03 April 2022
Rewa News - रीवा: नौकरानी के साथ लगातार दुष्कर्म करने व गर्भवती होने के वाद फरार आरोपी
रीवा: नौकरानी के साथ लगातार दुष्कर्म करने व गर्भवती होने के वाद फरार आरोपी के डी सिंह निवासी वार्ड क्रमांक-8 क्योटी रोड मे 9000 वर्ग फिट मे वने डवल मंजिला आलीशान मकान व दुकान क़ीमत लगभग 5.50 करोड़ रू का प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला कर जमीदोज किया गया ।
दुष्कर्म के फरार आरोपी के घर मे रखे कीमती सामान व घर मे लगे कीमती सामानो को लगातार दुष्कर्म के आरोपी को मदद करने वाले सामग्री निकलवा कर वाहनो के माध्यम से चोरी छुपे ले जा रहे है ।
यह शिलशिला शुक्रवार रात से शुरू हुआ तो थमने का नाम नहीं ले रहा है।
यहा तक की कटर लगाकर माकान मे लगे छडो को भी कटर के माध्यम से काट काट कर ले जा रहे हैं।