भोपाल। मप्र बोर्ड के सरकारी व निजी स्कूलों के पांचवीं व आठवीं कक्षा के करीब 16 लाख विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। मप्र स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने राज्य शिक्षा केंद्र के सभाकक्ष में सिंगल क्लिक के माध्यम से दोपहर तीन बजे परिणाम घोषित किया। 12 साल बाद इस बार बोर्ड की तर्ज पर वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इस साल पांचवीं में 8.26 लाख और आठवीं की परीक्षा में लगभग 7.56 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इसमें से 5वीं में 90 फीसद और 8वीं में 82.35 फीसद बच्चे पास हुए हैं। इसमें भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 5वीं में 90.71 फीसद छात्राओं व 89.28 फीसद छात्रों ने सफलता पाई है। वहीं आठवीं में 84.33 फीसद लड़कियां और 80.25 फीसद लड़के सफल हुए हैं। इस बार ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है
इस अवसर पर इस अवसर पर प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने कहा कि पांचवी और आठवीं के परिणाम में ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। शहरी क्षेत्रों के रिजल्ट की समीक्षा करेंगे। इसमें भी बेटियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है
ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का रिजल्ट रहा बेहतर
इस बार ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों ने शहरी विद्यालयों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 5वीं में 90.2 फीसद व 8वीं में 82.45 फीसद बच्चे पास हुए। वहीं शहरी क्षेत्रों का 5वीं में 87.80 फीसद व 8वीं में 81.62 फीसद रिजल्ट रहा।
जुलाई में होगी अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षा
राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने कहा कि पांचवीं व आठवीं के प्रत्येक बच्चों को प्रत्येक विषय में 33 फीसद अंक लाना अनिवार्य किया गया है। फेल विद्यार्थियों के लिए दो माह बाद जुलाई में परीक्षा ली जाएगी। फेल विद्यार्थियों को दो माह तक तैयारी कराई जाएगी। इसके बाद परीक्षा ली जाएगी।
आनलाइन ऐसे देखें परीक्षा परिणाम
बच्चे अपना परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र पोर्टल की पब्लिक लिंक https://www.rskmp.in/BoardExam/Result/StudentResult.aspx पर अपना समग्र आईडी डालकर देख सकते हैं। साथ ही शिक्षकगण अपनी कक्षा का विद्यार्थीवार एवं प्रभारी शिक्षक/हेडमास्टर अपने स्कूलों का विद्यार्थीवार और कक्षावार परिणाम भी राज्य शिक्षा केंद्र के पोर्टल www.rskmp.in पर अपने लाग-इन आइडी के माध्यम से देख सकते हैं