11 April 2022

MP CEDMAP - सेडमैप 50000 नई भर्ती करने की तैयारी में , जिसमें से 20,000 पद MP Nagar Nigam Bharti 2022 के शामिल

अब मध्य प्रदेश के सभी विभागों में सेडमैप के द्वारा 50000 भर्ती करने की योजना बना रही है mp सरकार


मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है सरकार अब 50 हजार और भर्ती सेडमैप के माध्यम से करने जा रही है सेडमैप अभी पिछली भर्ती का रिजल्ट जारी नहीं कर पाया है कई इंटरव्यू रोके गए हैं लेकिन सरकार का मानना है कि लोगों के मन में व्यापम के प्रति गुस्सा है और विश्वास उठ गया है इसलिए अब व्यापम को छोड़कर सैड मैप के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार 50000 पदों को भरने जा रही है।

सेडमैप के द्वारा भरे जाएंगे 50000 पद

आपको बता दें कि सरकार पूरी तैयारी कर चुकी है सन मैप के द्वारा 50000 पद भरने की संभावना यह बन रही है कि जो नगर निगम में 20000 पदों की भर्ती खाली है अब वह सेडमैप के द्वारा भरी जाएंगी 30,000 अन्य और पद भी हैं जिन्हें सेडमप के द्वारा ही भरा जाना है।

व्यापम का नाम खराब होने के कारण सरकार सेडमैप के द्वारा अब कुछ नई भर्ती करा कर एक नया प्रयोग करना चाह रही है।

लेकिन यहां आप सबको पता है कि सेट मैप का नाम भी अच्छा नहीं है क्योंकि सैड मैप हाल ही में जो एक परीक्षा आयोजित की गई थी जो पंचायती राज्य के लिए थे उसका रिजल्ट अभी तक नहीं दिया है।


50000 पदों के लिए सेडमैप के मुख्य योजना

सेडमैप का कहना है कि अब सेट मैप राज्य स्तरीय एक परीक्षा आयोजित करेगा 6 महीने तक के लिए स्कोर कार्ड जारी करेगा 6 महीने के भीतर मध्यप्रदेश में कई विभागों में जो भर्ती होगी उसी स्कोर कार्ड के आधार पर होगी।

सेडमैप का यह भी कहना है कि अब रिजल्ट में देरी नहीं की जाएगी रिजल्ट तुरंत ही जारी कर दिया जाएगा परीक्षा single-stage की होगी।

यह खबर आपको कैसी लगी  व्हाट्सएप कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं 


सूचना - हाल ही में पूरे मध्यप्रदेश में रोजगार मेला आयोजित किए गए थे बहुत से कैंडिडेट को ऑफर लेटर प्रदान किए गए थे कुछ कैंडिडेट की शिकायत है कि लेटर देने के बाद कोई बहाना लगाकर कंपनी ने उन्हें नियुक्त नहीं किया ऐसे कैंडिडेट कि मैं सहायता करना चाहता हूं कृपया आप e4you के व्हाट्सएप नंबर 8839577023 पर व्हाट्सएप करें मैं आपकी पूरी सहायता करूंगा।