17 April 2022

Collector Manoj Pushpa's big action for negligence in CM helpline - 6 पटवारियों को किया निलंबित

सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर मनोज पुष्प की बड़ी कार्यवाही

6 पटवारी को किया निलंबित

6 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर, रीवा संभाग आयुक्त को निलंबन के लिए भेजा प्रस्ताव

सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर मनोज पुष्प का बड़ा एक्शन...

सीएम हेल्पलाइन में लंबित पड़ी शिकायतों के निराकरण में संतुष्टि पूर्वक कार्यवाही ना किए जाने के बाद रीवा कलेक्ट्रर द्वारा 40% से कम निराकरण करने वाले आधा दर्जन पटवारियों को निलंबित कर दिया है। 

निलंबित पटवारी (संदीप रावत हिनौती नईगढ़ी, गोपाल तिवारी तिवनी मनगवां, कमल पाठक डगडउआ नंबर 2 मऊगंज, नागेंद्र साहू चाक त्योथर, रामाश्रय कोल कल्याणपुर जवा, पवन सोनी बैजनाथ हुजूर)


वही सीएम हेल्पलाइन को लेकर शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के बावजूद विभागीय अधिकारियों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन न किए जाने पर निम्न विभागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर निलंबन के प्रस्ताव के लिए रीवा संभाग आयुक्त को पत्र भी भेजा गया हो।

सिद्धि मुनि दुबे,कनिष्ठ अभियंता,ऊर्जा विभाग

आर एल दीपांकर, प्रधानाध्यापक स्कूल शिक्षा विभाग

वंश लाखन सिंह, नयाब तहसीलदार, राजस्व विभाग

डॉ सरस सोंधिया, नोडल अधिकारी शहरी स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

श्री के.व्ही सिंह, सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग

नीलम उपाध्याय, खाद्य निरीक्षक, नईगढ़ी खाद्य विभाग