Ladali Bahna Yojna: आवेदन भरते ही बता रहा अपात्र! पात्र होने के लिए यह तरीका अपनाएं...
Posted by mamaji Naukri adda / Sun, 26 Mar 2023
लाडली बहना योजना की घोषणा के बाद अब 25 मार्च से इस के फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं। बता दे पहले दिन लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने के लिए प्रदेश भर में अच्छी खासी भीड़ केंद्रों में दिखी। रीवा में भी लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने भारी संख्या में बहने केंद्रों में पहुंची लेकिन आपको बता दें कि पहले दिन बहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा दरअसल हुआ यह है कि कई लोगों के आवेदन भरने पर उन्हें अपात्र बताया जा रहा था। पहले तो अपने आवेदन को अपात्र देख लाडली बहने मायूस हो गए लेकिन जब अधिकारी कर्मचारियों ने उक्त आशय की जानकारी उनको दी तो उनकी राहत मिली।जानकारी के मुताबिक यह है कि जिनके आधार कार्ड को समग्र आईडी से E-Kyc किया गया है, उनके फोन अपात्र बता रहे थे कई बार जब यह समस्या सामने आई तो अधिकारी कर्मचारियों ने उक्त संबंध में जानकारी ली, जानकारी में पता चला कि यह वॉइस ईकेवाईसी के बाद अभी उसको समग्र आईडी पर अप्रूवल नहीं मिला है जिसके कारण यह समस्या सामने आ रही थी हालांकि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह इसके लिए अप्रूवल करें और बताया जा रहा है कि अब लाडली बहना योजना के फॉर्म में इस प्रकार की समस्या जो लाडली बहनों को सामने आ रही थी वह अब नहीं आएगी.
आपको बता दें कि जिन बहनों के आवेदन पत्र आ रहे थे वह बिल्कुल परेशान ना हो क्योंकि वह योजना के लिए अपात्र नहीं है बल्कि कुछ प्रति के चलते उनके आवेदन अपात्र हो रहे थे जो दोबारा आवेदन करने पर पात्र होंगे इसलिए लाडली बहने इसके लिए बिल्कुल परेशान ना हो और मध्यप्रदेश शासन की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ लें। रीवा जिले में कलेक्टर आईएएस मनोज पुष्प द्वारा लाडली बहनों के आवेदन से लेकर योजना से जुड़ी हर प्रकार की समस्याओं के निदान के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं किसी प्रकार की समस्या होने पर लाडली बहने स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर उसका निदान करा सकते हैं।