17 March 2022

पेट्रोल पंप मालिक द्वारा यह सेवाएं निशुल्क ना देने पर शिकायत कर सकते हैं, होगा लाइसेंस निरस्त

आज हम आपको पेट्रोल पंप पर मिलने वाली निःशुल्क सुविधाओं के बारे में बताएंगे , हमें पेट्रोल तेल और डीजल के आंतरिक्त निम्न निःशुल्क सुविधाएं मिलना हमारा अधिकार है। ये शर्तें हैं जिन्हें लाइसेंस देने के दौरान लिखा जाता है और यह बताया जाता है कि अगर वे इन सुविधाओं का लाभ नागारको को नहीं उठाने देंगे तो उनका लाइसेंस रद्द कर दया जाएगा। 

पहली सेवा मुफ्त हवा

यह निःशुल्क होगा क्योंकि यह हमारा अधिकार है। इस कार्य के लिए यह एक व्यक्ति हमेशा तैनात रहता है।

दूसरा है स्वच्छ पेयजल

हम अगर घर के बाहर गए और पीने का पानी साथ लेकर नहीं गए तो इसे खरीदने की जरूरत नहीं पम्प पर इसे बिल्कुल मुफ्त में ले सकते हैं। पेट्रोल पंप के शर्तों में यह लिखा गया है कि यहाँ जो व्यक्ति है, उन्हें पानी पिलाया जाए।

तीसरा सौचालय की व्यवस्था

आपको सफर के दौरान शौचालय उपयोग करना है तो इसके लिए आप पेट्रोल पंप पर जाकर शौचालय की सेवा का लाभ से सकते हैं। अगर का मालिक आपको शौचालय उपयोग ना करने दें या फिर गंदा रहे तो आप इसके लिए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

चौथा फोन कॉल

सफर के दौरान अगर हमें किसी से इमरजेंसी बात करना हो और आपके पास मोबाइल ना हो तो आप एक बार यहां जाकर निःशुल्क कॉल कर सकते है। यह हमारा हक है।

पांचवी सुविधा प्राईमरी ट्रीटमेंट

अगर सफर के दौरान परेशानियां हुई और आपको कहीं चोट लगी तो आप पेट्रोल पंप पर जाकर भरतमपट्टी और दवाइयां करवा सकते है। यहाँ पर हमेशा फर्स्ट एड बॉक्स मौजूद रहता है और इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं लगेगा पेट्रोल पंप पर हमेशा प्राइमरी ट्रीटमेंट भौजूद मिलेगा।

छठी फायर सेफ्टी डिवाइस

अगर अगल-बगल या फिर पेट्रोल पंप पर कोई आग जैसी समस्या सामने आए तो इस पर नियंत्रण पाने के लिए उपकरण और रेत की होती है। जिससे आग पर काबू पाया जा सकता है। यहां पर सेफ्टी डिवाइस मौजूद रहते हैं और इसका उपयोग कहीं भी निःशुल्क किया जा सकता है।

सातवीं व्यवस्था

यदि किसी महिला के पास उसका दूधमुता बच्चा है और उसे फीडिंग कराना है तो पेट्रोल पंप पर यह सुविधा होनी चाहिए जहा पर कह अलग कमरे में अपने बच्चे को दूध सके अगर आपको पेट्रोल पंप के मालिक, अधिकारी में सारी सेवाएं नहीं दे रहे हैं तो आप इनके लिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं उस पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त हो सकता ध्यान रखें ये हमारा अधिकार है।