23 March 2022
Janpad Panchayat Mauganj : जनपद पंचायत मऊगंज के सभागार मे शिविर लगाकर दिव्यांगो का किया गया पंजीयन
दिव्यांगों ने शिविर को औपचारिक कहा और अव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त किया
मऊगंज- जनपद पंचायत मऊगंज के सभागार मे आज शिविर लगाकर दिव्यांगों का पंजीयन किया गया,जहां पर दूर दराज से पचासों की संख्या में दिव्यांगों ने शिविर मे पहुंचकर अपना पंजीयन कराया,इस दौरान दिव्यांग संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक व उपस्थित दिव्यांगों ने मऊगंज में प्रशासन के इंतजामो पर नाराजगी जताते हुए कहा की शिविर मे बिकलागो के लिए आवश्यक उपकरण देने को कहा गया था,पर किसी को उपकरण नही दिये गये सिर्फ औपचारिकता पूर्ण करने के लिए पंजीयन तक यह शिविर सीमित रहा।
जहां पर इस भीषण गर्मी में पानी पीने के लिये की व्यवस्था तक नही की गई थी दूर से विकलांग को बुलाकर परेशान किया गया।