मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती सागर संभाग डिटेल जानकारी
- सागर
- छतरपुर
- टीकमगढ़
- निमाड़ी
- पन्ना
- दमोह
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं/मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं केपद हेतु विज्ञापनसागर संभाग में संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं में79 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, 143 आंगनवाड़ी सहायिकाओं एवं 04 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पूर्णतः अस्थाई एवं मानदेय आधारित पर्दो के लिये पात्र महिला अभ्यर्थियों से निम्नानुसार आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं :- |
सरकारी विज्ञापन डाउनलोड करें - Download Notification --- Download आंगनबाड़ी फार्म
|
उपरोक्त चार्ट अनुसार आंगनवाड़ी केन्द्रों की नामवार एवं नियम, निर्देश, शतें आवेदन का प्रारूप एवं अन्य अर्हतायें संबंधित जिला कार्यालय एवं संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। जिस ग्राम/वार्ड में रिक्त पद की पूर्ति हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है, आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम, शहरी क्षेत्र में उसी बार्ड की निवासी होना चाहिये, संबंधित महिला आवेदक अपने पूर्णतः भरे आवेदन पत्र मय आवश्यक सहपत्रों सहित संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यालयीन दिवस एवं समय में दिनांक 25.02.2022 तक जमा कर निर्धारित प्रारूप में प्राप्ति अभिस्वीकृत प्राप्त कर सकते हैं। |