26 April 2022

News for Teachers - यदि आप आईटी योग्यताधारी शिक्षक हैं तो 30 अप्रैल तक अपना विमर्श पोर्टल पर पंजीयन करें.

Registration of IT Qualified Teachers on Vimarsh Portal - 


यदि आप आईटी योग्यताधारी शिक्षक (IT Qualified Teacher) 30 अप्रैल तक अपना विमर्श पोर्टल पर पंजीयन करें. 

विद्यालयों में आईसीटी के माध्यम से शिक्षण तथा आई.टी. शिक्षा के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक/आईटी सेल/LMS/198/2022/265 भोपाल दिनांक 22-04-2022 के अनुसार 

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विगत वर्षों में कोविड संक्रमण की कठिन परिस्थितियों के दौरान भी विद्यार्थियों की पठन-पाठन गतिविधियों को ICT के माध्यम से संचालित किया गया तथा ICT के विस्तार हेतु एवं ICT समर्थ शिक्षा के लाभ को दृष्टिगत रखते हुये आईटी के प्रयोग हेतु विभाग प्राथमिकता के आधार पर प्रयासरत है।

MP Education Gyan Deep पर ये भी देखिये -
विभाग अंतर्गत संचालित प्रदेश के समस्त हाई/ हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में डिजिटल लर्निंग को देने एवं सूचना एवं तकनीकी का प्रयोग करने हेतु Computer Lab, Smart Class, Smart TV, Multimedia Projector, Tablet Printer एवं अन्य उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी, साथ ही Digital सामग्री का उपयोग एवं शैक्षिक कार्यक्रम का प्रसारण कर विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रूचि को बढ़ाते हुये शिक्षा की निरन्तरता बनायी गयी। वर्तमान में विद्यालयों में उपलब्ध आई.सी.टी उपकरणों के बेहतर उपयोग के लिये प्रशिक्षण की अत्यन्त आवश्यकता है।

वर्तमान में विभाग द्वारा प्रशिक्षण देने की कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसके अंतर्गत आई.सी.टी. संसाधनों का समुचित उपयोग ई-लर्निंग (e-learning) हेतु नवीन पाठ्य सामग्री तैयार करने हेतु उपलब्ध सॉफ्टवेयर (Software) का उपयोग, पूर्व से उपलब्ध लर्निंग मटेरियल (learning material) का उपयोग मैप आई.टी (Map IT) द्वारा तैयार किया गया LMS (learning management system) के विभिन्न का उपयोग एवं विभाग द्वारा संचालित अन्य तकनीकी कार्यों में आने वाली कठिनाईयों के समाधान आदि का प्रशिक्षण दिया जाना है।

ये भी देखिये - 

प्रत्येक जिले से लगभग 10 से 12 मास्टर ट्रेनर (master trainer) तैयार किये जाएंगे, जो भविष्य में जिला / विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रशिक्षण देंगे। इस हेतु इनोवेटिव (Innovative) तथा उत्साही शिक्षक जो तकनीकी कार्य में दक्ष हो तथा नवीन टेक्नॉलाजी (new technology) को शिक्षा में उपयोग करने की शक्ति रखते हो इस प्रकार के शिक्षकों को आई.टी. विभाग द्वारा विशेष रूप से नवीन टेक्नोलॉजी/ सॉफ्टवेयर में प्रशिक्षित किया जायेगा। ऐसे शिक्षक स्वयं की सामान्य जानकारी विमर्श पोर्टल पर आईटी योग्यताधारी शिक्षकों की जानकारी आप्शन में दिनांक 30.04.22 तक दर्ज करना करें।

Vimarsh Portal पर पंजीयन - IT Qualified Teachers के लिए विमर्श पोर्टल पर पंजीयन के लिए लिंक नीचे दी जा रही है, रजिस्ट्रेशन के समय आपको यूनिक आई डी, नाम, पदनाम, जिला, वर्तमान कार्यरत संस्था का प्रकार, DISE Code (यदि शाला है तो), प्रथम नियुक्ति दिनांक, शैक्षणिक योग्यता, स्नातक विषय, आई.टी. से सम्बंधित योग्यता, आई. टी. फील्ड में कार्य अनुभव कुल वर्ष, कार्य स्थल, आई. टी. कार्य अनुभव क्षेत्र, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, किस तरह का कार्य कर सकते है, क्या वर्तमान में आई. टी. से सम्बंधित कोई कार्य कर रहे है आदि जानकारी देना है.