18 March 2022
Aditya Water Park Rewa - आदित्य वाटर पार्क रीवा के बारे में कुछ सामान्य जानकारी
इस दौरान वाटर पार्क के संचालक व्यवसायी श्री शंकर कृषनानी ,वरिष्ठ नेता सरदार प्रहलाद सिंह, श्री कमलेश सचदेवा , श्री मनोहर मोटवानी, अन्य महत्पूर्ण व्यवसायीगण एवं क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे ।
Aditya Water Park Rewa
आदित्य वाटर पार्क रीवा शहर से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी बेला में स्थित है। गूगल मैप के अनुसार बेला के ग्राम रोहिया में स्थित आदित्य वाटर पार्क को 3.5 रेटिंग प्राप्त है।
आदित्य वाटर पार्क मे घूमने योग्य समय सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक का सही रहेगा।
आदित्य वाटर पार्क रीवा का मोबाइल कांटेक्ट नंबर - 9685425555
आदित्य वाटर पार्क की कोई ऑफिशियल वेबसाइट मौजूद नहीं है, आदित्य वाटर पार्कऑनलाइन बुकिंग की कोई सुविधा अभी तक नहीं प्रदान करता है
आदित्य वॉटर पार्क रीवा का टिकट प्राइसआप फोन लगाकर पता कर सकते हैं , क्योंकि ऑनलाइन टिकट प्राइस दिखाई नहीं दे रहा है , इनकी कोई ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है, और फेसबुक पेज में भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है ।