Govt. Adarsh Residential Girls Institute For Sanskrit, Bhopal MP
- निःशुल्क संस्कृत शिक्षा।
- परिपूर्ण सुविधायुक्त आवासीय छात्रावास ।
- सुस्वादिष्ट भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था ।
- • स्मार्ट क्लासेस से शिक्षण।
- • उच्च प्रशिक्षित शिक्षक/एम.एड/बी.एड.।
- • परम्परागत संस्कृत शिक्षण के साथ एन.सी.ई.आर.टी. पैटर्न पर उच्च गुणवत्तायुक्त
- आधुनिक विषयों में शिक्षण ।
- • खेल/योग/एन.सी.सी./एन.एस.एस./स्काउट -गाईड की पाठ्येत्तर गतिविधियाँ/रॉयफल
- शूटिंग/संगीत/पेंटिंग/नाट्यशास्त्र/पाककला की सुविधा।
- सुसज्जित प्रयोग शाला एवं STEAM लेब ।
- आधुनिक परिपूर्ण लाईब्रेरी ।
- • विशेष प्रोजेक्ट/कार्यशालाओं के अन्तर्गत छात्राओं में साफ्ट स्किल डेवलपमेन्ट प्लान।
- • छात्राओं में अतनिहित क्षमता के विकास हेतु पृथक-पृथक कार्यक्रम।
आवेदन एम.पी.आनलाईन की वेबसाइट www.mponline.gov.in अथवा संस्थान वेबसाइट
https://www.mpssbhopal.orgपर कर सकते है।
परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट https://www.mpssbhopal.org अथवा www.mpsos.nic.in से
डाउनलोड कर सकेगें।
प्रवेश पत्र पर परीक्षा की समय सारणी आदि की जानकारी अंकित होगी।
इस संबंध में अन्य कोई जानकारी संस्थान के दूरभाष क्रमांक 0755-2576209, विद्यालय के दूरभाष
क्रमांक 0755-2554790 पर प्राप्त की जा सकती है।