रीवा ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला, जिला रीवा
जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर रोजगार प्रदान किये जाएंगे।
ऐसे बेरोजगार आवेदक https://forms.gle/vrjdMMaMF6neys857
गूगल फॉर्म्स में पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी योग्यता सहित 27.02.2022 तक आवेदन पत्र अपलोड कर सकते है। ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 28.02.2022 से प्रारम्भ होगा।
रीवा ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का विवरण :-
- 28.02.2022 जनपद पंचायत सिरमौर
- 02.03.2022 ईश्वरचंद विद्यासागर महाविद्यालय, जवा
- 03.03.2022 सामुदायिक भवन, पूर्वा, गंगेव
- 04.03.2022 हायर सेकेन्डरी स्कूल, खटखरी
- 07.03.2022 सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र, लोही
बेरोजगार आवेदक http://mprojgar.gov.in/JobSeekerRegistration से रोजगार पन्जियन करके https://forms.gle/vrjdMMaMF6neys857 गूगल फॉर्म्स में पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी अपलोड कर सकते है।