Betul, Harda and Hoshangabad Anganwadi Recruitment ( Bharti ) 2022
कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल |
मानदेव आधारित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रण की सूचना म.प्र. शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के पत्र क्र./3440/1784/2019/50-2 (ए.एस.) भोपाल | दिनांक 21.03.2019 के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद के जिला-बैतूल, हरदा एवं होशंगाबाद में महिला एवं बाल विकास | विभाग के बाल विकास परियोजनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकताओं, सहायिकाओं एवं मिनी आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पूर्णतः अस्थाई (मानसेवी) एवं मानदेय आधारित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु पात्र महिलाओं के जिलेवार निम्नानुसार आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:- |
आंगनबाड़ी फॉर्म डाउनलोड करें - Join Job Alert WhatsApp Group
आंगनबाड़ी केन्द्रवार/ग्रामवार/बाई वार वास्तविक रिक्त पदों की जानकारी एवं नियन, निर्देश, शतें, आवेदन का प्रारूप, शैक्षणिक योग्यता एवं
अन्य अर्हताओं से संबंधित जानकारी के लिये संबंधित जिला कार्यालय एवं विकासखंड स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना
कायालय में संपर्क किया जा सकता है।
जिस वान वार्ड में रिक्त पद की पूर्ति हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है. आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम एवं शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड की |
निवासी होना चाहिये।
जिन आंगनबाड़ी केन्द्र के रिक्त पर्व की पूर्ति के लिये विज्ञप्ति जारी की जा रही है. उनके संबंध में यदि कलेक्टर अपर कलेक्टर संभाग
आयुगता:अपर आगुणत के न्यायालय अश्व माननीग उच्च न्यायालय में गदि कोह गद प्रचलित है अथवा भर्ती प्रक्रिया के दौरान कोई वाद निर्मित
होता है नो माननीय न्यायालय का निर्णय अतिम होगा अर्थात् चयन एवं नियुक्ति न्यायालय के निर्णय के अधीन रहेगी।
संबंधित महिला आवेदिका अपने पूर्णतः भरें आवेदन पत्र मय आवश्यक सहपत्रों सहित लंबामात जिले का बाल विकास परियोजना कायालय में |
चज्ञप्ति प्रकाशन दिनांक से दिनांक 25.01.2022 तक कार्यालयौन समय में निर्धारित प्रारूप में जमा कणकर प्राप्ति अभिस्वीकृति प्राप्त कर सकते |
हैं।
कायालय संभागीय संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास, नर्मदापुरम सभाग होशंगाबाद के पते पर प्रेषित आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जवेगा।