17 March 2022
मध्य प्रदेश संबल योजना में रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू होगा
अब मध्य प्रदेश में संभल योजना का क्रियान्वयन फिर से चालू किया जा रहा है, जिसे संभल टू पॉइंट जीरो नाम दिया जा रहा है।
जिन्होंने संभल 1.0 में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था अब वह 2.0 में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
जिनका नाम 1.0 से हटा दिया गया है वह भी 2.0 में अप्लाई कर सकते हैं।
संभल प्रक्रिया का क्रियान्वयन फिर से शुरू करने का मुख्य कारण 2023 में विधानसभा चुनाव को समझा जा रहा है।