24 January 2022

Neuralink Chip की मदद से इंसानों में दिमाग का आदान प्रदान किया जा सकेगा - जाने कैसे

 हाल ही में टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने न्यूरलिंक कंपनी के लिए भर्ती निकाली है जिसमें डॉक्टर और इंजीनियर की आवश्यकता है यह डॉक्टर और इंजीनियर एक ऐसी चिप का हुमन ट्रायल करेंगे जो मानव सभ्यता के लिए सबसे बड़ा आविष्कार साबित हो सकता है, एलेन की कंपनी ने हाल ही में दो वीडियो जारी किया है बंदर और सूअर जो भी चिप के द्वारा कंट्रोल किए जा रहे थे यदि इंसानों में टायर सफल रहा तो मान और इतिहास का यह सबसे बड़ा और खतरनाक खोज साबित होगी । 

पूरी दुनिया में कई तरह की बातें चल रही है यदि इस चिप का हुमन ट्रायल सफल रहा तो मानव सभ्यता के लिए खतरा भी पैदा हो सकता है लेकिन दूसरे पक्ष में देखा जाए तो कई बीमारी का इलाज भी संभव हो सकता है, हर वैज्ञानिक खोज मे कुछ अच्छाई और बुराई होती है । 

लेकिन जो भी हो ऐसी चीज बन जाने से मानव अपने विकास की चरम सीमा को पा लेगा क्योंकि मनुष्य की मेमोरी ज्ञान का आदान-प्रदान किया जा सकेगा वह एक कंप्यूटर मशीन की तरह काम करने लगेगा । 

आप इस चीज के बारे में क्या सोचते हैं कमेंट करके बताएं