रीवा जिले में कई ऐसे नवयुवक है जो रीवा से बाहर गुजरात महाराष्ट्र जैसे प्रदेश में फैक्ट्रियों में काम कर रहे थे कोरोना के चलते वापस अपने गृह जिले आ चुके हैं और अब वह दोबारा उन जगह पर लौट नहीं रहे हैं क्योंकि अब उन्होंने ठाना है रीवा में अपना बिजनेस चलाना है।
जहां तक मैंने देखा है तो कई ऐसे नवयुवक है जो रीवा में जूता चप्पल बनाने की मशीन लाकर अपना खुद का काम शुरू किया है कई ऐसे नवयुवक है जो होम क्लीनिंग के सामान रीवा में मैन्युफैक्चरर कर रहे हैं ।