श्री युत श्रीनिवास तिवारी स्मृति आयोजन -
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
दिनांक- 16 अप्रैल 2022 शनिवार
समय- सायं 7 बजे से
स्थान- विद्यालय प्रांगण तिवनी (मनगवां), रीवा
अयोजक- बघेलखण्ड सांस्कृतिक महोत्सव समिति, रीवा
श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मे जुटेगें देश भर के चर्चित रचनाकार।
विराट वसुंधरा
रीवा । बघेलखंड सांस्कृतिक महोत्सव समिति रीवा द्वारा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी की स्मृति में 16 अप्रेल 22 को सायंकाल आठ बजे से तिउनी विद्यालय प्रांगण में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस कवि सम्मेलन के साथ लोकोत्सव, सम्मान समारोह आदि के कार्यक्रम सम्पन्न होगें। इस पूरे आयोजन की संरक्षिका श्रीमती कविता पाण्डेय होगीं।
बघेलखण्ड सांस्कृतिक महोत्सव समिति के अध्यक्ष जगजीवनलाल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन आज से सैतिस वर्ष पूर्व शुरू हुआ था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी, पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय भठिंडा पंजाब सामिल होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोचक डॉ.चन्द्रिका प्रसाद चन्द्र करेगें। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री राजेन्द्र शर्मा होगें। कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्रमुख वक्तव्य वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल देगें। इसी अवसर पर कार्यक्रम में लगातार सहयोग देने बाले साहित्यकारों में पद्मश्री बाबूलाल दाहिया, श्री गिरिजा शंकर गिरीश, श्री शिवशंकर त्रिपाठी शिवाला, श्री रामनरेश तिवारी निष्ठुर एवं डा.शिवशंकर मिश्र सीधी को सम्मानित किया जायेगा साथ ही श्रीयुत के विशेष सहयोगी सरदार प्रहलाद सिंह एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील तिवारी को भी सम्मान दिया जायेगा। शुरुआत में राजकुमार तिवारी एवं उनके सहयोगियों द्वारा लोकोत्सव की विशेष प्रस्तुती भी दी जायेगी।
श्री तिवारी ने बताया कवि सम्मेलन हेतु जिन कवियो की स्वीकृत प्राप्त हो चुकी है उसमें सर्वश्री मंजर भोपाली भोपाल, कमलेश शर्मा इटावा, अखिलेश द्विवेदी प्रयागराज, राधाकान्त पाण्डेय दिल्ली, विकाश बौखल बाराबंकी, साक्षी तिवारी प्रतापगढ़, शिवपाल तिवारी शहडोल, डा.राजकरण शुक्ल राज सीधी के साथ ही रामलखन सिंह महगना, डा.आरती तिवारी, अमित शुक्ल आदि कवि भाग लेगें। आयोजन समिति की ओर से श्रीमती कविता पांडे, स्वागताध्यक्ष महेन्द्र तिवारी (नत्थू भइया), डॉ.मुकेश येंगल, हेमन्त त्रिपाठी, डॉ.राजेश मिश्रा, दीपक शर्मा, गजेन्द्र सिंह गज्जू, विकास तिवारी श्रवण कुमार तिवारी, हर्षवर्धन तिवारी आदि लोगों ने क्षेत्रीयजनों से कार्यक्रम में सामिल होने की अपील की है।