17 October 2021

ROOF TOP SOLAR PRICE IN MP WITN GOVT SUBSIDY

घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के परिसर में सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना हेतु

अनुदान एवं प्रक्रिया

1. भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी

बिजली बनाने हेतु रूफटॉप सोलर योजना (Phase-II) चलाई जा रही है जिसके तहत पहले 3 किलोवॉट

तक 40 % की अनुदान राशि और उसके बाद 3 किलोवॉट से 10 किलोवॉट के लिए 20 % तक की अनुदान

राशि मंत्रालय द्वारा दी जा रही है। यह योजना म. प्र. पू. क्षे. वि. वि. कं. लिमि. द्वारा कम्पनी क्षेत्रांतर्गत

क्रियान्वित की जा रही है

2. इच्छुक घरेलू उपभोक्ता "स्मार्ट बिजली ऐप" के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते हुए सूचीबद्ध वेंडर्स से

रूफटॉप सोलर प्लांट लगवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें निर्धारित दर के अनुसार कुल कीमत में से मंत्रालय

द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि घटाकर शेष राशि का ही भुगतान वेंडर्स को करना होगा जिसकी प्रक्रिया

विद्युत वितरण कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर दी गई है । घरेलू उपभोक्ताओं को जानकारी दी जाती है कि

योजना के तहत लाभ पाने के लिए वे केवल विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा निर्धारित वेंडर से ही रूफटॉप

सोलर प्लांट लगवाए।

3. निर्धारित वेंडर्स द्वारा लगाए जाने वाले सोलर पैनल एवं अन्य उपकरण मंत्रालय के मानक एवं विनिर्देशों के

अनुसार होंगे तथा इसमें वेंडर्स द्वारा रूफटॉप सोलर प्लांट का 5 साल का रखरखाव भी शामिल है।

4. निर्धारित अनुदान राशि को घटाकर सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना हेतु निर्धारित कीमत का विवरण

निम्नानुसार है:-

बिना अनुदान

सरल

क्रं.

रूफटॉप सोलर

स्थापना क्षमता

(किलोवॉट)

1

प्रति किलोवॉट

(निर्धारित राशि रू. में)

कुल अनुदान

(राशि रू. में)

कुल कीमत

(राशि रू. में)

37000

अनुदान राशि घटाकर

सोलर संयंत्र की कीमत

(राशि रू. में)

22200

1

37000

14800

2

2

37000

74000

29600

44400

NIO

3

3

37000

111000

44400

66600

4

4

39800

159200

55720

103480

5

5

5

39800

199000

63680

135320

6

6

39800

238800

71640

167160

7

7

39800

278600

79600

199000

8

8

39800

318400

87560

230840

9

9

39800

358200

95520

262680

10

39800

398000

103480

294520

11

10

10 से 100

100 से 500

36700

103480

12

34900

103480

1.

5. सोलर रूफटॉप फेस-2 स्थापना कार्य हेतु घरेलू उपभोक्ताओं से आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज ऑन

लाइन अपलोड कराया जाना है:-

उपभोक्ता का आधार कार्ड।

2. उपभोक्ता का वर्तमान बिजली बिल जिस पर बकाया राशि नहीं हो।

3. उपभोक्ता की फोटो।

4. उपभोक्ता का मोबाइल नंबर ।

5. उपभोक्ता की ईमेल आईडी।