25 February 2022

Sehore MP : रुद्राक्ष महोत्सव 28 फरवरी से 6 मार्च , सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव में पंडित प्रदीप मिश्रा जी शिव महापुराण कथा का वाचन करेंगे

आइए जानते हैं कौन हैं पंडित प्रदीप मिश्रा जी (Pandit Pradeep Mishra ji)  

पंडित प्रदीप मिश्रा जी सुप्रसिद्ध कथा वाचक और आस्था चैनल में आरती भजन प्रस्तुतकर्ता हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा जी का जन्म म. प्र. के सीहोर जिले में ही हुआ है। पंडित प्रदीप मिश्रा जी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कथा वचन और भजन के लिए सुप्रसिद्ध है। पंडित प्रदीप मिश्रा जी का यूट्यूब चैनल भी है । 

सीहोर का रुद्राक्ष महोत्सव 28 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च 2022 तक चलेगा 

सीहोर के रुद्राक्ष महोत्सव में पंडित प्रदीप कुमार मिश्रा जी का कथा वाचन होगा।  यहां पर 1100000 अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण भी किया जाएगा रुद्राक्ष नेपाल से मंगाए गए हैं। 

सुप्रसिद्ध कथावाचक हुआ भजन गायक पंडित श्री मिश्रा जी


सीहोर रुद्राक्ष महोत्सव स्थल - विठलेश सेवा समिति जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया

शिरोडकर इस रुद्राक्ष महोत्सव में 11 पंडाल लगाए गए हैं, देशभर से श्रद्धालु यहां पर आएंगे उनके रुकने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है, यहां रहने खाने-पीने सभी वस्तु की व्यवस्था की गई है ।