01 July 2023

कोई प्रोडक्ट नहीं बेचना, शुरू करे बिज़नेस 90,000 रूपये महीने की कमाई - Small Business Ideas

Small Business Ideas: कोई प्रोडक्ट नहीं बेचना, शुरू करे बिज़नेस 90,000 रूपये महीने की कमाई - e4you.in

आज के दौर में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आप नौकरी करके अपने घर के खर्चों को पूरा नहीं कर सकते हैं |  यही वजह है कि युवाओं का ध्यान नौकरी की जगह बिजनेस में बहुत ज्यादा है|  ऐसे में अगर आप भी ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसमे प्रतिस्पर्धा कम हो और मुनाफा ज्यादा हो तो हम आपके लिए एक ऐसा ही जबरदस्त बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं |  जिसकी शुरुआत कर आप महीने में ₹90000 तक कमा सकते हैं अगर आप भी उस बिजनेस आइडिया के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे  आर्टिकल पर बने रहे हैं आइए जानते हैं-

हमारा बिज़नेस आईडिया

जैसा कि आप जानते हैं कि बिजनेस जगत में अगर किसी कंपनी को कोई सेमिनार या मीटिंग आयोजित करनी होती है तो कॉन्फ्रेंस हॉल किराए पर लेती है क्योंकि अभी कहां कंपनियां अपने कंपनी के अंदर कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण नहीं करती है ऐसे में अगर आप भी ऐसे बिजनेस क्लास में है जिसमें कंपटीशन कम हो तो आप कॉन्फ्रेंस हॉल किराए पर देने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस की डिमांड आज के वक्त में मार्केट में सबसे अधिक है | इसके लिए आपको 1BHK जिसमें बड़ा हॉल हो उसे किराये पर ले सकते है।

बिजनेस को शुरू करने के लिए कौन-कौन से उपकरण की जरूरत पड़ेगी

●      टेबल और कुर्सियां,

●      पावर बैकअप, बड़ा टेलीविजन

●      प्रोजेक्टर, तेज इंटरनेट

●       वाई-फाई कनेक्शन,

●       वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए कैमरा,

●       कुर्सी पर माइक्रोफोन,

●       स्टेशनरी पेन्सिल,

●      कागज

●      स्टिकी नोट्स,

●       हाइलाइटर,

●       व्हाइटबोर्ड और मार्कर

●       आरओ पानी, रेफ्रिजरेटर

●      कॉफी मेकर मशीन आदि की

निवेश और मुनाफा कितना होगा

आपके मन मे सवाल आएगा की बिजनेस को शुरू करने के लिए हम को कितना निवेश करना पड़ेगा हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको ₹300000 तक का निवेश करना पड़ेगा  मुनाफे की बात है तो आज के समय अगर कोई भी व्यक्ति कॉन्फ्रेंस हॉल किराए पर लेता है तो उसे ₹800 से लेकर ₹2500 तक किराया देना होगा ऐसे में अगर आप  प्रत्येक दिन दो या तीन लोगों को कॉन्फ्रेंस हॉल किराए पर देते हैं  अच्छा खाता पैसा कमा सकते हैं और सबसे बड़ी बात है कि  कांफ्रेंस हॉल घंटे के मुताबिक किराए पर दिए जाते हैं |

Readmore