03 April 2022
Rewa News - दुष्कर्म के साथ साथ आदतन अपराधी/ भू- माफिया/शराव माफिया/ड्रग माफिया/सायवर अपराधी/असमाजिक तत्व/कानून व्यवस्था को विगाडने वालो पर प्रशासन द्वारा लगातार परिसम्पत्ति नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है ।
थाना सिरमौर के अन्तर्गत अपराधियों की एक लंबी लिस्ट है।
माफियाओ के द्वारा नगर परिषद सिरमौर के मेन वाजार मे शासकीय जमीन पर अवैध कव्जा कर अतिक्रमण किया गया है।
वही विना मंजूरी के अवैध मकान व दुकानों को वना लिया गया है।
करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर माकान व दुकान वना कर व्यवसायिक उपयोग में लेकर लाखो रूपये महीना कमा रहे हैं ।
नगर परिषद सिरमौर मे अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण करने वालो का गिरोह सक्रिय है । जिनके ऊपर कार्यवाही प्रस्तावित है। पर इन सभी अपराधियों का कारोवार राजनैतिक हस्ताक्षेप के कारण आज भी वकायदा फल फूल रहा है।