04 May 2021

Bangal - बंगाल में लग सकता है राष्ट्रपति शासन

2 मई को बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद, बंगाल में लगातार कानून की अवमानना की ख़बरे सामने आ रही है। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के तीसरे बार जीतने के बाद से सूबे में भय का माहौल है। टीएमसी (TMC) की जीत के बाद लगातार तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा कानून तोड़ने की खबरे बंगाल से कही आ रही है। ये चिंता का विषय बना हुआ है।
बीजेपी (BJP) ने इस सब आक्रोश जताया और बंगाल में बड़ा कदम उठाने को अग्रसर है। बंगाल में हो रही बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर पार्टी के तेवर सख्त है। पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इसके बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और ममता खेमे में खलबली मच गई है।
आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया ने बंगाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। साथ ही भाजपा नेता ने याचिका दायर करके सीबीआई जांच की भी मांग की है।