24 November 2022

MP Patwari Vacancy Bharti 2022 - 2023, pdf notification in Hindi ; मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती 2022 - 2023 का ऑफिशियल पीडीएफ नोटिफिकेशन

Madhya Pradesh patwari Bharti 2022 official pdf notification, syllabus, Salary and Qualifications all details 
समूह - 2 उपसमूह - 4 सहा. संपरीक्षक, सहा. जन सम्पर्क अधि., सहा. नगर निवेशक, सहा. राजस्व अधि., सहा. अग्निशमन अधि एवं समकक्ष पदों की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती तथा भू-अभिलेख, राजस्व विभाग के अन्तर्गत पटवारी ( कार्यपालिक) पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा -2022 के संबंध में आवेदन पत्र भरने की तिथि 05/01/2023 से 19/01/2023 तक परीक्षा दिनॉक एवं दिन 15.03.2023 से प्रारम्भ परीक्षा शहर :- ऑनलाइन परीक्षा पद्धति समय सारणी परीक्षा की पाली अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय प्रातः 07:00 से प्रातः 08:00 बजे प्रथम तक द्वितीय दोपहर 12:30 से दोपहर 01:30 बजे तक आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि 05/01/2023 से 24/01/2023 तक महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय प्रातः 08:50 से प्रातः 09:00 बजे तक (10 मिनिट) दोपहर 02:20 से दोपहर 02:30 बजे तक (10 मिनिट) उत्तर अंकित का समय प्रातः 09:00 से दोपहर 12:00 बजे तक घंटे) दोपहर 02:30 से सायं 05:30 बजे तक ( 3 घंटे) - भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खण्डवा एवं सीधी, रीवा । आवेदन पत्र भरने की प्रकिया एवं महत्वपूर्ण निर्देश :- 1. परीक्षा की विस्तृत नियमपुस्तिका मण्डल की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध रहेगी, जिसमें उल्लेखित समस्त नियमों / जानकारी का अध्ययन करके ही आवेदन पत्र भरा जावे। 2. वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र भरा जा सकता है। 3. परीक्षा शुल्क अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए रू500/- रु 250/- (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए) ऑनलाइन आवेदन- कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एम.पी. ऑनलाइन का पोर्टल शुक्ल अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटिजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क रु 60/- रु 20/- कोई शुल्क नहीं सीधी भर्ती - बैकलॉग विशेष निर्देश : 1. अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है । 2. 3. 4. 5. 6. 7. 8. 9. मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, में से काई एक को चयनित कर सकता है। यू.आई.डी.ए.आई. (UIDAI) के द्वारा सत्यपित (Verify) होने पर ही ई आधार मान्य होगा । मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा । अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड / ई अनिवार्य है। आधार कार्ड की छायाप्रति / आधार नंबर / आधार VID की जानकारी लाना परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है। अतः जिन अभ्यर्थियों का आधार नंबर लॉक हैं वह परीक्षा दिनांक को परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति के पूर्व आधार अनलॉक करवाना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके पश्चात विलम्ब से आने पर अभ्यर्थियों की प्रवेश की पात्रता नहीं होगी। परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यथा मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल्स, घड़ी एवं नकल पर्चा आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है । ऑनलाइन आवेदन-पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाइन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं । अतः आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी। परीक्षा केंद्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु पीईबी की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र साथ लाना अनिवार्य है । रखे, आवेदन-पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण पी.ई.बी. द्वारा नही किया जाकर नियुक्ति प्रकिया के दौरान सम्बंधित विभाग द्वारा किया जाता है। अतः कंम्प्यूटर आधारित (Online) परीक्षा में उम्मीदवारों की पात्रता (Eligibility) पूर्णतः प्रावधिक (Provisional) होगी । 10. उपरोक्त सभी पदों के लिये अभ्यर्थी का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा । 11. विभाग के पद कार्यपालिक होने की स्थिति में भर्ती हेतु आदिम जनजाति ( बैगा, सहारिया / सहरिया एवं भारिया) के अभ्यर्थियों को परीक्षा से छूट का प्रावधान नहीं होगा। वे अभ्यर्थी अनूसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन करें। विशेष नोट- मण्डल अपनी सुविधानुसार परीक्षा तिथि / परीक्षा पाली / शहरों / केन्द्रों एवं अन्य विन्दुओं में परिवर्तन कर सकता है विज्ञापन क्र. 32 / 2022 'चयन भवन' मेन रोड नं. मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल Madhya Pradesh Employees Selection Board(MPESB) संचालक 1, चिनार पार्क (ईस्ट) भोपाल 462011 FAX: +91-0755-2550498, website : www.peb.mp.gov.in

मध्यप्रदेश शासन ने पटवारी भर्ती 2022 23 ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है आप ऑफिशियल notification pdf  यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं
Patwari Bharti Pariksha ka official notification नीचे दी हुई लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं इस बार पटवारी भर्ती परीक्षा में अन्य पदों की परीक्षा को भी शामिल किया गया है जैसे कि कुछ पद नगर निगम के पद हैं उन पदों को भी सम्मिलित किया गया है जैसे कि सहायक जनसंपर्क अधिकारी फायर ब्रिगेड कर्मचारी अतिक्रमण सुरक्षा अधिकारी कंप्यूटर ऑपरेटर तथा अन्य पदों की भर्ती परीक्षा को भी इस बार शामिल किया गया है।

MP Patwari Bharti 2022 - Salary and Qualifications 

वेतनमान :- 

पटवारी पद हेतु वेतनमान रुपये 5200-20200+2100 ग्रेड पे है ।

अर्हताएँ:- MP patwari vacancy 2022 qualification

पटवारी चयन प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने के लिये वही उम्मीदवार पात्र होगा जिसके
पास निम्नलिखित न्यूनतम अर्हताऐं है -:
1. "किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि | "
2. पटवारी चयन परीक्षा हेतु CPCT स्कोर कार्ड हिंदी टाइपिंग एवं कंप्यूटर दक्षता सहित
उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथापि CPCT परीक्षा उत्तीर्ण न होने पर चयनित अभ्यर्थियों को CPCT
परीक्षा नियुक्ति के पश्चात परिवीक्षाधीन अवधि 03 वर्ष के अन्दर उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा,
अन्यथा नियुक्ति निरस्त कर दी जावेगी ।
3. सीधी भर्ती के पद पर प्रथम तीन वर्ष के दौरान चयनित अभ्यर्थी का वेतन मध्य प्रदेश
शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के पत्र क्र. सी. 3-13/2019/3/एक भोपाल दिनांक 12
दिसंबर 2019 अनुसार देय होगा ।

वेतनमान :-  पटवारी पद हेतु वेतनमान रुपये 5200-20200+2100 ग्रेड पे है । अर्हताएँ:- पटवारी चयन प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने के लिये वही उम्मीदवार पात्र होगा जिसके पास निम्नलिखित न्यूनतम अर्हताऐं है -: 1. "किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि | " 2. पटवारी चयन परीक्षा हेतु CPCT स्कोर कार्ड हिंदी टाइपिंग एवं कंप्यूटर दक्षता सहित उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथापि CPCT परीक्षा उत्तीर्ण न होने पर चयनित अभ्यर्थियों को CPCT परीक्षा नियुक्ति के पश्चात परिवीक्षाधीन अवधि 03 वर्ष के अन्दर उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा, अन्यथा नियुक्ति निरस्त कर दी जावेगी । 3. सीधी भर्ती के पद पर प्रथम तीन वर्ष के दौरान चयनित अभ्यर्थी का वेतन मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के पत्र क्र. सी. 3-13/2019/3/एक भोपाल दिनांक 12 दिसंबर 2019 अनुसार देय होगा ।

MP patwari vacancy 2022 syllabus


Part - 1 [100 marks]
  • सामान्य विज्ञान,
  • सामान्य हिन्दी,
  • सामान्य अंग्रेजी,
  • सामान्यगणित,

Part - 2 [100 marks]

  • सामान्य ज्ञान एवं अभिरूचि,
  • सामान्य कम्प्युटर ज्ञान
  • सामान्य तार्किक योगयता
  • सामान्य प्रबंधन,

कुल अंक = 200

Exam City परीक्षा शहर for MP patwari vacancy 2022

आवेदको को आवेदन पत्र भरते समय चार परीक्षा शहरों का प्राथमिकता क्रम निर्धारित करना आवश्यक है । मण्डल द्वारा अभ्यर्थी के प्राथमिकता में अंकित किये गये शहरों में सीटो की उपलब्धता के आधार पर Random प्रकार से परीक्षा केन्द्र आवंटित किये जाने का प्रयास किया जावेगा । तथापि परीक्षा शहरो एवं परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता के अनुरूप अभ्यर्थियों को भी वांछित परीक्षा शहर के स्थान पर अन्य परीक्षा शहर आवंटित किया जा सकता है । मण्डल अपनी सुविधानुसार परीक्षा शहरो / केन्द्रो में परिवर्तन, कमी या वृद्धि कर सकता है। एवं उक्त संबंध में मण्डल का निर्णय एवं बाध्यकारी होगा । अतः परीक्षा केन्द्र परिवर्तन के संबंध में किसी प्रकार के आवेदन मान्य नहीं होगें । लिखित परीक्षा निम्नलिखित परीक्षा शहरो / केन्द्रो पर आयोजित की जावेगी ।

आनलाईन परीक्षा केन्द्र

1. भोपाल
2. इन्दौर
3. जबलपुर
4. ग्वालियर
5. उज्जैन
6. नीमच
7. रतलाम
8. मंदसौर
9. सागर
10. सतना
11. खंडवा
12. सीधी
13. रीवा

MP patwari vacancy 2022 Exam fee

MP Patwari Recruitment 2022, Application Fees. General: INR 500; SC/ST/OBC: INR 250 ; Exam Mode, Online ; Exam Duration, 120 minutes (2 Hours)
MP Patwari Recruitment 2022 -  Application Fees. General: INR 500; SC/ST/OBC: INR 250 ; Exam Mode, Online ; Exam Duration, 120 minutes (2 Hours)

MP patwari vacancy 2022 Important link and exam date

Exam Date : 15-03-2023
Form Star date (05-01-2023) last date - 19-01-2023
Notification
Click Here
Official Website
Click Here

MP Vyapam Toll Free Contact Number And Email id

अभ्यर्थी द्वारा जानकारी / समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर 18002337899 पर सम्पर्क किया
जा सकता है साथ ही परीक्षा सम्बन्धी कोई भी शिकायत मण्डल की 
E-mail ID
"complain.peb@mp.gov.in" पर भेज सकते है ।