ इस हेतु मण्डल वेबसाईट पर ऑनलाईन प्रदर्शित लिंक के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती है । लिंक अपलोड होने के पश्चात तीन दिवस तक ही ऑनलाईन आपत्तियॉ ली जा सकेंगी। उसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जावेगी । अभ्यर्थीद्वारा किसी भी प्रश्न पर एक बार आपित्ति दर्ज की जा सकेगी। एक बार आपत्ति दर्ज होने पर उस प्रश्न को विषय-विशेषज्ञो द्वारा विस्तृत रूप से परीक्षण कर निर्णय लिया जावेगा, अत: उन प्रश्नों पर एक बार आपत्ति दर्ज होने के उपरांत पुन: आपत्ति दर्ज कराने की आवश्यकता नहीं होगी । प्रति प्रश्न/उत्तर पर आपत्ति अभ्यावेदन प्रस्तुत करने हेतु अभ्यर्थी द्वारा राशि 50/- (पचास) मात्र शुल्क देय होगा । उक्त कार्यवाही हेतु भोतिक रूप प्राप्त किसी भी अभ्यावेदन को स्वीकार नहीं किये जावेगा ।
(ii) बिन्दु क्रमांक 3.8 अ अनुसार मण्डल द्वारा प्रश्न पत्र में त्रुटिपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त मूल्यांकन हेतु अंतिम " की " (अंतिम उत्तर) तैयार की जायेगी ।
(iii) अंतिम उत्तर के संबंध में कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र. द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।
अनुचित साधन (Unfair means, UFM) :मण्डल द्वारा संचालित की जाने वाली ऑनलाईन परीक्षाओं में यू. एफ.एम./पररूपधारी प्रकरणों पर कार्यवाही हेतु निम्नानुसार मार्गदर्शी नियमावली निर्धारित की जाती है:
3.10
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 52
where,
संबंध में अनुचित साधन (Unfair means) / यू. एफ.एम. (UFM) के अन्तर्गत आने वाले प्रकरणों के
1. परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, केल्कुलेटर, लॉग टेबिल, नकल पर्चा /Rough Papers/Loose Paper Slip इलेक्ट्रानिक घडी एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित होगा ।
2. परीक्षा के दौरान चिल्लाना, बोलना, कानाफसी करना, ईशारे करनाव अन्य परीक्षार्थी से किसी भी प्रकार का सम्पर्क करना ।
3. प्रतिबंधित सामग्री पाये जानेपर परीक्षार्थी द्वारा उसे सौपने से इंकार करना या उसे स्वयं नष्ट करना अथवा उपयोग करने पर यूएफएम प्रकरण दर्ज होगा ।
4 नकल प्रकरण से संबंधित दस्तावेजों/प्रपत्रों पर हस्ताक्षर करने से
मना करना ।
5. सक्षम अधिकारी के निर्देशों की अवहेना/अवज्ञा करना या उनके निर्देशों का पालन न करना ।
6. सक्षम अधिकारी के निर्देशानुसार अन्य दस्तावेज वापस नहीं करना या वापस करने से मना करना ।
7. परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों/अधिकारियों को परेशान करना, धमकाना या शारीरिक चोट पहुँचाना ।
8. परीक्षा कक्ष में मोबाईल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण का उपयोग करना ।
9. ऐसे यूएफएम प्रकरण जिनमें अभ्यर्थी के साथ अन्य व्यक्तियों की संलिप्ता प्रकट होती है ।
10. उपरोक्त के अतिरिक्त अभ्यर्थी का अन्य ऐसा कोई कार्य, क्रियाकलाप, प्रक्रिया अथवा प्रणाली जिससे परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता दूषित होती हो ।
यूएफएम प्रकरणो में मण्डल द्वारा निर्धारित प्रपत्र - 3 में विधिवत जानकारी दर्ज करना अनिवार्य है, जिसे पृथक लिफाफे में नकल सामग्री/ साक्ष्य सहित सीलबन्द किया जावे । उपरोक्त मेंसे किसी भी कृत्य के आधार पर अथवा क्रियकलाप/गतिविधियों में अभ्यर्थी की अपराधिक संलिप्ता होने पुलिस प्राथमिकी दर्ज की जावेगी ।
पररूपधारण (IMPERSONATION) के अन्तर्गत आने वाले प्रकरणों के संबध में
(ब)
1. अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति से परीक्षा दिलाना / परीक्षा में शामिल होने का प्रयास करना, यह कृत्य पररूपधारण (IMPERSONATION) की श्रेणी में आयेगा। पररूपधारण का कत्य विधिके अनुसार अपराध है । ऐसे में अभ्यर्थी में विरूद्ध यूएफएमप प्रकरण दर्ज करते हुये परीक्षा केन्द्राध्यक्ष द्वारा एफआईआर भी दर्ज करायी जावेगी । ऐसे अपराध के लिए आवेदककर्ता एवं उसके स्थान पर परीक्षा में बैठने वाला व्यक्ति के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
2. विभाग द्वारा आयोजित दस्तावेजों के परीक्षण / सत्यापन के समय कोई आवेदक या उसके दस्तावेज फर्जी या संदिग्ध पाये जाते है, तो विभाग उक्त अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता निरस्त करते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा कर मण्डल को अवगत कराया जायेगा ।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 53
मण्डल द्वारा इस प्रकार के समस्त प्रकरणों को मण्डल स्तर पर गठित यू. एफ. एम. समिति द्वारा परीक्षण उपरान्त, नियमानुसार कार्यवाही करते हुये अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता / परीक्षा परिणाम निरस्त किया जा सकता है ।
3.11 परीक्षा परिणाम का प्रकाशन :
(i) परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व मण्डल की वेबसाईट पर परीक्षा परिणाम के साथ-साथ विषयवार आदर्श उत्तर ( subject wise model answers) अभ्यर्थियों की सुविधा के लिये उपलब्ध होंगे।
(ii) नियमपुस्तिका के अध्यायों में उल्लेखित नियमों के आधार पर मण्डल द्वारा अभ्यर्थियों की प्रावीण्य सूची तैयार की जाएगी।
(iii) संबंधित विभाग की अनुशंसा/निर्देश उपरांत परीक्षा परिणाम कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र. की वेबसाईट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध कराया जावेगा ।
(iv) विभाग/विभागों को भेजी जाने वाली मेरिट लिस्ट कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र. की वेबसाईट पर भी अपलोड की जाऐंगी ।
(v) अन्तिम कुंजी समिति की अनुशंसाऐं भी मण्डल की वेबसाईट पर अपलोड की जाऐंगी। 3.12 परीक्षा परिणाम :
(i) परीक्षा के सभी चरणों के सम्पन्न होने के बाद अभ्यर्थियों का परिणाम मण्डल की वेबसाईट www.peb.mp.gov.in पर अपलोड किया जायेगा।
(ii) तद्नुसार अभ्यर्थी वेबसाईट से डाउनलोड कर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। डाक से परीक्षा परिणामका प्रेषण नहीं किया जायेगा।
3.13 कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र. का कार्य लिखित परीक्षाओं का संचालन एवं उसका परिणाम घोषित करना मात्र होगा :
(i) परीक्षा संचालन से संबंधित सभी नीतिगत विषयों का निर्धारण एवं निर्णय लेने का अंतिम अधिकार मण्डल का होगा।
(ii) मण्डल अपने पास परीक्षा संचालन संबंधी नियमों / प्रक्रियाओं को संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है एवं मण्डल द्वारा किया गया कोई भी ऐसा संशोधन बंधनकारी होगा।
(iii) विभाग द्वारा मांग किये जाने की स्थिति में मण्डल परीक्षा के अन्य चरणों के परिणामों को समेकित कर अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित करेगा ।
(iv) अंतिम रूप से परीक्षा परिणाम घोषित होने पश्चात् परीक्षा से संबंधित अभिलेख मण्डल द्वारा जारी आदेश क्र. मण्डल /2/स्था./11-38/2006/08/6473/2016 दिनांक 19.10.16 में उल्लेखित नियम अनुसार नष्ट कर दिए जायेंगे ।
3.14 न्यायिक क्षेत्राधिकार :- परीक्षा संचालन संबंधी नियमों/प्रक्रियाओं के विधि संबंधी किसी भी विवाद की स्थिति में क्षेत्राधिकार (Jurisdiction) मध्यप्रदेश के उच्च न्यायालय के अंतर्गत रहेगा ।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 54
3.15
खण्ड-ब
ऑनलाईन आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों का विवरण :
ऑनलाईन आवेदन पत्र के साथ आवेदक को निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से स्कैन कराकर संलग्न करने होंगे। इनके अभाव में आवेदन पत्र स्वीकार नही होगा:
(i) आनलाईन आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी का कलर फोटो, हस्ताक्षर एवं स्वयं की हस्तलिपी को प्रपत्र प्रारूप - 01 अनुसार स्केन कराकर संलग्न करना होगा ।
ऑनलाईन आवेदन-पत्र में आवेदक को जन्मतिथि के प्रमाण हेतु आठवी/दसवी अथवा बारहवी की अंकसूची को स्केन करवाकर संलग्न करना होगा।
(ii) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के जाति प्रमाणीकरण हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र को स्केन करवाकर संलग्न करना होगा।
3.16 ऑनलाईन आवदेन पत्र के साथ फोटो एवं हस्ताक्षर संलग्न करने संबंधी निर्देश:
(i) आनलाईन आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी का कलर फोटो, हस्ताक्षर एवं स्वयं की हस्तलिपी को प्रपत्र प्रारूप - 01 अनुसार स्केन कराकर संलग्न करना होगा । जिसमें फोटो ऊपरी भाग में तथा हस्ताक्षर नीचे के भाग में होगें। फोटोग्राफ अच्छी गुणवत्ता एवं पृष्ठभाग (background) सफेद होना चाहिये।
पोलोराइड (Polaroid) फोटोग्राफ मान्य नहीं होगा ।
(iii) अभ्यर्थी का फोटोग्राफ सामने से खींचा हुआ होना चाहिए। जिसमें अभ्यर्थी के दोनों कान भी स्पष्ट दिखाई दें।
(iv) उपरोक्त मांपदड के फोटोग्राफ संलग्न नही किये जाने पर आवेदन पत्र निरस्त किया जायेगा।
(v) फोटोग्राफ आवेदन भरने की तिथि से तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिये तथा फोटोग्राफ पर खिंचवाने की दिनांक व आवेदक के नाम का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिये। यथा संभव अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र में जैसा फोटो दाढी में/क्लीन शेव में लगाया गया है तो परीक्षा हाल में वैसी ही स्थिति में उपस्थिति दर्ज करानी होगी ।
(vi) यदि पढ़ने के लिए चश्मा उपयोग में लाया जाता है, तो चश्मा लगाकर फोटोग्राफ खिंचवाया जाना होगा। काले चश्मे के साथ खिंचा हुआ फोटोग्राफ मान्य नहीं किया जायेगा।
(vii) ऑनलाईन आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया गया फोटो ही काउंसिलिंग/चयन प्रक्रिया में उपयोग में लाया जायेगा। अत: ऑनलाईन आवेदन पत्र के साथ संलग्न फोटोग्राफ की कम से कम 5 प्रतियाँ सुरक्षित रखा जाना होगा।
(viii) ऑनलाईन आवेदन पत्र में हस्ताक्षर निर्धारित जगह पर फोटो के नीचे पूर्णतः स्पष्ट रूप से किये जाने होंगे। लघु हस्ताक्षर, अंग्रेजी के केपीटल अक्षरों में हस्ताक्षर अथवा एक से अधिक हस्ताक्षर मान्य नहीं होंगे।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 55
(ix) मिसिंग अथवा अस्पष्ट फोटो-हस्ताक्षर - हस्तलिपि होने पर आवेदन-पत्र अमान्य किये जायेंगे |
(x) ऑनलाईन आवदेन पत्र के साथ दिए गए हस्ताक्षर के समान ही हस्ताक्षर परीक्षा हाल, काउंसिलिंग/चयन एवं प्रवेश के समय मान्य होगें।
3.17 एम. पी. ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से आवेदन फार्म भरने की विधि :
एम.पी. ऑनलाईन के अधिकृत कियोस्क के माध्यम से भी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरा जा सकता है, जिसके लिए चाही गई समस्त जानकारियों व फोटो सहित आवेदक को जाना होगा:
(i) पोर्टल पर द्वारा उपलब्ध कराए गए आवेदन पत्र के प्रारूप को नियमों के अनुरूप उचित रूप से भरना चाहिये ।
(ii) कियोस्कधारक आवेदक का फोटो, हस्ताक्षर व हस्तलिपि की दो लाईनों को स्केन कर ऑनलाईन आवेदन पत्र के साथ यथास्थान संलग्न करेगा।
(iii) फार्म भरने के उपरांत आवेदक फार्म में भरी गई समस्त जानकारियां भलीभांति पढ़कर सही-सही जानकारी भरा होना सुनिश्चित करने पश्चात् ही कियोस्कधारक को पोर्टल शुल्क का भुगतान हेतु सहमति दें तथा नकद राशि का भुगतान कियोस्कधारक को करें ।
अभ्यर्थी के किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार के लि नहीं किया जायेगा । (iv) आवेदन पर मण्डल द्वारा विचार
(v) भुगतान प्रक्रिया पूर्ण होने पर कियोस्कधारक द्वारा कम्प्यूटराईज्ड आवेदन-पत्र सह रसीद आवेदक को उपलब्ध करायेगा, जिसमें आवेदक का ऑनलाईन आवेदन पत्र में भरी गई समस्त जानकारी के साथ पोर्टल शुल्क भुगतान की जानकारी उपलब्ध रहेगी, जिसे स्वयं के पास संभालकर रखा जाना होगा, ताकि ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने में यदि कोई गलती परिलक्षित होती है तो उसे अंतिम तिथि के बाद मुख्य पृष्ठ पर उल्लेखित संशोधन तिथियों के दौरान निर्धारित शुल्क का भुगतान कर ठीक किया/करवाया जा सकेगा।
3.18 ऑनलाईन आवेदन भरने के संबंध में निर्देश :
(i) आवेदन पत्र, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि की रात्रि 12.00 बजे तक ऑनलाईन भरे जा सकते है। आवेदक द्वारा भरे जाने वाले आवेदन पत्र में राज्य एवं जिले का विवरण "मीनू" के माध्यम से प्राप्त होगा। जिससे भविष्य में आवश्यकतानुसार राज्य एवं जिले की आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सके। (ii) आवेदक को आवेदन पत्र में शरीर के स्थायी चिन्ह तथा परीक्षा के समय प्रस्तुत किये जाने वाले फोटो पहचान पत्र का विवरण तथा क्रमांक अनिवार्य रूप से
अंकित किया जाना होगा। इनके अभाव में आवेदन पत्र स्वीकार नही होगा।
(iii) ऑनलाईन आवेदन पत्र में भरी जाने वाली समस्त जानकारियों की शुद्धता एवं सत्यता का पूरा उत्तरदायित्व आवेदक का होगा।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 56
(iv) आवेदक द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र में शैक्षणिक अर्हता के अनुरूप अर्हता रखने वाली अंक सूची का क्रमांक तथा कुल प्राप्तांक, पूर्णाक सहित आवेदन पत्र में भरा जाना अनिवार्य है।
(v) आनलाईन आवेदन पत्र में आवेदक का अपना आधार कार्ड क्रमांक / आधार VID अनिवार्यत: अंकित किये जाने का प्रावधान रखा है । इसके उपयोग से
परीक्षा के ठीक पूर्व रजिस्ट्रेशन डेस्क पर अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक सत्यापन किया जावेगा । 1.
चयनित अभ्यर्थियों का Biometric Data संबंधित विभागों को हैश कोडेड सीडी में उपलब्ध कराया जायेगा । विभिन्न विभागों द्वारा यह Biometric सत्यापन स्वयं के स्तर पर ही किया जावेगा ।
2.
(vi) पहचान पत्र के मीनू मे मण्डल द्वारा अधिमान्य पहचान पत्र का प्रावधान रखा गया |
3.19 ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की व्यवस्था :
ऑनलाईन आवेदन-पत्र एम. पी. आनलाईन की वेबसाईट www.mponline.gov.in के माध्यम से भरा जा सकता है।
(ii) इसके अतिरिक्ति स्वंय के स्तर से भी उपरोक्त उल्लेखित बेवसाईट्स से डेबिट (कोई भी वीजा /मास्टर/मास्टरो ) कार्ड / क्रेडिट कार्ड (कोई भी वीजा / मास्टर कार्ड ) या नेट बैकिंग के माध्यम से निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरा जा सकता है।
(iii) सीधी भर्ती - बैकलॉग के रिक्त पदों हेतु अभ्यर्थियों द्वारा कोई परीक्षा शुल्क देय नही होगा।
(iv) शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ऑनलाईन आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें, ताकि उसमें उल्लेखित आवेदन पत्र क्रमांक का उपयोग कर मंडल की वेबसाईट के माध्यम से प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सके।
3.20 ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने हेतु दो विकल्प हैं :
(अ) इंटरनेट केफे द्वारा ( क्योस्क )
(ब) स्वयं के कम्प्यूटर द्वारा
(i) आवेदक वेबसाईट www.mponline.gov.in के माध्यम से होम पेज पर उपलब्ध Citizen |Services (नागरिक सेवाएं) के अंतर्गत Application क्लिक कर लिंक में PEB परीक्षा के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने संबंधी निर्देश/Instructions तथा परीक्षा नियम / Examination Rules उपलब्ध होंगे।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 57
(ii) निर्देशों एवं नियमों का भलीभांति अध्ययन करने के पश्चात् ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने हेतु Continue बटन को क्लिक करें ।
(iii) ऑनलाईन आवेदन पत्र में चाही गई समस्त जानकारियों को सही-सही भरना अनिवार्य है तथा किसी भी जानकारी के रिक्त रहने की स्थिति में ऑनलाईन आवेदन-पत्र जमा नहीं किया जा सकेगा।
(iv) ऑनलाईन आवेदन पत्र के साथ फोटो, हस्ताक्षर एवं हस्तलिपि की दो लाईनों की एक इमेज तैयार करने हेतु Link के माध्यम से प्रारूप मुद्रित कर उसमें यथास्थान हस्तलिपि की दो लाईने, फोटो तथा हस्ताक्षर कर उसे स्केन कर jpg फार्मेट में ही कम्प्यूटर में सेव करें व इसे Browse बटन के माध्यम से सेव किए गए इमेज को ऑनलाईन आवेदन-पत्र के साथ संलग्न (Attach) करें ।
(v) ऑनलाईन आवेदन पत्र को Submit करने के पूर्व पुन: पढ़कर सुनिश्चित करें कि आवेदन-पत्र में भरी गई जानकारी सही है अथवा नहीं। यदि किसी प्रकार की कोई गलती हो तो उसे ठीक करने के पश्चात् ही Submit बटन का उपयोग कर आवेदनपत्र को जमा करें।
(vi) आवेदन पत्र जमा होने पर आवेदन पत्र क्रमांक दर्शाया जायेगा तथा पोर्टल शुल्क के भुगतान हेतु proceed to payment बटन का उपयोग किया जाना होगा, जिसके अंतर्गत दो विकल्प उपलब्ध होंगे :
(अ) क्रेडिट/डेबिट कार्ड (सभी बैंको के ) (ब) इंटरनेट बैंकिंग
3.21 क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान:
(i) आवेदन-पत्र भरने के उपरांत पोर्टल शुल्क का भुगतान किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
क्रेडिट/डेबिट कार्ड विकल्प का चयन करने पर निर्धारित बैंकों का भुगतान हेतु पेमेन्ट गेटवे उपलब्ध होगा, जिसमें क्रेडिट/डेबिट कार्ड का विवरण भर कर पोर्टल शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।
पोर्टल शुल्क के सफलतापूर्वक भुगतान होने पर ट्रांजेक्शन संबंधी जानकारियों की कम्प्यूटराईज्ड रसीद उपलब्ध होगी, जिसे मुद्रित कर संभालकर रखा जाना होगा ।
3. 22 इंटरनेट बैकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान :
(i) आवेदक के पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध होने पर ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के उपरांत पोर्टल शुल्क का भुगतान निर्धारित बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग से बैंक द्वारा प्रदाय यूजर आई.डी. का उपयोग कर किया जा सकता है।
(ii) पोर्टल शुल्क के सफलतापूर्वक भुगतान होने पर ट्रांजेक्शन संबंधी जानकारियों की कम्प्यूटराईज्ड रसीद उपलब्ध होगी, जिसे मुद्रित कर संभालकर रखा जाना होगा ।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 58
3.23
आवेदक के पास उपरोक्त उल्लेखित क्रेडिट/डेबिट कार्ड अथवा इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में वह ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के उपरांत एम.पी. ऑनलाईन के अधिकृत कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन-पत्र क्रमांक उपलब्ध कराकर Unpaid Application लिंक के उपयोग से शुल्क का भुगतान कर आवेदन-पत्र जमा कर रसीद एवं ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रति प्राप्त कर सकता है, जिसे संभालकर रखा जाना होगा, ताकि ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने में यदि कोई गलती परिलक्षित होती है तो उसे अंतिम तिथि के बाद मुख्य पृष्ठ पर उल्लेखित संशोधन तिथियों के दौरान निर्धारित शुल्क का भुगतान कर ठीक किया/करवाया जा सकता है।
3.24 निर्धारित तिथि में जमा किए गए ऑनलाईन आवेदन पत्र में संशोधन की व्यवस्था
(1) ऑनलाईन आवेदन पत्र में आवेदकों द्वारा संशोधन करने की प्रक्रिया निम्नानुसार बिन्दुओ के आधार पर होगी:
(1) ऑनलाईन आवेदन पत्र में निर्धारित दिवस तक स्वयं आवेदक द्वारा इन्टरनेट से अथवा एम.पी. ऑनलाईन के अधिकृत कियोस्क के माध्यम से अपने ऑनलाईन आवेदन-पत्र में संशोधन किया जा सकेगा।
उक्त सुविधा केवल ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की निर्धारित अवधि में परीक्षा शुल्क राशि का भुगतान कर सफलतापूर्वक भरे गए आवेदन-पत्रों के लिए ही उपलब्ध होगी।
(iii) संशोधन हेतु निर्धारित तिथियों की अवधि में आवेदक द्वारा एक या एक से अधिक बार अपने आवेदन पत्र में संशोधन किया जा सकेगा, जिसके लिए प्रत्येक बार आवेदक को संशोधन शुल्क का भुगतान एम.पी. ऑनलाईन के अधिकृत कियोस्क या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।
(iv) उपरोक्त प्रक्रिया में किसी आवेदक द्वारा यदि श्रेणी अनारक्षित के स्थान पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग का संशोधन किया जाता है, तो उसके द्वारा भुगतान की गई परीक्षा शुल्क राशि में से अजा/अजजा/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क में छूट की राशि वापस नहीं की जायेगी।
(v) परन्तु यदि किसी आवेदक द्वारा अनु. जाति / अनु. जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी से अनारक्षित का संशोधन किया जाता है, तो उसे अनारक्षित के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क राशि में पूर्व में जमा की गई राशि का समायोजन कर शेष राशि का भुगतान करना होगा।
(vi) संशोधन प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदक को Vital Field अर्थात् नाम, पिता/माता/पति के नाम एवं जन्मतिथिमें किसी भी प्रकार का संशोधन नही किया जा सकेगा, प्रविष्टियों जैसे फोटो व हस्ताक्षर में संशोधन की सुविधा उपलब्ध होगी। अन्य
(vii) संशोधन के लिए निर्धारित अवधि में स्वयं आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन-पत्र क्रमांक, ट्रांजेक्शन आई.डी. नंबर व जन्मतिथि का उपयोग कर अपने ऑनलाईन
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 59
आवेदन-पत्र में आवश्यक संशोधन किया जा सकेगा तथा ऐसे किसी भी संशोधन के लिए आवेदक की स्वयं की जिम्मेदारी होगी।
(viii) ऑनलाईन आवेदन पत्र क्रमांक, ट्रांजेक्शन आई.डी. नंबर, मण्डलआवेदन-पत्र क्रमांक, मोबाईल नंबर एवं ई-मेल आई.डी. में संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
(ix) संशोधन के लिए निर्धारित समयावधि के पश्चात् किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा । अभ्यर्थी के किसी भी प्रकार के आवेदन पर मण्डल द्वारा विचार नही किया जायेगा तथा अभ्यर्थी के पत्र को नस्तीबद्ध करते हुये मण्डल द्वारा प्रतिउत्तर नहीं दिया जायेगा ।
3.25 एक से अधिक ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने संबंधी निर्देश :
(i) ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की निर्धारित अवधि में किसी कारणवश यदि आवेदक एक से अधिक अर्थात् डुप्लीकेट ऑनलाईन आवेदन पत्र भरता है, तो उसे पूर्व में भरे गए आवेदन-पत्र की जानकारी यथा आधार नम्बर नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम जन्मतिथि, लिंग इत्यादि में समानता के आधार पर कम्प्यूटर पर सचेत किया जायेगा कि उक्त जानकारी का पूर्व से ही ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरा गया है, क्या उसे निरस्त करना चाहते है ? यदि आवेदक द्वारा "हॉ" विकल्प का चयन किया जाता है तब ही उसके द्वारा नवीन आवेदन पत्र भरा जा सकेगा, अन्यथा पूर्व में भरा गया ऑनलाईन आवेदन पत्र ही मान्य होगा।
(ii) अभ्यर्थी द्वारा विकल्प "हॉ" का चयन कर नवीन आवेदन भरने की स्थिति में आवेदक के मोबाईल नंबर / ई-मेल आईडी पर एम. पी. ऑनलाईन द्वारा यथा सम्भव पूर्व में भरा गया आवेदन निरस्त होने की जानकारी भेजी जाएगी तथा नवीन आवेदन-पत्र की हार्डकॉपी में भी पूर्व में भरा गया आवेदन पत्र निरस्त होने की जानकारी दी जायेगी।
(ii) ऐसी स्थिति में पूर्व में भरे गए आवेदन का भुगतान किया गया शुल्क राजसात किया जावेगा तथा इसके स्थान पर भरे गए नवीन आवेदन पत्र के लिए पुन: शुल्क का भुगतान करना होगा।
(iv) आवेदक द्वारा छद्म रूप से एक से अधिक आवेदन किये जाने पर अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता निरस्त की जावेगी ।
ऑनलाईन आवेदन पत्र का निरस्तीकरण :
(i) एम.पी. ऑनलाईन से डेटा प्राप्त होने के उपरान्त नियम पुस्तिका में उपलब्ध करवाये गये फोटो एवं हस्ताक्षर संबंधी स्पेशिफिकेशन के आधार पर फोटो, हस्ताक्षर एवं हस्तलिपि का परीक्षण मण्डल स्तर पर भी सुनिश्चित किया जायेगा। इसके पूर्व एम.पी.ऑनलाईन द्वारा यह परीक्षण किया जाएगा ।
(ii) इनमें त्रुटि, अस्पष्टता, या डाटा की अनुपलब्धता होने की स्थिति में आवेदक का आवेदन पत्र निरस्त किया जायेगा।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 60
3.26
(iii) इस संबंध में मण्डल द्वारा कोई भी पत्राचार नही किया जायेगा तथा समस्त जवाबदारी आवेदक की स्वयं की होगी।
3.27 ऑनलाईन आवेदन पत्र के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी / समस्या के लिए M.P. OnLine के Helpdesk के दर्शाए गए दूरभाष क्रं. 0755- 6720200 पर सम्पर्क किया जाना होगा।
3.28 परीक्षा के प्रश्न पत्रों से संबंधित पाठ्यक्रम नियमपुस्तिका के पृथक अध्याय में दिया गया है।
3.29 म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय के पत्र क्रमांक एफ 3-17/2014/1/3 भोपाल, दिनांक 18 दिसम्बर 2014 के अनुसार आदेशित किया गया है कि मण्डलके माध्यम से चयन सूची जारी होने के दिनांक से अधिकतम 03 माह के भीतर चयनित उम्मीदवारों के नियुक्ति आदेश जारी करना सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में किसी भी प्रकरण में वैधता अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव मान्य नहीं होगा। यदि ऐसे प्रकरण परिलक्षित होते हैं तो इसके जिम्मेदार विभाग प्रमुख होंगे
3.30 बैगा, सहारिया एवं भारिया जनजातियों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया :
(i) मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 11.01.2010 में उल्लेखित प्रावधान अनुसार तथा परिपत्र क्रमांक 796/982/2012/आप्र/एक दिनांक 26.06.2012 के पालन स्वरूप मध्यप्रदेश के विशेष आदिम जनजाति समुदाय जैसे बैगा, सहारिया एवं भारिया जनजातियों के ऐसे अभ्यर्थी जो आवेदित पद हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता को पूर्ण करते हैं, वे अनुसूचित जनजाति संवर्ग में विज्ञापित पदों के विरूद्ध अपने आवेदन पत्र, आवेदन भरने की प्रस्तावित अन्तिम तिथि तक हार्ड कापी में समस्त आवश्यक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुये सीधे नियुक्ति संबंधी कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित करेगें। आवेदक द्वारा मण्डल को प्रेषित आवेदन पत्र अमान्य माना जायेगा ।
(ii) संबंधित विभाग द्वारा परीक्षा की तिथि के पूर्व बैगा, सहारिया एवं भारिया अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरान्त उनकी नियुक्ति संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी । इस कारण से विभाग के अनुसूचित जनजाति संवर्ग के पूर्व घोषित पदों की संख्या में यदि कोई परिवर्तन होता है तो संशोधित पदों की आरक्षण तालिका मण्डल को उपलब्ध कराई जायेगी।
(iii) मण्डलद्वारा अनुसूचित जनजाति संवर्ग के पूर्व घोषित पदों की संख्या में यदि कोई परिवर्तन होता है तो एक संक्षिप्त संशोधन विज्ञापन जारी किया जायेगा जो अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों के लिये बंधनकारी होगी ।
(iv) अनुसूचित जनजाति संवर्ग के रिक्त पदों के विरूद्ध बैगा, सहारिया एवं भारिया जनजाति समुदाय के अभ्यर्थियों की नियुक्ति उपरान्त, परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों को इस संवर्ग के शेष पदों हेतु परीक्षा में बैठने का विकल्प विद्यमान रहेगा।
(v) अनुसूचित जनजाति संवर्ग के पूर्व घोषित सभी पदों की पूर्ति यदि बैगा, सहारिया एवं भारिया जनजाति समुदाय के अभ्यर्थियों से ही हो जाती है तो ऐसी स्थिति में इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों को
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 61
अनारक्षित श्रेणी के पदों के लिये परीक्षा में सम्मिलित होने का विकल्प विद्यमान रहेगा।
(vi) तदुपरांत मण्डलद्वारा अन्य श्रेणियों के पदों तथा अनुसूचित जनजाति के संशोधित पदों के लिये परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित किया जायेगा । पुन: गणना / पुनर्मूल्यांकन
3.31
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र. द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किये जाने के पश्चात पुनःगणना/पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है । अभ्यर्थी के किसी भी प्रकार के आवेदन पर मण्डल द्वारा विचार नहीं किया जायेगा तथा अभ्यर्थी के पत्र को नस्तीबद्ध करते हुये मण्डल द्वारा प्रतिउत्तर नहीं दिया जायेगा ।
3.32 अभ्यर्थी द्वारा जानकारी / समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर 18002337899 पर सम्पर्क किया जा सकता है साथ ही परीक्षा सम्बन्धी कोई भी शिकायत मण्डल की E-mail ID “complain.peb@mp.gov.in" पर भेज सकते है ।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 62
खण्ड-स
आवेदन पत्र भरने की समयावधि
भरने की प्रारंभिक तिथि 3.34 स.क्रं. 1. 2 21-11-2022 आनलाईन परीक्षा का विवरण पाली प्रथम द्वितीय ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 05-12-2022 दिनांक 10-02-2023 से प्रारम्भ भरने के कुल दिवस 15 अवधि 03 घंटे करने की प्रारंभिक तिथि 21-11-2022 ऑनलाईन आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 10-12-2022 समय प्रातः 09:00 से 12:00 तक दोपहर 02:30 से 05:30 तक करने के कुल दिवस 20 अधिकतम अंक 200 200
परीक्षा में हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर/विकल्प दिये रहेंगे। परीक्षार्थी को सही उत्तर चुनकर उससे संबंधित गोले को कम्प्यूटर के माउस की सहायता से काला करना होगा।
3.35 (i) परीक्षा शुल्क :
स.क्र. 01. एक अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिये 500/प्रति प्रश्न पत्र प्रश्नपत्रों की संख्या अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये ( म.प्र. के मूल निवासियों के लिये) 250/- प्रति प्रश्न पत्र दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिये (म.प्र. के मूल निवासियों के लिये) 250/प्रति प्रश्न पत्र आवेदन पत्र जमा करने के लिये एम. पी ऑन लाईन का पोर्टल शुल्क कियोस्क के माध्यम से भरने पर 60/कियोस्क के माध्यम से न भरने पर 20/सीधी भर्ती बैकलॉग के अभ्यर्थियों के लिये निरंक
(ii)
संशोधन किये जाने पर देय शुल्क
स.क्र. प्रश्नपत्रों की संख्या एक आवेदन पत्र में प्रत्येकवार संशोधन किये जाने पर शुल्क 20/01. आवेदन पत्र में प्रत्येकवार संशोधन किये जाने पर पोर्टल शुल्क 40/
3.36 परीक्षा शहर :
आवेदको को आवेदन पत्र भरते समय चार परीक्षा शहरों का प्राथमिकता क्रम निर्धारित करना आवश्यक है । मण्डलद्वारा अभ्यर्थी के प्राथमिकता में अंकित किये गये शहरो में सीटो की उपलब्धता के आधार पर Random प्रकार से परीक्षा केन्द्र आवंटित किये जाने का प्रयास किया जावेगा । तथापि परीक्षा शहरो एवं परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता के अनुरूप अभ्यर्थियों को भी वांछित परीक्षा शहर के स्थान पर अन्य परीक्षा शहर आवंटित किया जा सकता है । मण्डलअपनी सुविधानुसार परीक्षा शहरो/केन्द्रो में परिवर्तन, कमी या वृद्धि कर सकता है। एवं उक्त संबंध में मण्डल का निर्णय एवं बाध्यकारी होगा । अत: परीक्षा केन्द्र परिवर्तन के संबंध में किसी प्रकार के आवेदन मान्य नहीं होगें । लिखित परीक्षा निम्नलिखित परीक्षा शहरो/केन्द्रो पर आयोजित की जावेगी ।
1. भोपाल 7. सागर 2. इन्दौर 8. सतना आनलाईन परीक्षा केन्द्र 3. जबलपुर 9. सीधी 4. ग्वालियर 5. उज्जैन 6. नीमच
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 63
3.33
3.37
खण्ड-द
ऑनलाईन परीक्षा प्रणाली के संबंध में निर्देश
परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित रिपोर्टिग समय पर अभ्यर्थी की उपस्थिति अनिवार्य है।
(ii) परीक्षा तिथि पर परीक्षा केन्द्र में अभ्यथी आधार इनेबल्ड बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा । अभ्यर्थी के बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं होने की स्थिति में उसे परीक्षा में बैठने की पात्रता नहीं होगी ।
(ii) बायोमेट्रिक के अतिरिक्त अभ्यर्थी को टी.ए.सी. के द्वितीय भाग की प्रविष्टियों को भरकर लाना अनिवार्य है।
(iv) मण्डल की वेबसाईट पर अभ्यर्थियों के लिये ऑनलाईन परीक्षा के मॉक टेस्ट की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी, जिसका उपयोग कर आवेदक परीक्षा पूर्व, परीक्षा प्रक्रिया का अभ्यास कर सकता है।
मण्डल कार्यालय में भी आवेदक के लिये ऑनलाईन परीक्षा प्रक्रिया के अभ्यास की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
अभ्यर्थी को परीक्षा के दौरान प्रत्येक प्रश्न के लिये उपलब्ध चार विकल्प में से एक विकल्प का चयन उत्तर अंकित करने के लिये अनिवार्य होगा। (vi)
(vii) मण्डल की वेबसाईट पर परीक्षा समाप्त होने के अगले दिवस प्रश्न पत्र एवं मॉडल उत्तर प्रदर्शित किये जायेगे जिसके आधार पर आवेदक प्रश्न एवं उनके उत्तर विकल्पों के संबंध में अपना अभ्यावेदन नियमानुसार निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकेगा।
(viii) अभ्यर्थियों से प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त अंतिम उत्तर कुंजी (आदर्श उत्तर) तैयार किये जायेगे। जिसके आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार कर घोषित किया जाएगा।
(ix) ऑनलाईन आवेदक उपयोगर्ता पहचान और पासवर्ड के द्वारा ही ऑनलाईन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते है । अत: आवेदक उपयोगकर्ता पहचान और पासवर्ड आवश्यकरूप से संभाल कर रखे जिसकी समस्त / जिम्मेदारी आवेदक की होगी ।
(x) परीक्षा का आयोजन एक से अधिक शिफ्ट में किये जाने की स्थिति में अभ्यर्थियों के स्कोर का Normalisation करने का प्रावधन मण्डल के पास सुरक्षित रहेगा ।
(xi ) नियम पुस्तिका में परीक्षा आयोजन का समय परिस्थितियों के अनुसार परिवर्तन / संशोधन किया जा सकता है ।
(xii) परीक्षा आयोजन की निर्धारित तिथि में परिस्थिति अनुसार परिवर्तन किया जा सकता है तथा परीक्षा का आयोजन निर्धातर तिथि के पूर्व या पश्चात भी किया जा सकेगा ।
(xiii) अभ्यर्थी को केवल मूल फोटो युक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर ही परीक्षा में बैठने की पात्रता होगी । ई-आधार कार्ड का प्रिन्ट आउट यु. आई.डी.ए.आई. (UIDAI) के द्वारा सत्यापित (Verify) होने पर ही ई आधार मान्य होगा ।
(xii) परीक्षा में निर्धारित रिपोटिंग समय के पश्चात आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी ।
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
(i)
(v)
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 64
अध्याय 04
पाठ्यक्रम
( परीक्षा में केवल एक प्रश्न पत्र रहेगा )
सामान्य प्रशासन विभाग, भोपाल मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल के संशोधित परिपत्र क्रमांक 74 दिनांक 16 फरवरी 2015 के अनुसार
प्रश्नपत्र का सं. क्र. 1 2 3 4 5 6 7 8 सक्र. 01 02 03 04 05 06 07 08 सामान्य ज्ञान सामान्य हिन्दी सामान्य अंग्रेजी सामान्य गणित सामान्य तार्किक योग्यता सामान्य विज्ञान सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान संबंधित विषय (पदों की अर्हता अनुसार ) कुल अंक प्रश्न पत्र की कुल संख्या 01 संबधित विषय हेतु पोस्ट कोड 01, 06, 08, 10, 12, 14, 16, 21, 26, 30,31,32,33,34,35,36,37,38, 39,40 41,42,43,44 02, 03, 04, 05, 07, 09,11, 13, 15, 45 17 विषय 18 19 20 22 23, 24, 25, 26, 27 पाठ्यक्रम अंक 100 प्रश्न पत्र का विवरण भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित, जीव विज्ञान भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित, जीव विज्ञान, एवं स्वच्छता निरीक्षक में डिप्लोमा से संबंधित प्रश्न 100 200 रसायन शास्त्र, गणित शास्त्र, प्राणी शास्त्र पर्यावरण विज्ञान, वनस्पति शास्त्र 200 अंक भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान फार्मेसी, माईक्रो बॉयोलाजी भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, फार्मेसी, जीव विज्ञान भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, माइक्रो बॉयोलॉजी कम्प्यूटर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं सूचना प्रश्न पत्र का स्तर स्नातक स्तर
09
प्राणी शास्त्र, वनस्पति शास्त्र एवं मत्स्य विज्ञान
28, 29
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
प्रौद्योगिकी
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
विवरण :
Page 65
प्रारूप-1
M.P. Employee Selection Board, Bhopal म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल
Predefined Template
फोटो / Photo 4” x 5” सेमी फोटो यहाँ चिपकाये 4" x 5" cm photo paste here हस्ताक्षर / Signature Box - 2 निर्देश / Instruction) हस्ताक्षर / Signature) Box-1
निर्देश / Instruction (फोटो / Photo)
(i) अपना पूरा हस्ताक्षर बॉक्स-2 के अंदर करें, (ii) अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों eav Hok vashdsy / kaglrkki ek) ughaghasA (iii) अधिक हस्ताक्षर मान्य नहीं होंगे एक से
(i) Do your full signature within box-2, (ii)signature in capital letter or Short is not allowed (iii) more than 1 signature will be invalid
निचले हिस्से पर फोटो खिचवाने की दिनांक व आवेदक का नाम स्पष्ट होना चाहिएतथा यह आवेदन करने की तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए
Photograph of the candidate should bear his/ her name and the date on the front of the lower part of photographandit should not old more than 3 months from application date
स्व-घोषणा / Self-declaration:
फोटोग्राफके तिथि से
मैं घोषणा करता हूँ कि मेरे द्वाराआवेदन में दी गई समस्त जानकारी पूर्णतः सत्य है | यदि मेरे द्वारा दी गई जानकारी किसी भी स्तर परझूठीया पात्रता मापदंडकी आवश्यकताओं अनुसारसंतोषजनकनहींपाई जाती है तो मेरी उम्मीदवारीरद्दकी जा सकती हैं।
अथवा / Or
I hereby declare that all statements made in this application are true to the best of my knowledge and belief. If any information being found false at any stage or not satisfying the eligibility criteria
स्व-घोषणा / Self-declaration
( ऊपर दिए गए घोषणा कोबॉक्स-3 के अंदरअपने लेखन में कॉपी करें / Copy in your running hand writingin box-3, the declaration given above)
Box-3
भुगतान प्राप्त करने के लिये स्वयं के बैंक खाते का विवरण
1. 2. 3. 4. 5. 6. 7. 8. 9. 10. 11. 12. 13. 14. 15. पत्र व्यवहार का पता 16. ई-मेल 17. फोन न. संलग्न :परीक्षा का नाम परीक्षा की तिथि/ पॉली/समय परीक्षा केन्द्र का नाम परीक्षार्थी का नाम (हिन्दी में) : ( जैसा बैंक खाते में है ) परीक्षार्थी का नाम ( अंग्रेजी में) : परीक्षार्थी का रोल न. बैंक का नाम बैंक शाखा का नाम बैंक का IFS Code बैंक खाता क्रमांक परीक्षार्थी गृह जिला गृह जिले से परीक्षा केन्द्र की दूरी : यात्रा का प्रकार यात्रा व्यय की राशि 1. बैंक पास बुक की स्वप्रमाणित छायाप्रति (प्रथम पृष्ठ) |
2. यात्रा के दौरान उपयोग किये गए टिकिट (मूल प्रति) । जाति / दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छायाप्रति । 3.
4. टीएसी के प्रथम भाग की स्वप्रमाणित छायाप्रति ।
दिनांक..
हस्ताक्षर
निवास का पूर्ण पता
प्रति,
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 67
प्रारूप-2
प्रारूप - 3
मध्यप्रदेश के आदिम जनजाति समुदाय जैसे:- बैगा, सहारिया एवं भारिया जनजाति के
अभ्यर्थियों हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप परीक्षा का नाम:- समूह - 2 उप समूह 3 स्वच्छता निरिक्षक, केमेस्ट एवं समकक्ष पदो की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2022 आवेदक का नाम 1पिता का नाम माता का नाम लिंग (पुरुष/महिला):जन्मतिथि 2. 3. 4. 5. 6. 7. 8. 9. 10. 11 12. 13. स.क्र. 1. 2. 3. 4. 5. 6. आदिम जनजाति का नाम वर्ग (दिव्यांग/भूतपूर्व सैनिक) शैक्षणिक योग्यता का विवरण कार्यअनुभव का विवरण विशेष / अन्य विवरण रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन नम्बर:आवेदन प्रस्तुत करने वाले विभाग का नाम :पदों के लिये विभागों के चयन का विकल्प ( नियम पुस्तिका के अध्याय - 02 अनुसार ) : - विभाग का नाम पदनाम आवेदक नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटाग्राफ संलग्न करे का
7.
* पृथक-पृथक विभागों के पदों के लिए पृथक-पृथक संबंधित विभाग को आवेदन किया जाना होगा ।
आवेदक के पूर्ण हस्ताक्षर
दिनांक
निवास का पता
मोबाईल / दूरभाष नं.
कर्मचारी चयन मण्डल, भोपाल, म.प्र.
समुह-2 उप समूह - 3 भर्ती परीक्षा- 2022
Page 68