लाइन शिÏफ्टग के कारण 4 से 10 जनवरी तक केवल 8 घंटे होगी बिजली की सप्लाई
रीवा 03 जनवरी 2022. रेलवे ओवर ब्रिाज निर्माण के लिए बिजली के डी टाइप टावर को स्थानांतरित किया जाना है। इसके लिए 4 जनवरी से 10 जनवरी तक गोड़हर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। इस अवधि में प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक 132 केव्ही रीवा इंटरकनेक्टर एक एवं दो लाइन में शटडाउन रहेगा। जिसके कारण 132 केव्ही गोड़हर में 60 मेगावाट ही बिजली उपलब्ध रहेगी। कम आपूर्ति के कारण उच्च दाब उपभोक्ता मेसर्स जेपी रीवा लिमिटेड, रेलवे एवं व्हीटीएल रीवा के साथ-साथ 132 केव्ही गोड़हर से जुड़े हुए विद्युत उपकेन्द्र बनकुइयां, छिजवार, तिघरा, बहुरीबांध, हिनौता, गोदहा, चोरहटा औद्योगिक केन्द्र, डोमा, इटहा, करहिया एवं यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
इस संबंध में अधीक्षण यंत्री ऊर्जा विभाग ने बताया कि 132 केव्ही उपकेन्द्र गोड़हर से 135 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाती है। किन्तु 4 से 10 जनवरी के बीच इससे केवल 60 मेगावाट ही बिजली की आपूर्ति की जाएगी। जिसके लिए उपकेन्द्र से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों को तीन समूहों में बांटकर 8-8 घंटे बिजली प्रदाय की व्यवस्था की गई है।