19 April 2022

Rewa News - मध्यप्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल रीवा में मिल रहा है। दूसरे नम्बर पर अनूपपर और तीसरे नम्बर पर शहडोल है।


 रीवा संभाग की बात करें तो सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल सिंगरौली जिले

में मिलता है। इसकी वजह यह है कि जयंत में पेट्रोल-डीजल का डिपो होने

से परिवहन खर्च कम आता है। सतना में पेट्रोल 120.44 रुपये, सीधी में

में

119.79 रुपये और सिंगरौली में 118.18 रुपये रहा। वहीं डीजल की बात करें

तो सतना में 102.71 रुपये, सीधी में 102.71 रुपये और सिंगरौली में 101.23

रुपये प्रतिलीटर रहा। इस तरह रीवा से सिंगरौली में पेट्रोल प्रति लीटर 2.51

रुपये और डीजल 2.29 रुपये सस्ता है। जबकि सीधी में पेट्रोल में 90 पैसे

और डीजल में 81 पैसे का अंतर है।

.

परिवहन खर्च से आता है अंतर डिपो से पेट्रोल पम्प तक की दूरी के हिसाब

से परिवहन खर्च भी बढ़ जाता है। इसी परिवहन खर्च की वजह से प्रत्येक

पेट्रोल पम्प में कुछ न कुछ रेट में अंतर रहता है। रीवा में पेट्रोल जबलपुर स्थित

डिपो से आता है। जबकि सिंगरौली और सीधी में जयंत डिपो से सप्ताई होने की

वजह से दूरी कम रहती है। जिसकी वजह से परिवहन खर्च कम आता है।