30 April 2022

shivraj mama - शिकायत मिल गई तो मामा आज कल जरा खतरनाक मूड में हैं।

भोपाल के लाल परेड में 108 संजीवनी एंबुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया। सीएम शिवराज ने मंच से पूछा, इन सेवाओं का संचालन कौन से करेगा। स्वास्थ्य विभाग के एससीएस मोहम्मद सुलेमान का नाम पुकारा और कहा कि ज बुलाओ सामने। छिपने वाले सामने आ... हर सप्ताह एंबुलेंस को खड़ी करके रखे हैं। आप यह सुनिश्चत कर लेना। पिछले वाले को हम भुगत चुके हैं।

स्ट्राइक खत्म कराना हमारा काम नहीं है। एक दिन भी इसका चक्काजाम नहीं होना चाहिए। जरा माइक पर बोले दो... शिकायत का मौका नहीं मिलेगा, यदि शिकायत मिल गई तो मामा आज कल जरा खतरनाक मूड में हैं। आप सुचारु संचालन करें और कर्मचारी का ध्यान रखें। यह लोगों की जिंदगी बचाने का मिशन है। उन्होंने कहा कि यह मात्र एंबुलेंस के लोकार्पण का कार्यक्रम नहीं है, यह बीमार बहन और भाइयों की जिंदगी बचाने का महाअभियान है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा है कि संजीवनी 108 एंबुलेंस वास्तव में संजीवनी की तरह कार्य करती है। बीमार घायल " या दुर्घटनाग्रस्त को यदि समय पर अस्पताल पहुंचाकर इलाज मिल जाए, तो उसका जीवन बचाया जा सकता है। संजीवनी 108 एंबुलेंस लोगों का जीवन बचा कर अपने संजीवनी नाम को चरितार्थ कर रही हैं।