चिराहुला मंदिर के आसपास रहने वाले कई नवयुवक भक्तों ने बताया है कि अब से वह जिम ना जाकर सिर्फ चिराहुला नाथ और भोला नाथ मंदिर के आसपास की सफाई करेंगे साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि साफ-सफाई के सामान वह स्वयं ही खरीदेंगे और रोज सुबह शाम सफाई का काम करेंगे । सफाई के समान वहीं मंदिर में जमा करा देंगे।
कई भक्तों के इस निर्णय से मंदिर प्रशासन काफी खुश है और भक्त भी काफी खुश है उनका मानना है कि जिम में पैसे देकर पसीना बहाने से बेहतर है भगवान के मंदिर में सफाई का कार्य करके पसीना बहाया जाए।