16 May 2022

MP sambal Yojana 2.0 - मध्य प्रदेश शासन की संबल योजना का पंजीयन अब लोक सेवा केंद्र और mponline के माध्यम से होगा


संबल एमपी सरकार की अनूठी योजना जन्म से पूरे जीवनकाल तक आर्थिक सहायता संबल 2.0 योजना

• प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है।


• योजना में श्रमिक को जन्म से पूरे जीवनकाल तक आर्थिक सहायता प्राप्त होती है।


• श्रमिकों के हित में इस योजना को पुनः शुरू किया है।


• संबल 2.0 योजना में प्रदेश के तेन्दूपत्ता संग्राहक श्रमिकों को भी असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में सम्मिलित किया जायेगा।


योजना में हितग्राही द्वारा एमपी ऑनलाइन अथवा लोकसेवा केन्द्रों से आवेदन करने और आवेदन की जानकारी श्रमिक के मोबाइल पर एस. एम. एस अथवा वॉट्सप पर देने का प्रावधान किया गया है।


● योजना में पहले से अपात्र श्रमिक भी आवेदन कर सकते हैं।


योजना का लाभ लेने sambal.mp.gov.in पर कराएं पंजीयन