Ladli bahana Yojana ka second round kab shuru hoga
बहुत सी ऐसी महिलाएं सेकंड राउंड के इंतजार में है कि लाडली बहना योजना का सेकंड राउंड कब शुरू होगा जबकि सरकार इस मामले में सुस्ती बनाए हुए दिख रही है सेकंड राउंड शायद ही शुरू होगा लाडली बहना योजना पूरी तरह से महिला वोट बैंक को आकर्षित करने की योजना है यह महिलाओं के लिए एक लॉलीपॉप के समान है। हालांकि शिवराज सरकार ने कई रैलियों में स्वयं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन बहनों का फॉर्म नहीं भरा गया है उन्हें एक मौका और दिया जाएगा लेकिन अभी ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है शिवराज सरकार इंतजार कर रही है कि जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आएगा हो सकता है उस समय एक बार फिर से लाडली बहनों का फॉर्म भरा जाए फिलहाल सरकार के पास कोई बजट नहीं है पैसा सरकार जो बांट रही है वह फिलहाल जनता की जेब से ही खींच रही है किसी न किसी माध्यम से जैसा कि आप देख रहे हैं डीजल पर कॉल टमाटर सब्जी आज कितने महंगे हो रहे हैं।
लाडली बहना योजना का उद्देश्य क्या है जाने
लाडली बहना योजना कब पूर्णरूपेण उद्देश्य महिला वोटरों को आकर्षित करना है शिवराज सरकार किसी भी हाल में सरकार को जाने नहीं देना चाहती है लेकिन मेरा मानना है कि जनता इतनी भोली भाली नहीं है किसी भी सरकार को इतने समय तक कायम नहीं रहना चाहिए नहीं तो लोकतंत्र व्यवस्था ही भंग होती दिखाई दे रही है ऐसे में सरकार तानाशाही हो जाएगी इस बार सरकार को बदलना अनिवार्य है जनता को ध्यान देना चाहिए कि इस तरह के प्रलोभन मात्र वोट खींचने का एक जरिया होता है।
लाडली बहना योजना से सरकार को क्या लाभ है
लाडली बहना योजना से सरकार को यह लाभ है कि सरकार अपना वोट बैंक बनाना चाह रही है सरकार यह जानती हैं कि अभी भी मध्यप्रदेश में महिलाएं कम शिक्षित है जो कि पैसे के लालच में अपने घर वालों के दबाव में ना आते हुए शिवराज मामा को वोट करें यह बीजेपी का मोटिव है कि किसी तरह महिलाओं का 50% वोट खींचा जाए लेकिन ऐसा होना मुश्किल दिखाई दे रहा है जैसा कि आप इस पोस्ट को पड़ेंगे तो एक बार विचार अवश्य करेंगे।
लाडली बहनों के प्रचार के लिए शिवराज सरकार ने एक व्यवस्था बनाई है जिसे नाम दिया गया है सीखो कमाओ योजना
जैसा कि आप सभी को मालूम है कि इस समय सीखो कमाओ योजना काफी चर्चा में है सीखो कमाओ योजना में जो लड़के और लड़कियां सेलेक्ट हो रहे हैं उनको सरकार लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार करने में गांव गांव पंचायत वार्ड शहर में लगा रही है।
सीखो कमाओ योजना में सरकार के पास केवल एक ही काम है अपने गुणगान कराना सरकार सीखो कमाओ योजना के माध्यम से ऐसे कार्यकर्ताओं को तैयार कर रही है जो कि 8000 प्रति माह लेकर सरकार का गुणगान करेंगे सरकार का जब गुणगान होगा तो सरकार आने की संभावना प्रबल हो जाएगी सरकार इसी मंशा को ध्यान में रखते हुए सीखो कमाओ योजना को लांच किया गया है।
सीखो कमाओ योजना क्या है विस्तार से
शिवराज सरकार को पता है कि आचार संहिता लगने के बाद खुलेआम पैसे नहीं बाटे जा सकते इसलिए शिवराज सरकार ने एक योजना बनाई है सीखो कमाओ योजना इस योजना के तहत सरकार अपने गुणगान को कराने के लिए ₹8000 प्रति व्यक्ति को देने के लिए तैयार है और उन व्यक्ति को सिर्फ एक ही काम सीखना है सरकार का गुणगान करना जो सरकार का गुणगान करेगा उसे 8000 प्रतिमाह दिया जाएगा और उस 8000 में से उसके क्षेत्र के आसपास सरकार का गुणगान करना अनिवार्य है।
सीखो कमाओ योजना का एक नाम और है मुख्यमंत्री सेवा मित्र इस नाम से 2 से 3000 लाडले भांजे और लाडली भांजी काम कर रहे हैं ।
नवंबर 2023 के चुनाव के लिए सरकार की तैयारी कैसी है
Sarkar नंबर 2023 के चुनाव के लिए अपनी तरफ से तैयारी पूर्ण कर ली है सरकार ने कई लोकलुभावन योजनाओं को लांच किया है भले ही वह पूर्णरूपेण जमीन में ना उतरी हो लेकिन उसका प्रचार प्रसार करने के लिए सीखो कमाओ योजना और ऐसे ही कई सेवा मित्र योजना चलाई जा चुकी है जिसके तहत सरकार का गांव गांव शहर शहर मोहल्ले मोहल्ले में प्रचार जारी है सरकार का एक ही मकसद है कि ऐसा कुछ किया जाए जिससे कि सत्ता में बने रहे जबकि जनता को यह समझना चाहिए कि हमें ऐसी सरकार चाहिए जो कि शिक्षा स्वास्थ्य ऐसी सेवाओं को फ्री करें ना कि फ्री में सो ₹200 हजार रुपए बांटे।